Website पर Donation Button कैसे लगाए

इस पेज पर हम Website पर Donation button लगाना सीखेंगे।

आप एक NGO चलाते है जो कि वृद्धाश्रम, गौशाला, अनाथाश्रम आदि की हो सकती है जिसके लिए आप Online donation लेना शुरू करना चाहते है तो आपके पास एक Website का होना जरूरी है यदि आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप Website कैसे बनाये पोस्ट को पढ़कर आसानी से वेबसाइट बना सकते है।

यदि आपके पास Website है तो आप नीचे के Steps को Follow करके Website पर Donation Button लगा सकते है।

Website पर Donation Button कैसे लगाए

आज के समय में किसी भी Website पर Donation Button लगाना बहुत आसान हो गया है क्योकि लगभग समस्त Payment Gateways आपको Donation button की सुविधा मुफ्त प्रदान करते है।

इस पेज पर हम तीन Payment gateways से वेबसाइट पर डोनेशन बटन लगाना सीखेंगे।

1. PayUmoney

2. Instamojo

3. PayPal

किसी भी Website पर PayPal के द्वारा Donation button लगाने के लिए आपको सबसे पहले PayPal Account की जरूरत होती है क्योंकि आपको जो भी Donation मिलेगा वो आपके PayPal Account में जायेगा और उसके बाद आप उसको अपने Bank account में Transfer होता है।

PayPal Account बनाये

PayPal Account बनाना बहुत आसान है और नीचे के Steps Follow करके आप आसानी से PayPal Account बना सकते है।

  1. सबसे पहले PayPal की Official Website पर जाकर Signup पर Click करे
  2. अब अगले पेज पर आपको Account का प्रकार चुनना है और Next पर Click करना है।
  3. अगले पेज पर एक Form Open होगा जिसमे आपको Username (Email Id) तथा Password को दर्ज करना है और फिर से Next button पर Click करना है।
  4. अगले Steps में आपको नाम, पता और Mobile नंबर आदि जानकारी को दर्ज करके आगे बढ़ना है।
  5. अंतिम पेज पर आपको Debit card या Credit card की जानकारी देनी होगी। आप चाहे तो इस Steps को छोड़ सकते है और बाद में पूरा कर सकते है।
  6. आपका PayPal account बन जायेगा।
  7. अब आपको बैंक खाते की जानकारी जोड़नी होगी और अपनी Email address और Mobile नंबर को Verify करना होगा।

इस तरह आप आसानी से Verified Paypal Account बना सकते है।

यदि ऊपर दी गयी संक्षिप्त जानकारी आपको समझ नहीं आयी है तो PayPal Account कैसे बनाये की पोस्ट को पड़कर विस्तार से PayPal Account बनाना सीखे।

Website पर PayPal Donation Button लगाए

PayPal donation button को वेबसाइट पर लगाने के लिए निम्न steps Follow करने होते है।

1. सबसे पहले PayPal donation Plugin को Install करके Active करना होता है।

2. Plugin active होने के बाद आपको WordPress dashboard में दाये हाँथ के Menu में Setting पर Click करने के बाद आपको PayPal donations के विकल्प पर Click करना होगा।

Wordpress Paypal Donation button hindi

3. PayPal donations पर Click करने के बाद आपको कुछ जानकारी देनी होगी

जैसे: PayPal email address या PayPal account merchant id, Currency, Customer name आदि।

PayPal Donation kaise Lagaye

4. सबसे नीचे आपको Save पर Click करना है और आपकी सभी Settings हो गयीं है।

अब Paypal donation button को Widgets में देख पाएंगे और PayPal donation widgets का उपयोग Sidebar आदि में कर सकते है।

यदि आप Donation button को Page या Post में भी लगाना चाहता है तो आप Short code [PayPal-Donation] का उपयोग कर सकते है।

आशा है Website पर Donation Button लगाने की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Article से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।

6 thoughts on “Website पर Donation Button कैसे लगाए”

  1. बोहोत ही अच्छे तरीके से समझाया है आपने।परन्तु blogger में donate button कैसे लगाएं।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.