Computer में Game कैसे Download करें

 नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम Computer में Game कैसे Download करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं। भारत में इंटरनेट सस्ते होने की वजह से ऑनलाइन गेम खेलने में काफी दिलचस्पी देखी जा रही है।

आजकल GTA सीरीज, एक्शन, एडवेंचर, हॉरर, शूटर, पजल और रेसिंग जैसे गेम काफी लोकप्रिय हो रहे हैं जिन्हें एचडी ग्राफिक्स में खेलने का मजा ही कुछ अलग होता है। इसलिए कंप्यूटर पर गेम खेलने का चलन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

आजकल हर कोई चाहता है कि कंप्यूटर या लैपटॉप जैसी बड़ी स्क्रीन पर एचडी ग्राफिक्स गेम को खेला जाए। क्योंकि मोबाइल पर एचडी ग्रैफिक्स गेम खेलने पर मोबाइल हैंग होने लगता है। लेकिन कंप्यूटर पर गेम खेलने के लिए सबसे ज्यादा परेशानी गेम डाउनलोड और इंस्टॉल करने में होती है।

अधिकतर लोगों को कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने में काफी परेशानी होती है क्योंकि मोबाइल में तो गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आसानी से गेम डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन कंप्यूटर में आसानी से गेम डाउनलोड नहीं हो पाता है।

जो गेम हमें अच्छा लगता है उसे कंप्यूटर के लिए डाउनलोड करने पर पैसा देना पड़ता है। बिना पैसा दिए डाउनलोड करने पर उसे यूज नहीं कर पाते हैं।

लेकिन अगर आप भी कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करते समय इन्हीं परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आज हम कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आसानी से आप फ्री में गेम डाउनलोड कर सकते हैं।

कंप्यूटर के लिए गेम डाउनलोड करना तब मुश्किल हो जाता है जब आप फुल वर्जन गेम को डाउनलोड करना चाहते है जिसे आप जॉय स्टिक की मदद से प्ले करते हैं जैसे GTA, Vice City, GTA 5, San Andreas इत्यादि।

Computer में Game कैसे Download करें

Computer Game Download

कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने के लिए मोबाइल की तरह प्ले स्टोर और एप्प स्टोर नहीं रहता है लैपटॉप या PC में गेम डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट का ही सहारा लिया जाता है।

हाई ग्राफिक्स वाले गेम को उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च किया जाता है जहां से आप उन गेम को पैसे देकर खरीद सकते हैं।

लेकिन अगर आप कंप्यूटर के लिए फ्री में गेम डाउनलोड करना चाहते हैं दूसरे वेबसाइट से डाऊनलोड करना पड़ता है।

उन टॉप थर्ड पार्टी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप हाई डेफिनेशन ग्राफिक्स वाला गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

1. Ocean Of Games

यह वेबसाइट हाई डेफिनेशन ग्राफिक्स और फुल वर्जन गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे लोकप्रिय है।

इस वेबसाइट की मदद से कई कैटेगरी की गेम आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे GTA सीरीज, एक्शन, एडवेंचर, हॉरर, शूटिंग, फाइटिंग, स्पोर्ट्स और फेंटेसी इत्यादि।

इस वेबसाइट से गेम डाउनलोड करने के लिए सर्च बॉक्स में  गेम का नाम टाइप करें और पसंदीदा गेम पर क्लिक करें।

गेम पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर डायरेक्ट कर दिया जाएगा जहां डाउनलोड लिंक के साथ गेम के बारे में कुछ जानकारियां दीया रहेगा आप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकें।

2. Game Top

कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने के लिए गेम टॉप वेबसाइट अच्छी मानी जाती है। क्योंकि इस साइट का इंटरफेस user-friendly है।

जबकि इस साइट पर रोजाना गेम अपलोड होते रहते हैं। इस वेबसाइट पर हाई ग्राफिक्स गेम को फुल वर्जन के साथ फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 

गेम डाउनलोड करने के लिए ऊपर में सर्च बॉक्स का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपने पसंदीदा गेम का नाम टाइप करके सर्च करें।

इसके बाद आपकी गेम के बारे में सारी जानकारी के साथ डाउनलोड लिंक दिया होगा। डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके गेम को अपनी कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।

3. The PC Games

अगर आप एचडी ग्राफिक्स गेम को फुल वर्जन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के माध्यम से गेम डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे साइट पर आपको जीटीए 5, ग्रैंड थेफ्ट, ऑटो सैनड्रेस, मोर्टल कॉम्बैट 5 ,ट्रांसफार्मर मार्बल vs कैप्टन infinite इत्यादि गेम फुल वर्जन में मौजूद हैं।

इस वेबसाइट पर गेम डाउनलोड करने के लिए सर्च बॉक्स में गेम का नाम लिखकर सर्च करे। इसके बाद आपको पसंदीदा गेम पर क्लिक करें उसके बाद नीचे गेम डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक दिया रहेगा उस पर क्लिक करके गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

4. My Real Games

पीसी और लैपटॉप में गेम डाउनलोड करने के लिए यह वेबसाइट काफी पॉपुलर है। इस वेबसाइट पर ऐक्शन, एडवेंचर, हॉरर, GTA सीरीज, रेसिंग, शूटिंग इत्यादि कैटेगरी में गेम फुल वर्जन में मिल जाएंगे।

इस वेबसाइट से गेम डाउनलोड करने के लिए गेम के नाम पर क्लिक करें इसके बाद दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। जिस पर नीचे गेम का डाउनलोड लिंक दिया रहेगा उस पर क्लिक करके आसानी से गेम में डाउनलोड कर सकते है।

5. Full Games

इस वेबसाइट के माध्यम से एक्शन, एडवेंचर, हॉरर, जीटीए सीरीज, रेसिंग इत्यादि कैटेगरी के गेम फुल वर्जन के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वेबसाइट के माध्यम से गेम डाउनलोड करने के लिए गेम के नाम पर क्लिक करें जिसके बाद दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। जहां पर गेम के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आसानी से गेम डाउनलोड कर सकते हैं।

कंप्यूटर पर गेम खेलने के फायदे

Computer Game Download

मोबाइल के मुकाबले कंप्यूटर पर गेम खेलने की बात ही कुछ अलग होती है। आज हम कंप्यूटर में गेम खेलने के फायदे को बताने जा रहे हैं।

  • कंप्यूटर पर गेम खेलने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि गेम लेग नहीं होता है। जबकि मोबाइल पर खेलने से लेग और मोबाइल हैंग का सामना करना पड़ता है।
  • कंप्यूटर या लैपटॉप में बड़ी स्क्रीन होती है जो गेम के सभी कैरेक्टर और ऑब्जेक्ट को स्पष्ट देखने में मदद मिलता है।
  • कई ऐसे गेम होते है जो हाई एचडी ग्राफिक्स सपोर्ट करते हैं जिसको केवल कंप्यूटर में ही खेला जा सकता है क्योंकि कंप्यूटर में गेम खेलने के लिए अलग से ग्राफिक्स कार्ड लगा सकते हैं।
  • मोबाइल पर केवल कीबोर्ड और स्क्रीन की मदद से गेम खेल सकते हैं लेकिन कंप्यूटर पर जॉय स्टिक की मदद से गेम खेला जाता है जो काफी आरामदायक होता है।
  • एक रिसर्च के अनुसार कंप्यूटर में गेम खेलने से आपका माइंड फ्रेश होता है। गेम खेलने वाले व्यक्ति का माइंड ज्यादा विकसित होता है।

कंप्यूटर में गेम डाउनलोड से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 1. कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने के लिए पैसे लगते हैं?

उत्तर :- जी हां, हाई ग्राफिक्स वाले अधिकतर गेम को डाउनलोड करने के लिए पैसे लगते हैं जबकि फ्री में भी कुछ गेम को डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रश्न 2. Paid गेम्स को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है?

उत्तर :- कई ऐसे गेम्स होते हैं जो Paid होते हैं उनको फ्री में डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ता है।

प्रश्न 3. कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने के लिए लोकप्रिय वेबसाइट कौन-कौन है? 

उत्तर :- कंप्यूटर में फ्री में गेम डाउनलोड करने के लिए कई सारे लोकप्रिय वेबसाइट हैं जैसे – softonic.com, uptodown.com, filehorse.com, filehippo.com, oceanofgames.com, gametop.com fullgames.com इत्यादि

प्रश्न 4. क्या थर्ड पार्टी वेबसाइट से गेम डाउनलोड करना वैध है?

उत्तर :- जी नहीं किसी भी थर्ड पार्टी से गेम डाउनलोड करना कानूनन जुर्म है। अपने पसंदीदा गेम को वैध तरीके से डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा ले।

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं आपको Computer Game Download की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको Computer Game Download की जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

1 thought on “Computer में Game कैसे Download करें”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.