Mobile की Call Details कैसे निकाले

कई बार हमारे साथ ऐसा होता हैं कि हम किसी कारण से अपने Mobile Phone में अपने दोस्तों, GF, BF या रिस्तेदारों की Call Details निकालना चाहते हैं जिससे आपको पता चल सके कि उन्होंने किस नंबर से कितने Minute बात की है।

इसलिए इस पेज पर हमने Mobile Number की Call Details निकालने की जानकारी विस्तार से दी है जिसको पढ़कर आप आसानी से किसी भी कंपनी की SIM की Call Details निकाल पाएंगे।

तो चलिए Call Detail कैसे निकालने की जानकारी को विस्तार से समझते है।

Note: इस पेज पर दी गयी जानकारी के द्वारा आप आसानी से समस्त Company की SIM की Call Details आसानी से निकाल सकते है।

Call Details कैसे निकाले

दोस्तों आज के समय में अधिकतर लोगों के पास smartphone होता हैं जिसमे Playstore में हजारो ऐसे Application मिल जायेगे जो दावा करते है कि उनके द्वारा आप किसी भी Mobile number की Call History निकाल पाएंगे, लेकिन उनमे से 95% फर्जी Application है जिनमे सिर्फ आपका समय और Data बर्बाद होगा। क्योकि किसी भी नंबर की Call details निकलना इतना आसान काम नहीं है।

इसलिए उनको Download करने से पहले आप इस पोस्ट को पढ़कर समस्त जानकारी समझे और देखे कि किस तरह अलग अलग Company की Sim की Call History आप निकाल सकते है।

समस्त SIM की Call History को निकलने के लिए आपको अलग अलग तरीको का उपयोग करना होगा और Call Details निकालने से पहले आपको उस नंबर पर भेजे गए otp की जरूरत पड़ेगी। तभी आप सही Call details को निकाल पाएंगे।

तो चलिए नीचे एक एक करके समस्त कंपनी की Sim कि Call details निकलना सीखते है।

1. Jio के Mobile number की Call Details कैसे निकाले

यदि आप Jio SIM की Call Details निकलना  चाहते है तो यह बहुत ही आसान है  इसके लिए आपको निम्न Steps Follow करने होते है।

Steps1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore खोलकर My Jio app को install करना है।

मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें

Steps2. My Jio app को Install करके आपको उसको खोलना है और Mobile Number के द्वारा आपको App में Login करना है जिसके लिए मोबाइल पर Click करे।

मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें

Steps3. Mobile पर Click करके Mobile number दर्ज करे और Generate otp पर Click करे।

मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें

Steps4. Generate Otp पर Click करने के बाद आपके मोबाइल में OTP आएगा और आप My Jio App में Login हो जायेगे।

App में Login होने के पश्चात आपको dashboard में Check Usage पर Click करे।

call detail kaise nikale

Steps5. अगले पेज आप Data Usage को देख पाएंगे जैसे नीचे के Screenshot में देख सकते है।

Mobile Number की Call Detail कैसे निकाले?

Steps6. अब आप Call tab में Click करके Jio Sim की Call Details देख पाएंगे।

मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें

इस तरह आप आसानी से किसी भी Jio Sim कि Call details आसानी से निकाल सकते है।

इसके बाद अब जो भी Call इस Number से होगी उसको आप कभी भी आसानी से देख पाएंगे।

चलिए अब Idea SIM कि Call details कैसे निकाले की जानकारी को पड़ते है।

जरूर पढ़िए :

2. Idea Sim की Call Details कैसे निकाले?

Idea Sim की Call details निकालने के लिए आपको Idea app को Download करके नीचे दिए गए Steps Follow करने है

Steps1. सबसे पहले आपको Mobile में Playstore खोलना है और फिर Idea App को Download करना है

Mobile Number की Call Detail कैसे निकाले?

Steps2. App को download करने के बाद आपको जिस Idea number की Call Details निकालनी है उसका उपयोग करके otp के द्वारा Login करना है

Mobile Number की Call Detail कैसे निकाले?

Steps3. Login करने के  बाद आपको Account Tab में Call History पर Click करना है

मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें

Steps4. जिसके बाद अगले पेज पर आप Idea Number की Call details देख पाएंगे

मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें

इस तरह आसानी से आप Idea sim की call details निकाल सकते है

चलिए अब अन्य sim की call History निकलना सीखते है

3. Application से किसी भी सिम की Call Details कैसे निकाले

Mubble Application के द्वारा आप कुछ मिनटों में ही किसी के Mobile की Call details निकाल सकते हो किसी दूसरे के Number की Call detail निकालने के लिए आपको अपनी Gmail ID उसके Mobile Number पर रजिस्टर करनी होगी जब आपकी Gmail ID पर call detail आने लगे तब आप उसके mobile से अपनी Gmail Id को Remove कर सकते हो।

आप जितने दिन की Call Details निकालना चाहते हैं उतने दिन सिलेक्ट करके आप उतने दिन की call details निकाल सकते हो इसके लिए आपको नीचे दिए हुए step को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी mobile की call details निकाल सकते हो।

Step1. आपको जिस number की Call Detail निकालनी हैं उस Mobile में Mubble application  download करना पढ़ेगा।

Step2. Mubble Application को download करने के लिए आपको Mobile के Google Paly Store में जाना पढ़ेगा।

Step3. Play store से आपको Mubble application को Install करके download करना पढ़ेगा

Step4. Application download होने के बाद इसे open कीजिए और language पर जाकर भाषा को चुनिए और Get Start पर Click कीजिए।

Step5. आप जिस number की call detail निकालना चाहते हो उस number को डालिए।

Step6. फिर Setting में जाकर mubble application को allow किजिए।

Step7. आप जिस नंबर की call detail निकालना चाहते हैं उस number का पूरा data show होने लगेगा।

Step8. bill option पर click करने के बाद आपको उस number की call log detail show होगी जिससे आप अपनी Email Id से PDF file download कर सकते हो और call details देख सकते हो।

4. Indian Info Application से Call History कैसे निकाले?

दोस्तों आज के समय में आप कभी भी अपने दोस्तों, भाई-बहिन, गर्ल फ्रेंड बॉयफ्रेंड की call detail आसानी से निकाल सकते हैं आपको सिर्फ नीचे दिए हुए Step को फॉलो करते जाना है और आसानी से call Details निकाल सकते हैं।

जिस Number की आप Call details निकालना चाहते हो आपको उस Mobile mobile में इस Application को Download करना पड़ेगा इसके लिए आप नीचे दिए हुए step को फॉलो करते जाइए और आसानी से call detail निकालना सीखिए।

Step1. सबसे पहले अपने smartphone के Google playstore में जाइए उसमें Indian Info Search कीजिए।

Step2. Application को Install बटन पर click करके download कीजिए।

Step3. Indian caller application को जब आप download करके अपने mobile में open कीजिए।

Step4. Open होने के बाद आपको Continue का option मिल जाएंगे continue पर leak करने के बाद ये application आपके मोबाइल को आटोमेटिक स्कैन करेगा।

Step5. ये application आपके mobile को 10 से 15 मिनिट में स्कैन कर लेगा और आपके Contact List का data इस Application में Scan हो जाएगा।

Step6. उसके बाद आपको Sing in का option दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए और google account में sing in हो जाए इसके बाद आपसे आपका phone number मांगा जाएगा और Location पूछा जाएगा आपको सभी जरूरी जानकारी को भरना।

Step7. इसके बाद आपके जिस नंबर की आपको Call detail निकालनी हैं उस नंबर पर otp जाएगा आपको उस otp से mobile को verified करना पढ़ेगा।

Step8. इस Application से आप किसी भी number number की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Note:- यदि आप किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उसी Number पर एक OTP भेजना होगा तब आप उस OTP से Verified करेंगे तभी जाकर आप किसी भी Number की Call Detail निकाल पाएंगे।

जरूर पढ़िए :

इस Post को पढ़कर आप जान गए होंगे कि किसी भी Mobile Number की Call History कैसे निकाली जाती है।

उम्मीद करती हूं कि आपको आज की कॉल डिटेल निकालने की पसंद आयी होगी।

यदि आपके मन में अभी भी इस Artical को लेकर किसी भी प्रकार के Doubt हैं तो आप Comment द्वारा पूछ सकतें हैं आपको Reply जरूर मिलेगा।

दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ शेयर जरूर कीजिए साथ ही अपने Whatsapp, Facebook, Instagram पर इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिए।

10 thoughts on “Mobile की Call Details कैसे निकाले”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.