Site icon HTIPS

चालू खाता (Current Account) किसे कहते है चालू खाते के लाभ और नुकसान

Current Account

इस पेज पर आप चालु खाता (Current Account) से सम्बंधित समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

पिछले पेज पर हमने बैंक में खाता कैसे खुलवाए की जानकारी शेयर की हैं तो उस पोस्ट को भी पढ़े।

चलिए आज हम चालू खाता क्या हैं एवं चालू खाता खुलवाने के आपको क्या फायदे हो सकते हैं की समस्त जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़ते और समझते हैं।

चालू खाता क्या है

किसी भी बिजनेस की जरूरत के अनुसार चालु खाता खुलवाया जाता हैं। जिसे हम इंग्लिश में Current Account भी कहते है।

चालू खाता बिजनेस चलाने वाले लोगों के लिए एक बैंक खाता होता हैं। यह रोजमर्रा के बिजनेस ट्रांजेक्‍शन करने की सहूलियत देता हैं।

करेंट अकाउंट को चालू खाता भी कहा जाता है। यह अकाउंट कंपनी या कारोबारियों के लिए होता है। जिन लोगों को रोजाना पैसे के लेनदेन की जरूरत पड़ती है।

वो लोग करेंट अकाउंट खुलवाते हैं। जहां पैसे का लेनदेन बड़े पैमाने पर होता है वहां लोग करेंट अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं।

चालू खाता से जुड़ी कुछ खास बातें पढ़िए

  1. Current Account में जमा पूंजी को किसी भी समय बैंक की शाखा या एटीएम से निकाला जा सकता हैं।
  2. इसमें किसी तरह की कोई बंदिश नहीं होती है।
  3. खाता धारक कितनी भी बार पैसे को निकाल और जमा कर सकता हैं।
  4. इस खाते का इस्‍तेमाल इलेक्‍ट्रॉनिक ट्रांजेक्‍शन या चेक ट्रांजेक्‍शन के लिए होता हैं।
  5. बिजनेस की जरूरत के अनुसार करेंट अकाउंट में जमा पैसा अक्‍सर ऊपर-नीचे होते रहते है।
  6. बैंक करेंट अकाउंट के पैसे का इस्‍तेमाल नहीं करती हैं।
  7. सेविंग बैंक अकाउंट में जहां आपको बैलेंस पर ब्‍याज मिलता है लेकिन चालू खाते के बैलेंस पर कोई ब्‍याज नहीं मिलता है।
  8. करेंट अकाउंट खोलने के लिए आप वोटर आईडी कार्ड, फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

चालू खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज

भारत में चालू खाता खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं।

  1. पैन कार्ड
  2. साझेदारी कार्य (साझेदारी फर्म के मामले में)
  3. निवेश का प्रमाणपत्र, एसोसिएशन के ज्ञापन और एसोसिएशन ऑफ आर्टिकल्स (कंपनियों के मामले में)
  4. बैंक खाता खोलने के लिए एक चेक
  5. फर्म / कंपनी / एचयूएफ का पता प्रमाण
  6. सभी भागीदारों / निदेशकों का आईडी और पता प्रमाण

ऊपर दिए गए दस्तावेज लेकर आप अपने पास किसी भी ब्रांच में जाकर अपना Current Account खुलवा सकते हैं।

चालू खाता कैसे खुलवाये

SBI (State Bank of India) में Saving Account की ही तरह Current Account खुलवाने के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा है।

बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, करंट अकाउंट व्यक्ति, पार्टनरशिप फर्म्स, प्राइव व पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, HUFs/निर्दिष्ट एसोसिएशंस, सोसायटी, ट्रस्ट आदि खुलवा सकते हैं।

SBI में 8 तरह के Current Account खुलते हैं।

  1. Regular Current Account
  2. Gold Current Account
  3. Diamond Account
  4. Platinum Current Account
  5. Power POS Current Account
  6. Surbhi Current Account
  7. Power Jyoti Current Account
  8. Power Jyoti Pul Current Account

इन सभी अकाउंट्स के अलग-अलग फीचर्स व प्रावधान हैं। आइए जानते हैं SBI में करंट अकाउंट खुलवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रॉसेस क्या हैं

Step 1. Online Current Account खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको SBI की वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर जाकर Apply for SBI/Current Account पर क्लिक करना होगा जिसमें आपको 2 ऑप्शन दिखेगें जिसमें आपको Current Account पर क्लिक करना हैं।

Step 2. इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां प्रॉसेस से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ Start Now का विकल्प दिखेगा।

इस पर क्लिक करने पर आपको तीन विकल्प Customer Application Form, Partially Filled Form, Print Account Opening Form दिखेगें।

Step 3. किसी एक विकल्प पर क्लिक करने पर उसके मुताबिक फॉर्म खुलेगा। Customer Information Sheet और Account Opening Form इसके दो हिस्से हैं।

आप Customer Information Sheet भरने के बाद ही Account Opening Form भर पाएंगे।

Step 4. इसके बाद आपको ब्रांच का कोड, ब्रांच का नाम, पैन नंबर, जी एसटीएन, कॉन्टैक्ट नंबर आदि डिटेल्स भरकर Save and Continue बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आगे की Process करते जानी हैं।

Step 5. Online Account Opening Form भरकर आपको जमा करना हैं।

Step 6. Process Complete हो जाने के बाद आवेदक के बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर (ARN) आएगा। ARN का इस्तेमाल कर भरा हुआ Account Opening Form Download कर प्रिंट निकाल लें।

Step 7. भरे हुए अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, फोटो और मान्य KYC दस्तावेज लेकर आपको बैंक ब्रांच में जाकर फ्रॉम जमा करना होगा और आपका Current Account खुल जाएगा।

चालू खाते और बचत खाते में अंतर

चालू खाताबचत खाता
Current Account में आप Unlimited Transaction कर सकते हैं।Saving Account में आप सिर्फ इतना ही पैसा निकाल सकते है जितनी बैंक ने लिमिट दी होती हैं।
करंट अकाउंट से आप को जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता हैं।सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दिया दिया जाता हैं।
करंट अकाउंट में आप को मिनिमम बैलेंस रखना होता हैं नहीं तो आपको इसके लिए चार्ज किया जायेगा।सेविंग अकाउंट में आप जीरो Balance पर भी अकाउंट खुलवा सकते है।
करंट अकाउंट में पैसे रखने की कोई लिमिट नहीं होती है।Saving Bank Account में बैलेंस रखने की लिमिट होती है अगर ज्यादा बैलेंस मेनटेन करते है तो टैक्स देना होता है।
सेविंग बैंक अकाउंट पर आप को कोई लिमिट या Terms and Conditions नहीं दिए जाते हैं।सेविंग अकाउंट कमर्चारियों, बिज़नेस करने वालों के लिए उपयोगी साबित होता हैं।

चालू खाते के लाभ

चालू खाते के नुकसान

जरूर पढ़िए:-

उम्मीद हैं आपको चालू खाते की जानकारी पसंद आयी होगी, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Exit mobile version