कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में यदि आप भी PGDCA Course करने की सोच रहे हैं तो यह निर्णय आपके लिए अत्यधिक लाभदायक हो सकता है।
क्योकि पीजीडीसीए करने के पश्चात आपको आसानी से Job मिल जाएंगी या फिर आप कंप्यूटर के द्वारा अन्य कार्य जैसे Data Operating, Blogging, Article Writing, Affiliate Marketing और Dropshipping आदि करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
PGDCA का Course करने के लिए Graduation की Degree होना अनिवार्य हैं यदि आपकी Graduation नहीं हुई है और आप कंप्यूटर कोर्स करना चाहते है तो DCA Course कर सकते है।
चलिए इस पेज पर पीजीडीसीए से संबंधित समस्त जानकारी विस्तार से समझते है।
PGDCA क्या हैं
PGDCA एक Computer Course हैं भारत देश में PGDCA Course की अवधि 1 वर्ष होती हैं जिसे कोई भी छात्र/छात्रा किसी भी Subject से Graduation करने के बाद कर सकता हैं।
इस Course को करने के बाद आपको PGDCA का Diploma मिलता हैं जिसके द्वारा आप बेहतर Job प्राप्त कर सकते हैं।
PGDCA का Full Form ”Post Graduate Diploma in Computer Application” होता है।
- P – POST
- G – GRADUATE
- D – DIPLOMA IN
- C – COMPUTER
- A – APPLICATION
इस Course में 6-6 महीने के 2 सेमस्टर होते हैं।
प्रथम सेमस्टर में Computer की Basic Language पढ़ाई की जाती हैं जैसे C, C++, Java, MS Office Tally आदि।
द्वितीय सेमेस्टर में Project Work दिया जाता है यदि आप कंप्यूटर के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते है तो आप इस Course को कर सकते है।
जो भी छात्र/छात्रा पीजीडीसीए पाठ्यक्रम के लिए Addmission पाना चाहते है वह IGNOU और माखनलाल चतुर्वेदी जैसी यूनिवर्सिटी से PGDCA कर सकते है इसके अलावा और भी University है जहाँ से आप इस Course को कर सकते है।
PGDCA कैसे करें
PGDCA Course में दाखिला लेने के लिए अपने नजदीकी Institute में जानकारी दाखिला कराए।
दाखिला लेने से पहले वह Institute किस महाविद्यालय जैसे PGDCA IGNOU, Makhanlal Chaturvedi University, Aisect, Sikkim Manipal University, Panjab National University, आदि के द्वारा Affiliate है यह जानकारी जरूर जाँच ले।
PGDCA का कोर्स लगभग सभी University के द्वारा संचालित किया जाता है आप नजदीकी University या College में Addmission ले सकते है।
PGDCA Course के लिए योग्यता
किसी भी विश्वविद्यालय में Computer Application में Post Graduation Diploma में Addmission लेने के लिए छात्र/छात्रा का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की Degree का होना अनिवार्य है।
PGDCA Course का सिलेबस
- Computer Organization & Architecture
- C Programming
- Data Structure Using Java
- Database Management Systems
- ICT Tools
- Management Process & OB
- Operating Systems
- OOPS Using C++
- Soft Skills Development
- Project
PGDCA Course की अवधि
आज के समय में आपको ऐसे बहुत से Computer Center मिल जाएंगे जो दो या तीन महीने में Basic Computer सिखा कर Computer Diploma देते हैं।
PGDCA Course की अवधि 1 साल होती हैं इसमें 2 Semester होते हैं जो 6-6 महीने के अंतर से होते हैं।
अर्थात आप एक वर्ष की अवधि में PGDCA का Diploma प्राप्त कर सकते है।
PGDCA Course का शुल्क
यदि आप PGDCA Course का Diploma चाहते हैं और PGDCA Course करने के लिए 12,000 रूपये से 20,000 रुपए तक खर्च करने होते है। क्योंकि सभी संस्थानों की फीस भी अलग-अलग रहती हैं।
माखनलाल से PGDCA Course करने की फीस Rs 12,000 है।
आप पास वाले कोई भी संस्था में जा कर फीस आदि की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
PGDCA Course के लाभ
PGDCA करने के लाभ अनेक हैं जिनमें से कुछ जरुरी लाभ नीचे दिए गए है।
- इस Course के बाद विद्यार्थी को Computer का Basic knowledge हो जाता हैं।
- PGDCA Diploma के बाद विद्यार्थी आसानी से नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।
- इस Course के बाद विद्यार्थी को बैंक, फाइनेंस कंपनी, शेयर मार्केट आदि में आसानी से नौकरी मिल जाती हैं।
- इस Course के बाद विद्यार्थी को MCA और MBA के 3rd Semester में सीधे प्रवेश मिलता है।
- पीजीडीसीए करने के बाद आप Onlinr Business शुरू कर सकते हैं।
- इस Course के बाद Candidate को Goverment Agency जैसे MP Online, Banking Kisyosk, Business Correspondences,आदि ले सकते हैं।
PGDCA Course के बाद जॉब के अवसर
इस Course के बाद करने के बाद करियर बनाने के लिए बहुत से रास्ते खुल जाते हैं जिसमे आप भविष्य बना सकते हैं।
PGDCA करने के बाद आप निम्न जॉब्स के लिए Apply कर सकते है।
- Application Packaging Administrator
- Application Specialist
- Application Support Lead
- Application Support Analyzer Mobile Support
- Basic Programmer
- Computer Programme
- Computer Operator
- Computer teacher
- Computer System Analyst
- Computer system software engineer
- Computer Application Software Engineer
- Database Administrator
- Mobile Application Developer
- Network Systems and Data Communications Analyzer
- Office Assistant / Computer Operator
- Software Engineering
- Senior Application Analyst
यदि आपके Area में अच्छी इस तरह की नौकरी नहीं मिल रही है या फिर आप नौकरी न करके स्वयं का व्यापार करना चाहते है तो नीचे दिए गए कुछ Online Business शुरू कर सकते है।
- Ecommerce Business
- Dropshipping Business
- Blogging Business
- Affiliate Marketing
- Web Hosting Business
- Digital Marketing Agency आदि।
आशा है PGDCA Course की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
यदि PGDCA से सबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।
यदि पीजीडीसए की जानकारी पसंद आयी है तो इस जानकारी को Whatsapp, Facebook और Linkedin आदि पर शेयर जरूर करे।
Sir
Hello sir koi job nhi mil rhi h
Hi Akash, yadi apke pas skills hai to aap online anek kam karke paise kma skte hai.
Jaise Newsfactory.in पर Articles या News आदि लिखकर पैसे कामना, Blogging से पैसे कामना या फिर फ्रीलांसिंग करके पैसे कामना।
Sir PGDCA ha per job nahi h
Hello Suman,
Degree hone se job nhi milegi.
Apko Computer ka achha knowledge hona chahiye.
Aap Internet ki madad se aasani se online work khoj ke ghar baithe kam kar skti hai.
Thank you so much sir …nice information
Keep visiting Bhumi.
Sir pgdca completed but job nhi mil rhi
Hello Lucky,
Yadi apko computer aur internet ka thoda bahut knowledge hai to Blogging Shuru karke ghar baithe paise kma skte hai.
Many-many tanks sir jo aapne jankari di.
Bhot hi informational post ha brother thank you
Thank you and keep visiting
Bhai yarr aapke contact number do na muje bhut urgent help ki jrurt hai
Mene apne wordpress site ko google cloud me host kiya hai uske bad jese ip ko domain me change kiya tb se hi me usme login hi nhi kr pa rha hu please help me
Contact Us Page ke form ya email par apna number share kare.
Bhai mene aapko send kr diya hai.
We are connected now.
Thank you.
Thank sir aapne jo jankari di. many-many thanks
पीजीडीसीए वालों को क्या टीचर बने का मोका मिले गा
Hello Krishna,
Aap kisi bhi private school me computer ke teacher ke liye apply kar skte hai.