बिहार सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर 2023

प्रश्न1. बिहार में प्राकृत एवं जैनशास्त्र शोध संस्थान स्थित है?

(a) पटना
(b) उन्नकस
(c) दरभंगा
(d) वैशाली

उत्तर:- पटना।

प्रश्न2. बिहार में अरेबिक एण्ड पर्शियन रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है?

(a) वैशाली
(b) मुंगेर
(c) पटना
(d) भागलपुर

उत्तर:- पटना

प्रश्न3. बिहार में कला भवन कहॉं स्थित है?

(a) गया
(b) सहरसा
(c) पूर्णिया
(d) मुंगेर

उत्तर:- पूर्णिया

प्रश्न4. बिहार में पटना संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1917
(b) 1924
(c) 1927
(d) 1921

उत्तर:- 1917

प्रश्न5. बिहार में गया संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1953 में
(b) 1950 में
(c) 1954 में
(d) 1952 में

उत्तर:- 1952 में।

प्रश्न6. मिथिला संस्कृत विद्यापीठ की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1953
(b) 1952
(c) 1951
(d) 1954

उत्तर:- 1951

प्रश्न7. मिथिला संस्कृत विद्यापीठ बिहार में कहॉं स्थित है?

(a) गया
(b) दरभंगा
(c) मुंगेर
(d) भागलपुर

उत्तर:- दरभंगा

प्रश्न8. बिहार की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई कितनी है?

(a) 362 किमी
(b) 453 किमी.
(c) 437 किमी.
(d) 532 किमी.

उत्तर:- 362 किमी.

प्रश्न9. बिहार राज्य के उत्तर दिशा में कौन-सा देश है?

(a) चीन
(b) भूटान
(c) तिब्बत
(d) नेपाल

उत्तर:- नेपाल।

प्रश्न10. निम्न में से कौन-सा राज्य बिहार राज्य के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) राजस्थान
(c) झारखण्ड
(d) दिल्ली

उत्तर:- पश्चिम बंगाल

प्रश्न11. निम्न में से कौन-सा राज्य बिहार राज्य की दक्षिणी सीमा से लगा हुई है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) दिल्ली
(d) मध्य प्रदेश

उत्तर:- झारखण्ड

प्रश्न12. बिहार राज्य की पश्चिमी सीमा से कौन-सा राज्य लगा हुआ है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) दिल्ली

उत्तर:- उत्तर प्रदेश

प्रश्न13. बिहार राज्य की राजधानी है?

(a) गया
(b) पटना
(c) दरभंगा
(d) भागलपुर

उत्तर:- पटना

प्रश्न14. बिहार राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन है?

(a) श्री केशरी नाथ त्रिपाठी
(b) प्रतिभा पाटिल
(c) मार्ग्रेट आल्वा
(d) शीला दीक्षित

उत्तर:- श्री केशरी नाथ त्रिपाठी

प्रश्न15. वर्तमान विधान सभा अध्यक्ष कौन है?

(a) अवधेश नारायण सिंह
(b) श्री अंजनी कुमार सिंह
(c) श्री अभयानन्द
(d) श्री उदय नारायण चौधरी

उत्तर:- श्री उदय नारायण चौधरी

प्रश्न16. बिहार के वर्तमान पुलिस महानिदेश कौन है?

(a) दौलत राम
(b) रामकुमार शर्मा
(c) अभयानन्द
(d) रेखा मनहरलाल

उत्तर:- अभयानन्द

प्रश्न17. बिहार के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(a) जयराम दास
(b) रेखा मनहरलाल दोषित
(c) श्री अभयानन्द
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- रेखा मनहरलाल दोषित

प्रश्न18. बिहार लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष कौन है?

(a) अशोक कुमार चौधरी
(b) श्री के. सी. साह
(c) श्री पी. के. शाही
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर:- श्री के. सी. साह

प्रश्न19. बिहार राज्य के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(a) जयराम दास
(b) श्रीकृष्ण सिंह
(c) विनोदानंद सिंह
(d) दीपनारायण सिंह

उत्तर:- श्रीकृष्ण सिंह

प्रश्न20. बिहार में सबसे बड़ा भूकम्प किस वर्ष आया था?

(a) 1932 ई. में
(b) 1934 ई. में
(c) 1933 ई. में
(d) 1930 ई. में

उत्तर:- 1934 ई. में

प्रश्न21. बिहार में इन्दिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय कहॉं पर हैं?

(a) मधेपुरा
(b) भागलपुर
(c) पटना
(d) आरा

उत्तर:- पटना

प्रश्न22. बिहार में जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्थित है?

(a) दरभंगा
(b) पावापुरी
(c) पटना
(d) छपरा

उत्तर:- छपरा

प्रश्न23. भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय कहा पर है?

(a) दरभंगा
(b) आरा
(c) पटना
(d) मधेपुरा

उत्तर:- मधेपुरा

प्रश्न24. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1993
(b) 1992
(c) 1990
(d) 1982

उत्तर:- 1992

प्रश्न25. बिहार में महात्मा गांधी सेतु किस नदी पर बना हुआ है?

(a) गंगा नदी
(b) यमुना नदी
(c) सोन नदी
(d) गण्डक नदी

उत्तर:- गंगा नदी

प्रश्न26. बिहार में गाने – बजाने के बारे में “नगमत असफी” नाम की किताब किसने लिखी थी?

(a) महाराजा नवलकिशोर सिंह ने
(b) महाकवि विद्यापति ने
(c) मशहूर गायक रजाशाह ने
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- मशहूर गायक रजाशाह ने

प्रश्न27. बिहार में शिव का प्रसिद्ध स्थान “गुप्तेश्वर मन्दिर” स्थित है?

(a) कैमूर की पहाड़ियों में
(b) खड़गपुर की पहाड़ियों में
(c) गिरियक की पहाड़ियों में
(d) जेठियन की पहाड़ियों में

उत्तर:- कैमूर की पहाड़ियों में

प्रश्न28. बिहार में किस समुदाय का महान धार्मिक केन्द्र है?

(a) जैनों का
(b) बौद्ध धर्मावलम्बियों का
(c) सिखों का
(d) उपरोक्त सभी का

उत्तर:- उपरोक्त सभी का

प्रश्न29. बिहार संगीत नाटक अकादमी द्वारा किस वर्ष को “भिखारी ठाकुर वर्ष” के रूप में मनाया जाता है?

(a) वर्ष 1995 को
(b) वर्ष 1999 को
(c) वर्ष 1985 को
(d) वर्ष 2001 को

उत्तर:- वर्ष 1995 को

प्रश्न30. अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी अधिकार प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) झारखण्ड

उत्तर:- बिहार

प्रश्न31. प्राचीन काल में बिहार को किस नाम से जाना जाता था?

(a) बौद्ध प्रदेश
(b) मगध प्रदेश
(c) गुप्त साम्राज्य
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- मगध प्रदेश

प्रश्न32. शेर खॉं का वास्तविक नाम क्या था?

(a) सलीम
(b) फरीद
(c) मुहम्मद
(d) अकबर

उत्तर:- फरीद

प्रश्न33. बिहार में शेरशाह का मकबरा कहॉं स्थित है?

(a) सासाराम
(b) हाजीपुर
(c) मुजफ्फरपुर
(d) पटना

उत्तर:- सासाराम

प्रश्न34. हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अधीन निम्नलिखित नगरों में से कहॉं उद्योग स्थापित किया गया है?

(a) धनबाद
(b) बरौनी
(c) डालमियानगर
(d) सिन्दरी

उत्तर:- बरौनी

प्रश्न35. बिहार के किस नगर में कॉंच उद्योग नहीं है?

(a) भवानी नगर
(b) शाहपुर
(c) हाजीपुर
(d) मरकुण्डा

उत्तर:- शाहपुर

प्रश्न36. बिहार में कितनी चीनी मिलें है?

(a) 12
(b) 28
(c) 25
(d) 24

उत्तर:- 28

प्रश्न37. बिहार में सूती वस्त्र उद्योगों के केन्द्र है?

(a) फुलवारी शरीफ
(b) मुजफ्फरपुर
(c) गया
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर:- उपरोक्त सभी

प्रश्न38. निम्न में से बिहार में कहा पर सूती वस्त्र उद्योग केन्द्र नहीं है?

(a) मुजफ्फरपुर
(b) गया
(c) शाहपुर
(d) फुलवारी शरीफ

उत्तर:- शाहपुर

प्रश्न39. बिहार में सिगरेट बनाने का कारखाना कहॉं पर है?

(a) भागलपुर में
(b) दिलवारपुर में
(c) चक्रधरपुर में
(d) मुजफ्फरपुर में

उत्तर:- दिलवारपुर में

प्रश्न40. बिहार में कहॉं पर एक मात्र तेलशोधक कारखाना है?

(a) दरभंगा
(b) मरकुण्डा
(c) बरौनी
(d) पटना

उत्तर:- बरौनी

प्रश्न41. बिहार में कौन-सी फसल खरीफ में नहीं बोई जाती है?

(a) अरहर
(b) धान
(c) गन्ना
(d) आलू

उत्तर:- आलू।

प्रश्न42. बिहार के किस जिले में जायद की फसल नहीं बोई जाती है?

(a) सिंहभूम
(b) मुजफ्फरपुर
(c) सहरसा
(d) दरभंगा

उत्तर:- सिंहभूम

प्रश्न43. चावल उत्पादन करने में बिहार का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) पंचम
(b) तृतीय
(c) द्वितीय
(d) चतुर्थ

उत्तर:- पंचम

प्रश्न44. गुरु प्रसाद सेन के द्वारा बिहार के अंग्रेजी समाचार-पत्र “दि बिहार हेराल्ड” का प्रकाशन कब शुरु हुआ था?

(a) 1875 ई. में
(b) 1876 ई. में
(c) 1873 ई. में
(d) 1874 ई. में

उत्तर:- 1875 ई. में

प्रश्न45. बिहार का प्रथम हिन्दी समाचार-पत्र कौन-सा था?

(a) बिहार न्यूज एक्सप्रेस
(b) बिहार पत्रिका
(c) बिहार बंधु
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- बिहार बंधु

प्रश्न46. बिहार में “बिहार बंधु” समाचार पत्र का प्रारम्भ कब हुआ था?

(a) 1873 ई. में
(b) 1874 ई. में
(c) 1876 ई. में
(d) 1870 ई. में

उत्तर:- 1874 ई. में

प्रश्न47. बिहार में “दि टाइम्स ऑफ इंडिया” का प्रकाशन कब हुआ था?

(a) 1980 ई. में
(b) 1986 ई. में
(c) 1998 ई. में
(d) 1987 ई. में

उत्तर:- 1986 ई. में

प्रश्न48. बिहार के किस नगर से हिन्दी मासिक बालक प्रकाशित हुआ था?

(a) गया
(b) मुजफ्फरपुर
(c) पटना
(d) दरभंगा

उत्तर:- पटना।

प्रश्न49. बिहार के समाचार-पत्रों में सबसे पहले प्रकाशित होने वाला समाचार-पत्र कौन-सा है?

(a) अमृत बाजार पत्रिका
(b) आज
(c) आर्यावर्त
(d) दि इण्डियन नेशनल

उत्तर:- अमृत बाजार पत्रिका

प्रश्न50. बिहार में सर्वप्रथम किस बैंक की स्थापना हुई थी?

(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) इलाहाबाद बैंक

उत्तर:- इलाहाबाद बैंक

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.