Computer Typing Speed कैसे बढ़ाए

सरकारी और प्राइवेट नौकरी प्राप्त करने के आलावा दैनिक जीवन में भी कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक हो गया है जिसमें Computer Typing Speed सबसे महत्वपूर्ण होती है।

इसलिए इस पेज पर हमने कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड बढ़ाने की जानकारी शेयर की है और हम आपको विश्वास दिलाते है इस जानकारी को फॉलो करने पर आपकी कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी हो जाएगी।

Computer Typing Speed कैसे बढ़ाए

सभी व्यक्ति की कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी ही चाहिए। इसका मतलब है कि आपको 1 मिनट में कम से कम 35 शब्द टाइप करने आना ही चाहिए।

यदि आपकी कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट से कम है तो नीचे दी जानकारी को फॉलो करके कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड बढ़ाये।

आसानी से कंप्यूटर टाइपिंग सीखकर स्पीड को 35 शब्द प्रति मिनिट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Computer Typing Speed

1. कंप्यूटर टाइपिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे

कंप्यूटर टाइपिंग सॉफ्टवेयर की मदद से आप आसानी से एक महीने में टाइपिंग सीखकर 35 शब्द प्रतिमिनिट से अधिक स्पीड में टाइप कर पाएंगे।

वैसे तो इंटरनेट पर अनेक सॉफ्टवेयर उपलब्ध है लेकिन हम आपको Typing Master 10 के द्वारा टाइपिंग सीखनी की सलाह देंगे

  • इसका उपयोग करना बहुत आसान है कोई भी 5 साल का बच्चा भी इससे टाइपिंग सीख सकता है।
  • टाइपिंग मास्टर के द्वारा आप गेम खेलते हुए टाइपिंग सीख सकते है।
  • अपनी टाइपिंग में होनी वाली गलतियों को जांचकर उनको ठीक कर सकते है।
  • टाइपिंग टेस्ट देकर टाइपिंग स्पीड को जाँच सकते है।

2. Typing Master Software Install करे

टाइपिंग मास्टर डाउनलोड करने के बाद Download फोल्डर में जानकर आपको Software को कंप्यूटर में Install करना है जिसके लिए सबसे पहले Download किये हुए फाइल पर Double Click करे।

एक Popup खुलेगा जिसमें भाषा का चुनाव करके Ok पर Click करे।

अगले Window में Next पर Click करे।

Installation प्रक्रिया शुरू होगी जिसमे Next करे।

अलगे पेज पर Typing Master के Term and Conditions स्वीकार करे और Next पर Click करे।

अब अगले दो से तीन Window में आपको Next करते जाना है और अंतिम Window में Install Button पर Click करके Software को Install करना है।

Software Install होने के बाद Last Page पर Finish पर क्लिक करना है और सॉफ्टवेयर को खोलकर टाइपिंग सीखना शुरू करना है।

3. टाइपिंग सीखना शुरू करे

कंप्यूटर टाइपिंग सीखने के लिए सबसे पहले हाथ की उंगलियों को कंप्यूटर के कीबोर्ड पर सही तरह से जमाना है।

Left Hand की उंगलियों को निम्न बटन पर रखे

  • Little finger : (A)
  • Ring finger : (S)
  • Middle finger : (D)
  • Index finger : (F)
  • Thumb : (Space)

Right Hand की उंगलियों को निम्न बटन पर रखे

  • Little finger : (;)
  • Ring finger : (L)
  • Middle finger : (K)
  • Index finger : (J)
  • Thumb : (Space)

उंगलियों को Keyboard पर ज़माने के बाद आपको Lession 1 से टाइपिंग सीखना शुरू करना है।

Lession 1 में आपको A, S, D, F Space J, K, L और ; बटन अभ्यास करना होता है।

Lession 1 पूरा होने के बाद आपको Lession 2 में A, S, D, F Space J, K, L बटन उल्ट पुलट के अभ्यास करना होता है।

इसी तरह आप सभी Lession को एक-एक करके पूरा करते जायेगे और कुछ ही दिनों में कंप्यूटर टाइपिंग सीख जायेगे।

4. टाइपिंग स्पीड बढ़ाये

जब आप सभी Lession को पूरा कर लेते है तो आपको कंप्यूटर कीबोर्ड के सभी बटन को चलाना आने लगता है और अब आपको Speed बढ़ाने की जरूरत होती है जो सिर्फ अधिक से अधिक अभ्यास के द्वारा सम्भव है।

अतः Typing Master के द्वारा नियमित Practice करे Typing गेम्स खेले और Microsoft Word, Google Docs आदि में अधिक से अधिक कार्य करे।

यदि आप दो घंटे प्रतिदिन टाइपिंग का अभ्यास करेंगे तो आपकी टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रतिमिनट या इससे अधिक हो जाएगी।

जरूर पढ़िए :

लगातार मन लगाकर अभ्यास करने से आप कुछ ही दिनों में कंप्यूटर पर टाइपिंग करना सीख जाएंगे और कुछ ही महीनों में 35 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड से कंप्यूटर पर टाइपिंग कर पाएंगे।

आशा है Computer Typing Speed की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

यदि कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछे ।

Computer Typing Speed की यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

2 thoughts on “Computer Typing Speed कैसे बढ़ाए”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.