वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए | Voter ID Apply Online 2023

आप भारत के निवासी है और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है फिर भी आपका वोटर आईडी कार्ड नही बना है तो आपको अपना वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवाना चाहिए।

क्योंकि वोटर आईडी कार्ड की मदद से आप चुनाव में वोट दे पाएंगे और सभी सरकारी सेवाओं के लाभ ले पाएंगे।

इसलिए इस पेज पर हमने वोटर आईडी कार्ड बनाने की जानकारी शेयर की है जिनको पढ़कर आप आसानी से अपना वोटर आईडी कार्ड बना पाएंगे।

वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाए

वोटर आईडी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बनाई जा सकती है और दोनों तरीके बहुत आसान है।

इस पोस्ट में हम दोनों तरीको से Voter ID बनाना सीखेंगे।

लेकिन पहले वोटर आईडी कार्ड बनाने में लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी समझ लेते है।

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

Voter ID बनाने के लिए हमे सिर्फ 3 दस्तावेजो की जरूरत होती है।

  1. आयु प्रमाण पत्र
  2. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  3. निवास प्रमाण पत्र

1. आयु प्रमाण पत्र

Voter id बनाने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। जिसकी पुुष्टि करने के लिए आपको एक आयु प्रमाण पत्र की जरूरत होती है।

आयु प्रमाण पत्र के लिए आप नींचे दिए गए दस्तावेजो में से किसी के का उपयोग कर सकते है।

2. Passport Size Photo

आपके Voter Id में आपकी पहचान के लिए आपकी फ़ोटो लगाई जाती है जिसके लिए आपको पासपोर्ट size फ़ोटो की जरूरत भी होती है।

Photo की Size 4.5 cm लम्बाई और 3.5 cm चौड़ाई होनी चाहिए

3. निवास प्रमाण पत्र

आप जिस स्थान से अपना Voter Id बनवाना चाहते है आपको वहां का निवासी होना भी जरूरी है

अतः आपके निवास की पुष्टि करने के लिए आपको एक निवास प्रमाण पत्र की जरूरत है।

जिसके लिए आप निम्न दस्तावेजो मे से किसी एक दस्तावेज का उपयोग कर सकते है।

  • Electricity Bill
  • निवास प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा बनाया हुआ)
  • आधारकार्ड

यदि आपके ऊपर दिए गए  तीनो दस्तावेज है तो आप आसानी से अपना Voter id बनवा सकते है।

चलिए अब Voter id बनाने के दोनों तरीकों को एक एक करके समझते हैं।

Offline वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये

Offline Voter ID बनवाना बहुत ही आसान है उसके लिए आपको निम्न Steps Follow करने होते है।

सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजो की प्रतिलिपि लेकर अपने वार्ड के सभी कार्य करने वाले शिक्षक से सम्पर्क करना होता है।

जिसके पश्चात शिक्षक द्वारा Voter ID बनाने के लिए किया जाने वाला एक आवेदन फॉर्म आपको दिया जाता है।

उस आवेदन को भरकर सभी दस्तावेजो की प्रतिलिपि को Attach करके शिक्षक को देना होता हैं।

उसके पश्चात शिक्षक आपके दस्तावेज और आवेदन फॉर्म को Process कर देता है और निर्वाचन आयोग के द्वारा आपका Voter ID बनाया जाता है और पोस्ट के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाता है।

इस तरह ऊपर के Steps Follow करके आप आसानी से Offline Voter ID बनवा सकते है।

यदि आप कही बाहर है और अपने गावँ या शहर के वार्ड नके शिक्षक से संपर्क नही कर सकते तो ऐसी स्तिथि में आप Online Voter ID बना सकते है।

जरूर देखे – पासपोर्ट कैसे बनवाये

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps Follow करने होते है।

सबसे पहले आपको NVSP Service Portal पर जाना होता है।

वोटर आईडी कार्ड

जंहा मुख्य पृष्ठ पर Apply Online Registration For New Voter पर click करना होता है।

Apply online Voter id

Regression for New Voter पर Click करने के पश्चात एक form खुलेगा।

जिसे Form 6 बोलते है यह form नया पहचान पत्र (Voter Id) बनाने के लिए भरना होता है इसलिए इस form 6 को पूर्णतः सही जानकारी के द्वारा भरना होता है।

Form 6 में आपको निम्न चीजे भरनी होती है

  1. सबसे पहले भाषा का चुनाव करना होगा।
  2. उसके बाद आपको राज्य, जिला, विधानसभा भरनी होगी।
  3. इसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी
    जैसे : नाम, पिता जी का नाम, जन्म दिनांक और अपना वर्तमान पता भरना होगा और उसके बाद आपको अपना पता भरना होगा। जहा आपको अपना Voter ID डांक से आएगा।
  4. यदि आपका वर्तमान पता वही है जहाँ के लिए आप Voter id बनाना चाहते हैं तो आप उपर्युक्त के समान box पर click करके भर सकते है।
  5. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और Email Address भरना होगा।
  6. अब आपको अपने तीन Documents जो आपने Scan करके रखे हुए है।
  7. आपकी आयु का प्रमाण पत्र, फोटो और निवास प्रमाण पत्र को Upload करना होगा।
  8. आगे आपको अपने घोषणा पत्र को भरना होगा जिसमें अपने शहर का नाम और तरीके भरकर  भेजे (Send) पर click करना होगा।

अब आपके वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन हो गया है।

आपको screen पर Voter ID का Reference Number प्राप्त होगा। जिससे आप अपने वोटर आईडी कार्ड को Trace कर पाएंगे कि वह कब तक बनेगा और कब तक आपके पास आ पायेगा।

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए form 6 भरते समय याद रहे की समस्त जानकारी दस्तावेजो को अनुसार भरे जिससे आपका आवेदन भरने के पश्चात Voter id बन जाये।

यदि आप कोई गलत जानकारी देते है या गलती से form 6 में भरते है तो आपका Voter id का आवेदन निरस्त भी हो सकता है। जो आप Referance Number के द्वारा जांच सकते है।

आवेदन निरस्त होने की स्तिथि में आपको  Voter ID बनाने के लिए फिर से आवेदन करना पड़ता है इसलिए आवेदन को ध्यान पूर्वक भरे।

यदि आपका आवेदन सही भर जाता है तो सभी प्रक्रिया के बाद आपका Voter ID आपके दिए गए Address पर आ जाता है।

इस तरह ऊपर दिए गए तरीको के द्वारा आप आसानी से अपना Voter ID बनवा सकते है।

आशा है HTIPS की यह पोस्टआपको पसंद आयी होगी और इसको पढ़कर आप Voter ID के लिए आवेदन कर पाएंगे।

यदि Voter Id से सम्बंधित कोई भी बात आपको समझ नही आयी है या कोई अन्य प्रश्न आपके दिमाक में है तो comment में जरूर पूछे।

10 thoughts on “वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए | Voter ID Apply Online 2023”

  1. Sir Maine offline voter id card ka form bhara tha but mujhe koi refrence id bhi nhi di gayi thi jisse hum chek kersake ki mera voter id card bana Ki nhi ye pata kerna h kyuki main Online naam search kerke dekhta hu to no result found batata hai aur mere pass koi epic no.bhi nhi hai jisse hum chek kersake. Plzz bataye main kya keru.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.