Site icon HTIPS

फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Freelancing

आज इंटरनेट का समय है और लोग घर बैठे-बैठे फ्रीलांसिंग के द्वारा लाखो रूपये महीने के आसानी से कमा सकते है और ख़ुशी की बात यह है कि इस पेज पर हमने फ्रीलांसिंग से संबंधित समस्त जानकारी शेयर की है जिसको पढ़कर आप आसानी से Freelancing शुरू कर पाएंगे और इससे पैसे कमा पाएंगे।

तो चलिए फ्रीलांसिंग की जानकारी को पढ़कर समझते है।

फ्रीलांसिंग क्या है

अपने हुनर के अनुसार किसी कंपनी, व्यक्ति या संगठन के साथ Contract करके काम करना फ्रीलांसिंग कहलाता है और इस तरह काम करने वाले व्यक्ति को फ्रीलांसर कहते है।

फ्रीलांसिंग में आप लगभग सभी ऐसे कार्य कर सकते है जो ऑनलाइन करना सम्भव है।

उदाहरण के लिए :-

कठिन कार्य जैसे:- सॉफ्टवेयर बनाना, वेबसाइट बनाना, मोबाइल एप्लीकेशन बनाना, ग्राफ़िक डिज़ाइन करना, वीडियो एडिटिंग करना आदि।

आसान कार्य जैसे:- आर्टिकल लिखना, Logo Deisgn करना, सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करना, ट्रांसलेशन करना, आदि।

फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए जरुरी सामग्री

फ्रीलांसिंग शुरू करना आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास नीचे दी गयी निम्न चीजों का होना बहुत आवश्यक है।

फ्रीलांसिंग का कार्य विश्व स्तर पर होता है इसलिए कार्य होने के बाद Payment प्राप्त करने के लिए आपको इंटरनेशनल पेमेंट सिस्टम जैसे Payoneer, Paypal आदि का उपयोग करना होता है इसलिए फ्रीलांसिंग शुरू करने से पहले आपको Paypal account और Payoneer account जरूर बना लेना चाहिए।

फ्रीलांसिंग में कौन- कौन से कार्य करके पैसे कमा सकते है?

जैसा की ऊपर में आपको कुछ आसान और कठिन दोनों प्रकार के कार्यो की जानकारी दे चूका हूँ उनके अलावा आपको नीचे दिए गए कार्य भी फ्रीलांसिंग में आसानी से मिल जाते है।

इस तरह के हजारो और भी काम है जो आपको फ्रीलांसिंग में आसानी से मिल जाते है और उनको करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

फ्रीलांसिंग में काम कैसे खोजे

इंटरनेट पर ऐसी अनेक वेबसाइट है जहां आप Signup करके आसानी से सभी प्रकार के फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट लेकर घर बैठे पैसे कमा सकते है।

उदाहरण के लिए नीचे कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट को आप देख सकते है।

1. Fiverr

फ्रीलांसिंग की दुनिया Fiverr.com का नाम सबसे पहले आता है।

यह दुनिया की सबसे बड़ी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहां पर दुनिया से लाखों लोग फ्रीलांसिंग का काम देने और काम करके पैसे कमाने के लिए रजिस्टर्ड है।

हालांकि Fiverr पर Account Approval का Process थोड़ा कठिन है क्योंकि इस पर बहुत सारे लोग पहले से ही काम कर रहे हैं।

फ्रीलांसिंग में सभी कार्यो की कीमत आप अपने अनुसार रख सकते है लेकिन आमतौर पर किसी भी काम को करने के लिए किसी भी वेबसाइट पर कम से कम $5 का रेट होता ही है और अगर आप $5 को रूपये में कन्वर्ट करते हैं तो लगभग ₹350 होते हैं।

2. Upwork

फ्रीलांसिंग की दुनिया में Upwork भी बहुत ही विश्वसनीय वेबसाइट है।

इस पर भी अकाउंट अप्रूव Process थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इस पर भी लाखों लोग पहले से ही काम कर रहे हैं।

यदि आप फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो Upwork पर Try जरूर करे।

3. PeoplePerHour

इस वेबसाइट पर काम करके आप सरलता से पैसे कमा सकते हैं और यदि आप अच्छी प्रोफाइल बनाते है तो आपको आसानी से कार्य भी मिल जाते है।

PeoplePerHour पर Signup करने के कुछ समय के अंदर आपको दो से तीन कार्य करने होते अन्यथा आपका अकॉउंट बंद कर दिया जाता है इसलिए याद रहे इस Website पर Account बनाने के बाद जल्दी Project लेकर उसे सबमिट करे।

4. Freelancer

Freelancer एक बहुत ही लोकप्रिय और बड़ी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के काम मिल जाएंगे।

यहां पर छोटी बड़ी कंपनियां अपना काम करवाने के लिए विज्ञापन देती हैं। दुनिया भर के लोग अपना काम करवाने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं।

Freelancing से कितने पैसे कमाए जा सकते है

यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता परंतु यह भी सच है कि freelancing से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है। Freelancing से आप कितना अधिक कमा सकते हैं यह आपके कौशल और आपके काम मिलने के ऊपर निर्भर करता है।

कई लोग हैं जो फ्रीलांसिंग करके महीने के 5 लाख से अधिक रुपए भी कमा रहे हैं। यह सभी कुछ आप के हुनर के ऊपर निर्भर करता है कि आप कैसा काम करते हैं और कौन सा काम करते हैं तथा आपके काम में क्वालिटी कैसी है।

आशा है HTIPS पर दी हुई Freelancing की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Freelancing से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए आप Comment करे।

यदि Freelancing की यह जानकारी पसंद आयी है तो Article को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Exit mobile version