Truecaller क्या है और कैसे काम करता है

इस आर्टिकल में हम Truecaller के बारे में बात करेंगे, जो यह पता लगा सकता है कि आपके फोन पर जो कॉल या मैसेज आ रहे हैं वह किस व्यक्ति के हैं और यदि कोई फ्रॉड करने वाला आपको कॉल करता है तो आपको पहले ही बता लग जाएगा की यह आपको आर्थिक नुकसान पंहुचा सकता है।

ट्रूकॉलर क्या है

Truecaller एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर या मोबाइल एप्लीकेशन में उपयोग किया जा सकता है और इसकी मदद से फ्रॉड कॉल्स या संदेशो से सुरक्षा प्राप्त कर सकते है।

Truecaller एक Caller ID और Spam Blocking Service है जिसका मुख्य काम किसी भी नंबर का Caller ID बताना है। 

Truecaller मूल रूप से 2009 में True Software Scandinavia AB द्वारा विकसित किया गया है।

अगर आसान भाषा में कहें तो Truecaller एक सॉफ्टवेयर है जो कि Unknown Number से आने वाली कॉल्स और सदेंश की पहचान बताता है।

Truecaller में इंटरनेट का उपयोग करके Caller ID, Call Blocking, Flash Massages, Call Recording, Chat और Voice जैसी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ट्रूकॉलर का इतिहास

Truecaller को True Software Scandinavia AB द्वारा विकसित किया गया है जो Stockholm Sweden में एक Private Held Company है। जिसकी स्थापना 2009 में Alan Mamedi और Nami Zarringhalam द्वारा की गई थी।

इसे शुरू में 1 जुलाई 2009 को Symbian और Microsoft Window मोबाइल पर लांच किया गया था। इसे 23 सितंबर 2009 को Android और Apple iPhone के लिए, 27 फरवरी 2012 को RIM Blackberry के लिए, 1 मार्च 2012 को Window Phone के लिए और 3 सितंबर 2012 को Nokia Series 40 के लिए जारी किया गया था।

सितंबर 2012 तक Truecaller के 5 मिलियन यूजर्स थे, जो हर महीने टेलीफोन नंबर डेटाबेस की 120 मिलियन Search करते थे। 22 जनवरी 2013 तक Truecaller के 10 मिलियन यूजर्स हो गए। 4 फरवरी 2020 तक इसने Worldwide 200 मिलियन Monthly Users को पार कर लिया जिसमें 150 मिलीयन यूजर्स भारत से थे।

7 जुलाई 2015 को Truecaller ने भारत में विशेष रुप से True messenger नाम से अपना SMS App लॉन्च किया। True messenger यूजर को SMS के Owner का पहचान करने में सक्षम बनाता है।

इस ऐप को लांच करने का मुख्य उद्देश्य भारत में कंपनी के यूजर के Base को बढ़ाना था। दिसंबर 2019 में Truecaller ने यह घोषणा की कि वह 2022 में एक IPO में Public होने की योजना बना रहा है।

Truecaller ने भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए Covid-19 Hospital Directory लांच की है। इस Directory के जरिए भारतीय यूजर्स कोविड अस्पताल के टेलीफोन नंबर और पते की जानकारी मिलेगी।

ट्रूकॉलर कैसे काम करता है

Truecaller, Crowdsource का इस्तेमाल करता है। Crowdsource का मतलब है कि यह सॉफ्टवेयर हमसे ही डाटा लेता है और इन्हीं डाटा को सभी लोगों के लिए इस्तेमाल करता हैं।

Truecaller को इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले यह आपसे आपका नाम और फोन नंबर मांगता है और इसके साथ ही यह आपके फोन के कुछ Permission मांगता है जैसे कि यह Contact Numbers को एक्सेस करने की Permission मांगता है।

जैसे ही आप सभी Permission को Allow कर देते हैं। आपके फोन में जितने भी Contact Number हैं वह सभी Number Truecaller के सर्वर पर स्टोर हो जाता है।

इसी तरह से जितने भी लोगों ने Truecaller को इंस्टॉल किया है और Permission Allow की है तो उनके सारे Contacts को Truecaller अपने सर्वर पर स्टोर कर लेता है और जैसे ही कोई भी यूजर किसी को कॉल करता है तो वह नंबर सबसे पहले Truecaller के पेज पर चेक होता है कि यह नंबर उनके डेटाबेस में सेव है या नहीं, और अगर तो किस नाम से सेव है तो वही नाम को वह आपके स्क्रीन पर दिखाता है।

ट्रूकॉलर मोबाइल में कौनसी अनुमति लेता है

जैसा कि हमने बताया कि Truecaller को इंस्टॉल करने के बाद वह हो आपसे कुछ परमिशन मांगता है यहां हम उन सभी परमिशन के बारे में बताएंगे।

Call Logs : Call Logs का मतलब यह होता है कि आपके फोन में आप जिसको भी कॉल करते हो, जिसका फोन आपके पास आ रहा है, आप कितने देर बाद कर रहे हैं यह सब तब होगा जब आप Truecaller ऐप को Call Log की परमिशन देते हैं। Truecaller आपके यह सभी डाटा को अपने सर्वर पर स्टोर कर लेता है।

Make and Manage Phone Call : Call Logs परमिशन को Allow करने के बाद Truecaller आपसे Make and Manage Phone Call परमिशन मांगता है। अगर आप इस परमिशन को Allow करते हैं तो यह आपके फोन के जितने भी फोन कॉल हैं उनको मैनेज कर सकता है और साथ ही आप के फोन से फोन भी कर सकता है।

Contact Access : अगर आप इस परमिशन को Allow कर देते हैं तो Truecaller को यह परमिशन मिल जाता है कि वह आपके फोन के Contact Number को एक्सेस कर सकता है और वहां पर जो भी कोंटेक्ट नंबर सेव है उन्हें वह अपने सरवर पर स्टोर कर सकता है।

SMS Permission : यह Truecaller की बहुत ही Important परमिशन है अगर आपने इस परमिशन को एक बार Allow कर दिया तो Truecaller ऐप के पास यह परमिशन आ जाएगी कि वह आपके फोन के Messages को पढ़ सकता है, देख सकता है या फिर आप के फोन से मैसेज को भेज सकता है बिना आपको पता लगे।

इसके अलावा आपको Truecaller पर बहुत सारे Permission Allow करने को मिल जाते हैं जैसे कैमरा, लोकेशन, माइक्रोफोन इत्यादि। अगर आप इन सभी परमिशन को अलाव करते हैं तो Truecaller आपके कैमरा का यूज़ कर सकता है बिना आपको बताएं। इसके अलावा माइक्रोफोन Permission Allow करने पर इसे यह परमिशन मिल जाता है कि यह आपके Call को सुन सकता है कि आपने किस से क्या बात की है।

ट्रूकॉलर पैसे कैसे कमाता है

Truecaller मुख्य रूप से निम्न तरीकों से पैसे कमाता है।

Premium Feature

जैसे ही आप Truecaller को ओपन करते हैं तो आपको यहां पर प्रीमीयर फीचर का एक ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको नए नए फीचर मिलेंगे। जो आपको फ्री वाले Version में देखने को नहीं मिलता है। इन Features के लिए आपको Truecaller को पैसे देने पड़ेंगे तो यह भी Truecaller के पैसे कमाने का माध्यम है।

Advertisement

Truecaller विज्ञापन से ज्यादा पैसे कमाता है। यह अपनी वेबसाइट पर और मोबाइल ऐप पर विज्ञापन दिखाते हैं। यहां तक कि Truecaller की Call History के बीच में भी यह विज्ञापन दिखाते हैं और यदि आपको विज्ञापन नहीं देखना तो आपको उनकी प्रीमियम Membership खरीदनी होगी। जिससे वह दोनों तरीकों से पैसे कमा पाएंगे। चाहे तो आप उनकी प्रीमियम Membership ले या उनके विज्ञापन देखें।

Data Sharing

आज की दुनिया में डाटा पैसों से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया हैं। Truecaller आप के डाटा को Third Party के वेबसाइट को बेचकर बड़ी रकम कमाता है। यह अपने यूजर से डाटा को स्टोर करता है और सभी डाटा को फिल्टर करता है और आपका सभी डाटा Ad Provider को बेच देता है। यहां तक कि अगर आप किसी बड़े स्टार का नंबर जानना चाहते हैं तो आप Truecaller को पैसे देकर उसका नंबर ले सकते हैं।

क्या ट्रूकॉलर सुरक्षित है

एक रिपोर्ट के मुताबिक 17 जुलाई 2013 को Truecaller Server को सीरियाई इलेक्ट्रॉनिक सेना द्वारा हैक कर लिया गया था। 18 जुलाई 2013 को Truecaller ने अपने ब्लॉग पर एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया था कि उनकी वेबसाइट वास्तव में हैक की गई थी।

इस तरह से अगर आप Truecaller का उपयोग करते हैं तो आपको सुरक्षा संबंधी बहुत सारी चिंताएं हो सकती है।

ट्रूकॉलर कौन-कौन सा पर्सनल डाटा स्टोर करता है

Truecaller वेबसाइट के अनुसार यदि आप उनके सेवाओं का उपयोग करते समय उनकी Privacy and Policy देखते हैं तो वह आपके मोबाइल फोन से पर्सनल डाटा स्टोर करते हैं। 

Truecaller आपकी प्राइवेसी का खुलम खुला उपयोग करता है क्योंकि आपने इसकी परमिशन दे रखी है। साथ ही आप Truecaller के Term and Conditions यानी नियम व शर्तों से बंधे हुए हैं।

  • Name
  • Mobile Number
  • Contacts
  • Email Address
  • Email Address Book
  • Geo location
  • IP Address
  • Device ID or Unique Identifier
  • Device Manufacturer
  • Device Setting
  • Hardware Setting
  • Sim Card Uses
  • Apps in Device
  • Apps Data Uses
  • Advertising ID
  • Ad Data
  • Operating System
  • Web Browser
  • Operators Info
  • IMSI
  • Network Information
  • Screen Resolution
  • Uses Statistics
  • Default Communication Apps

Truecaller की Privacy and Policy में साफ-साफ लिखा है कि वह अपने यूजर के डाटा को थर्ड पार्टी कंपनियों और दूसरे देशों के साथ शेयर कर सकते हैं। मतलब आपका डाटा किसी और कंपनी या देश को बेचा जा सकता है और आप इसका विरोध नहीं कर सकते हैं।

इससे भी अधिक गंभीर बात यह है कि Truecaller आपकी क्लिपबोर्ड को रिकार्ड कर रहा है। जिसका मतलब है कि यदि आप अपने पासवर्ड अपने कार्ड नंबर की तरह कॉपी और कांटेक्ट करते हैं तो यह Truecaller डेटाबेस में ट्रांसफर या रिकॉर्ड हो जाता है।

तो Truecaller आपके मोबाइल फोन से बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर करता है। यदि यह आपके लिए ठीक है तो Truecaller निश्चित रूप से आपके लिए सुरक्षित है लेकिन अगर आप अपने पर्सनल डाटा को पर्सनल ही रखना चाहते हैं तो आपको इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।

ट्रूकॉलर से अपना डाटा कैसे हटाए

Truecaller से अपने डाटा हटाने के लिए आप 2 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्राउज़र से अपना फोन नंबर हटाएं

यदि आप अपने मोबाइल नंबर को Truecaller के डेटाबेस से Unlist करना चाहते हैं तो आपको पहले अपने ब्राउज़र पर Truecaller Unlist पेज खोलना होगा। आपको एक Unlist Page दिखाई देगा, फिर अपने देश को चुनें और देश के साथ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, फिर Captcha भरे और फिर Unlist पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद यह आपसे पूछेगा कि आप Truecaller से अपना नंबर क्यों हटाना चाहते हैं इसलिए Unlist कारणों में से कोई भी चुने। अब आपका मोबाइल नंबर Truecaller डेटाबेस से हटा दिया जाएगा।

स्मार्टफोन से अपना फोन नंबर हटाएं

अगर आप Truecaller ऐप से अपना मोबाइल नंबर Unlist करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अकाउंट Deactivate करना होगा। अपने खाते को Deactivate किए बिना आप मोबाइल नंबर को Unlist नहीं कर सकते।

Android : ऐप खोले > ऊपरी दाए कोने में तीन Dots Stripes Menu पर क्लिक करें > About > Privacy Center > Deactivate

iOS : Open App > टॉप Right Corner पर Three Dots Stripes Menu पर क्लिक करें > About > Deactivate

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.