Site icon HTIPS

DCA क्या हैं और DCA के बाद रोजगार के अवसर

DCA क्या हैं

आज के समय मे कंप्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा हैं ऐसे में जो छात्र 10वी कक्षा के बाद कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए DCA सबसे अच्छा विकल्प है।

यदि आप DCA करने की सोच रहे है तो DCA क्या है, DCA में क्या-क्या पढ़ाया जाता है और DCA करने से कौनसी जॉब मिलती है यह सभी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए।

इसलिए इस पेज पर हमने DCA से संबंधित समस्त जानकारी शेयर की है।

पिछले पेज पर हमने PGDCA COURSE की जानकारी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।

DCA क्या हैं

DCA एक डिंप्लोमा कोर्स है जिसमे कंप्यूटर की शुरुआती चीजे जैसे कंप्यूटर के पार्ट्स, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर इनपुट डिवाइस, कंप्यूटर की आउटपुट डिवाइस और MS Word, MS Excel आदि चीजों को पढ़ाया और उपयोग करना सिखाया जाता है।

DCA का Full Form “Diploma in Computer Application” है।

10वी कक्षा पास करने के बाद कोई भी छात्र DCA कर सकता है।

DCA कोर्स की अवधि एक साल होती हैं जिसमें एक साल तक निमियत क्लास लगती हैं उसके बाद एग्जाम होते है एग्जाम में पास होने वाले विद्यार्थियों को DCA का डिप्लोमा दिया जाता हैं।

DCA के डिप्लोमा की वजह से ही हम कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप DCA Diploma प्राप्त कर लेते हैं तो आप किसी भी कंपनी में कंप्यूटर से संबंधित काम के लिए नौकरी प्राप्त कर सकते है।

DCA में Admission कैसे ले

आपके शहर या गाँव में DCA का एक Centre जरूर ही खुला होगा।

आप DCA Center पर जाइए और वहाँ के Sir या Mam से बात कीजिए कि आपको DCA का कोर्स करना है।

उन से पूछिए की आपके सेन्टर को कहाँ से मान्यता प्राप्त है? इसकी फीस क्या हैं? आदि।

वैसे DCA की फीस 5,000 से 20,000 तक हो सकती हैं यह आपको सिर्फ DCA सेंटर वाले ही बता सकते हैं तो वहाँ जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कीजिए फिर जाकर एडमिशन लीजिए।

DCA का Syllabus

DCA Course में आपको सामान्य कंप्यूटर के सभी Topic को पढ़ाया जाता हैं कुछ टॉपिक नीचे दिए गए हैं जो आप देख सकते हैं।

DCA करने के बाद जॉब कैसे प्राप्त करे

जब विद्यार्थी DCA करके डिप्लोमा पाप्त कर लेते हैं जो उनको जॉब के लिए बहुत सी लाइन खुल जाती हैं जिनमे से मुख्य नौकरी की जानकारी हमने शेयर की है।

1. Data Entry Operator

DCA में Word Processing सिखाई जाती है जिसकी वजह से DCA पास करने के बाद आप किसी भी कंपनी में Data Entry की नौकरी प्राप्त कर सकते है

Data Entry की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपकी Computer Typing Speed अच्छी होनी चाहिए

यदि आपको Data Entry का काम खोजने में दिक्कत हो रही है तो आप Article Writing सीख सकते है जिसमे आपको एक से दो महीने किसी भी टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना सीखना है।

उसके बाद आप Bloggers के लिए Article लिखकर घर बैठे पैसे कमा सकते है

2. Graphic Designing

आप Computer से Graphic Design कर सकते हैं जिसमे निम्न काम कार्य आते है Website या Company के लिए Logo Design करना, Digital Visiting Cards बनाना, Social Sites पर शेयर करने के लिए Photos बनाना आदि।

यदि आप Graphic Design का काम सीख लेते है तो आप आसानी से Graphic Design से संबंधित कंपनी में काम प्राप्त कर सकते है।

आपके Area में Graphic Design की कंपनी नहीं है तो आप Online भी Company से बात करके Remotely काम कर सकते हैं।

 3. Web Development

आज के समय में सभी लोग Digital कामो को बड़ा रहे है ऐसे में आप WordPress के द्वारा Website बनाना सीख कर Website बनाने का काम शुरू कर सकते है।

Website बनाने के काम में अच्छा पैसा है और यदि आप Website बनाने में माहिर हो जाते तो किसी भी Website Development कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन भी दे सकते है।

4. Software Engineering

आप DCA कोर्स करके किसी Company में Job करके Software Engineering भी बन सकते हैं।

इसके लिए आपको कंप्यूटर का पूरा नॉलेज आना चाहिए क्योंकि बिना कंप्यूटर सीखे आप किसी भी कम्पनी में जॉब नहीं कर सकते है क्योंकि आजकल सभी कंपनी में कंप्यूटर का ही महत्व हैं उसके बिना कोई अच्छा काम नहीं होता हैं।

तो एक इंजीनियर बनाने के लिए आपको पहले इंजीनियरिंग वर्क करने वाली कंपनी में छोटे पद जैसे Data Entry आदि के लिए आवेदन करके हासिल करनी होगी।

उसके बाद वहां काम करते करते आप Engineering वाले कार्य करना सीख जायेगे और फिर किसी भी नई कंपनी में इंजीनियर वाली पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है।

5. Networking

Networking के द्वारा दो या दो से अधिक Devices को आपस में कनेक्ट किया जाता हैं जिससे वे अपनी जानकारी और संसाधनों को शेयर कर सकते हैं नेटवर्क से जुड़ने के लिए हम राउटर जैसे नेटवर्किंग उपकरणों का उपयोग करते हैं।

इसमें हार्डवेयर नेटवर्किंग भी अच्छा फील्ड होता हैं नेटवर्क का इस्तेमाल हम रोजाना करते हैं सबसे पहले नेटवर्क की शुरुआत 1960 से 1970 के बीच हुई थी।

उस नेटवर्क का नाम ARPANET था जिसे आज के समय मे हम एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क के नाम से जाना जाता हैं। आप डीएससी कोर्स करके Network के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

6. C++ Developer

C++ कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग होती हैं इसमें आप C++ डेवलपर बन सकते हैं आप अपनी जॉब डिजाइन करते हैं, Coding लिखते हैं, कोड की टेस्टिंग करते हैं, Debug करते हैं, साफ्टवेयर एप्लिकेशन इंस्टॉल करते हैं यह भी आपके जॉब के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।

7. Cyber Cafe

आप DCA Course करने के बाद अपना खुद का Cafe खोल सकते हैं और ऑनलाइन फ्रॉम भर कर पैसे कमा सकते हैं।

साल में गवर्नमेंट जॉब्स के ना जाने कितने from निकलते रहते हैं उम्मीदवार from भरते ही रहते हैं तो आप उनके फ्रॉम भरकर या उनके Document की Photo copy कर सकते हैं।

इस तरह आप DCA के द्वारा अपना Cyber Cafe का व्यापार शुरू कर सकते है।

यदि आपको फिर भी कोई काम नहीं मिलता है तो आप Freelancing शुरू करके घर बैठे पैसे कमा सकते है

DCA करने के लाभ

FAQ

Q.1 DCA करने से क्या बनते हैं?


Ans. DCA 1 साल का एक डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी वेब डिजाइनिंग, एमएस वर्ड, पावरप्वाइंट, ग्राफिक्स डिजाइन, एमएस वर्ड, पावरप्वाइंट, एमएस एक्सेल और कई सारी चीज़ों में एक्सपर्ट बन जाते है। DCA को पूरा करने के बाद आपको एक प्रमाणित डिग्री भी मिलती है।

Q.2 DCA कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?


इस कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढाई कराई जाती है जिससे छात्र प्रोग्रामिंग, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अलग अलग एप्लीकेशन के अलावा कई दूसरे सॉफ्टवेयर पर काम करना सीखते हैं

Q.3 डीसीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?


DCA मे पूरे 2 समेस्टर होते है जिसे एक साल मे पूरा कीया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप एक कंप्युटर एक्सपर्ट बन सकते है वही किसी भी कंप्युटर फील्ड मे जॉब कर सकते है इसकी फीस 5000/- रुपए से लेकर 20000/- तक होती है

Q.4 कंप्यूटर का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?


Ans. 12वीं के बाद Best Professional Computer Courses कौन से है?

BFX & Animation
Web designing
tally course
Programming Language Course
basic computer course
Graphic Designing Course
computer hard maintenance
Digital Marketing Course

जरूर पढ़िए : 12th के बाद कौनसा कोर्स करे

आशा है डीएससी की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

डीएससी कोर्स से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे हमे आपके प्रश्नो को उत्तर देकर ख़ुशी होगी।

यदि डीएससी कोर्स की जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ साँझा करना न भूले।

Exit mobile version