Facebook के Video Download कैसे करे?

यदि आप अपनी Facebook से Video Download करना चाहते हैं तो आप एकदम सही Website पर आए हैं इस पेज पर आपको Facebook के Video Download कैसे करें कि जानकारी दी गयी है जिसको पढ़कर आप अपने पसंद के फेसबुक के Video आसानी से Download कर पाएंगे।

Facebook दुनिया की मशहूर सोशल Media Site हैं जिसमें हर रोज लाखों करोड़ों Video Upload होते हैं facebook पर सभी प्रकार के Video Upload किए जाते हैं जैसे Funny Video, Dance Video, Sad Video, Body Building Video, Comedy Video और भी बहुत सी वीडियो हैं।

Facebook पर हमें बहुत ही अच्छे Video देखने को मिल जाते हैं जो Youtube पर नहीं मिलते Facebook के Video यदि हम अपने दोस्तों को Whatsapp पर शेयर करना चाहे तो नहीं कर सकते क्योंकि Whatsapp पर शेयर करने के लिए हमें पहले Video को अपने Mobile की गैलरी में Save करना होगा Save करने के बाद ही आप वीडियो को शेयर कर सकते हो।

Facebook मैं Video देखते समय यदि आपको कोई Video पसंद आता हैं तो आप उसे वही Save कर सकते हो facebook में भी Video save करने का Option रहता हैं लेकिन वो Video सिर्फ Facebook पर ही दिखता हैं हमारे mobile की गैलरी में Save नहीं होता इसलिए इस Post में बताएंगे कि Facebook के Video को download कैसे करें तो Post को पूरा जरूर पढ़िएगा।

Facebook से Video Download कैसे करें?

Facebook से Video Download करना बहुत ही आसान हैं जो आप कुछ ही मिनटों में सीख जाएंगे और facebook से अपनी मन पसंद video जल्द ही download कर पाएंगे Facebook पर सबसे ज्यादा online रहते हैं और अपने दोस्तों से हमेशा ही जुड़े रहते हैं आज की Busy life में किसी के पास समय नहीं होता हैं कि अपने दोस्तों या रिस्तेदारों से मिलने जाए लेकिन Facebook के जरिए हमेशा ही हम लोग आपस में जुड़े रहते हैं।

Facebook से Video Download करने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ step को फॉलो करना होगा तो चलिए नीचे दिए हुए step को फॉलो कीजिए और facebook से video को download करना सीखिए।

Step1. Facebook से Video Download करने के लिए आपको अपने Mobile के Chrome Browser में जा कर Vidmate Application को Search करना होगा।

vidmate search

Step2. Vidmate को Install बटन पर Click करके इस video को Download करना होगा।

Vidmate Install

Step3. जब Vidmate application download होने के बाद उस app को open कीजिए जब आप app को open करेंगे तो आप से कुछ अनुमति मांगेगी जिसको आपको सिर्फ Allow करते जाना हैं।

Step4. अब आपको Vidmate Application का Home page दिखाई देगा उसमें आपको Facebook और Youtube के icon भी दिखाई देंगे आपको Facebook पर Click करना हैं।

facebook video

Step5. Facebook के Icon पर Click करने के बाद आपको अपनी Facebook ID को User name और Password डाल कर Open करना है।

facebook id open

Step6. Facebook Open होने के बाद आप अपने मन पसंद के video को download कर सकते हो आप Vidmate के जरिए अपनी Facebook opan कर रहे हैं इसलिए आपको जो भी video download करना है उसके ऊपर download का option दिखाई देगा।

facebook video download

जरूर पढ़े : Facebook से पैसे कैसे कमाए

Computer या Laptop में Facebook के Video Download कैसे करें?

अपने Computer या Leptop में video download करना भी आसान काम ही हैं आप Computer या Leptop में भी Facebook के video को download करके Save कर सकते हो इसके लिए आपको मेरे द्वारा बताए गए कुछ Step को फॉलो करना पड़ेगा जो नीचे दिए गए हैं तो देर किस बात की अभी पढ़िए और facebook के video को अपने Computer या Leptop में जल्दी से download कीजिए।

Step1. सबसे पहले आप Google में जाइए और facebook लिख कर Serach कीजिए नीचे आपको पहले ही Line पर Facebook की website देखेगी जिस पर आपको Click करके Open करना है।

facebook open

Step2. आप facebook Account को open करके Login कीजिए और अपना User Name और password डालिए यदि आपका facebook पर एकाउंट नहीं हैं तो आप Create a new account पर click करके अपना account बना सकते हैं।

facebook id log in

Step3. Facebook पर Login करने के बाद आपकी Facebook open हो जाएंगी फिर आप अपने पसंद के वीडियो को निकालिए VIdeo को open कीजिए और Right बटन पर Click करके उसे Open link in new tab पर click कीजिए।

facebook video link copy

Step4. यह video दूसरी Tab में खुल जाएंगे अब आप उस tab को open कीजिए और उस video का URL को Copy कीजिए इसके बाद आपको Google के Chrome browser में जाकर www.fbdown.net लिख कर Search करना हैं।

facebook video download website

Step8. Search करने के बाद आपके सामने एक new website open होगी उसके Home Page पर आपको Link डालने का option देखेगा Video का copy किया गया URL आपको यहां पर Paste करना हैं।

facebook video download copy link paste

Step10. URL को Paste करने के बाद download बटन पर Click करके video को download करना हैं आप आसानी से facebook के मन पसंद video को download कर सकते हैं और अपने दोस्तों को Whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं।

facebook video download

जरूर पढ़िए :

Conclusion :

Facebook के video तो सभी लोगों को पसंद आते हैं लेकिन बहुत से व्यक्ति उन video को अपने गैलरी में Download करके रखना चाहते हैं लेकिन वो कर नहीं पाते उन्हीं लोगों की मदद के लिए मैंने आज यह पोस्ट लिखी हैं।

जिसको पढ़कर आसानी से आप video को download कर पाएंगे और Facebook पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर पाएंगे दोस्तों यदि आपने इस पोस्ट को पूरा ना पड़ा हो तो पढ़िए और फेसबुक के वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं ये सीखिए।

दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि फेसबुक के video को Mobile, Computer, Laptop से Download कैसे किया जाता है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो please मुझे Comment, Email के द्वारा जरूर बताइए।

इस Post को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले साथ ही इस Artical को अपने Whatsapp, Facebook, Instagram पर ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर कीजिए धन्यवाद।

2 thoughts on “Facebook के Video Download कैसे करे?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.