बहुत इंतजार के बाद whatsapp में एक बहुत ही बढ़िया और उपयोगी feature आया है इस feature से आप whatsapp से लोगो को पैसे भेज सकते है और whatsapp से लोगो से पैसे ले भी सकते है।
इस post में हम दो चीजें पड़ेगे एक whstapp kya hai और Whastapp से पैसे कैसे Transfer करे?
जैसे हम Phone Pe Application और Google Tez Application से पैसे Transfer करते है उसी तरह अब आप Whatsapp से भी लोगो को पैसे भेज सकते है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि whstapp पर पैसे Transfer करना बहुत आसान है। और whsatapp लगभग सभी के Mobile में install है।
WhatsApp क्या है?
WhatsApp एक Social Mobile Application जिसका उपयोग करके आप अपने किसी भी दोस्त रिस्तेदार, और अन्य whatsapp के उपयोग करने वाले व्यक्तियों से उनके whatsapp number के द्वारा Massege, Voice Call, और Video Call आदि करके बात कर सकते है।
Whatspaap के द्वारा आप whatsapp उपयोग करने वाले व्यक्तियों को Photos, PDF, Contacts आदि भी भेज सकते है जो बहुत आसान है और बहुत कम data का उपयोग करके आपके सभी documents और सभी तरह की जानकारी आदि लोगो को भेज सकते है।
अभी कुछ समय पहले ही whatsapp में एक नया fetures आया है जिसके द्वारा आप बैंक खाते को जोड़कर whatsapp उपयोग करने वाले व्यक्तियों को भी whatsapp के द्वारा paise भेज सकते है और लोगो से whatsapp के द्वारा पैसे ले सकते है।
नीचे के steps follow करके आप आसानी से whastapp se paise kaise Transfer kare सीख सकते है।
Whastapp से पैसे कैसे Transfer करे?
1) Whastapp Se Paise Transfer Karne के लिए आपको सबसे पहले अपने mobile में Whastapp Application Install करना होगा।
2) अब आपको अपने मोबाइल नंबर से whstapp पर खाता बनाना होगा।
Note – जो mobile number आपके बैंक खाते में जुड़ा हो उसी नंबर से whatsapp application पर खाता बनाये।
3) Whatsapp पर खाता बन जाने के बाद आपको Whsatapp खाते में ऊपर तीन बिन्दु ओर click करना है जिसके बाद आपको setting का विकल्प दिखाई देगा आपको Setting पर click करना है।
4) Setting पर click करने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखेगे जैसे Account, Notification, Chat Payments आदि तो इसमें आपको सिर्फ Payments पर click करना है।
5) Payments पर click कर्म के बाद आपके mobile को verify करने के लिए पूछा जाएगा तो आपको verify पर click करना हैं।
Note – जिस number से whatsapp account बना है उस number की sim mobile में ही होनी चाहिए और वही number आपके बैंक account में जुड़ा (link) होना चाहिए।
6) Verify पर click करने के बाद आपका mobile number verify हो जाएगा।
7) जिस बैंक में आपका खाता है आपको उस बैंक को चुनना होगा। जैसे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब बैंक, यूनियन बैंक आदि।
8) बैंक को चुनने के बाद आपकी mobile screen पर आपका बैंक खाता आ जायेगा जिसको देखकर आप जांच ले जी वह आपका ही है या नही।
अब आपको बैंक खाते बपर click करना है और आपका खाता आपके whastapp खाते जुड़ जाएगा और अब आप whsataap से किसी भी whatsap उपयोग करने वाले को पैसे भेज सकते है।
9) पैसे भेजने के लिए आपको send your first payment ओर click करना होगा और जिस भी whatsapp उपयोग करता को पैसे भेजने है उसको चुनना होगा। और जितने वैसे भजेने है वह राशि enter करनी होगी और send ओर click करना होगा।
Whatsapp Se Paise Kaise Transfer Kare
1) सबसे पहले Attachment पर click करें जहा से आप photo आदि लोगो को भेजते है। और Paymenst Options का चुनाव करें।
2)जितनी राशि आप भेजना चाहते है वह राशि दर्ज करें।
3) अब send button पर click करे।
अब पैसे आपके द्वारा जिसे भेजे गए है उसके बैंक खाते में पहुच जायेगे।
Conclusion
आशा है HTIPS की यह POST Whatsapp Se Paise Kaise Transfer Kare आपको पसंद आयेगी और आप whsatapp se Paise Transfe करना सीख जायेगे।
यदि आपको HTIPS की इस post Whastapp Se Paise Kaise Transfer Kare से संबंधित कोई भी सवाल है तो comments में जरूर पूछें।
12 thoughts on “Whastapp से पैसे कैसे Transfer करे?”
Ye fake news hai aesa kisi bhi whatsup me bhi aa RHA hai jo ki whatsup se pese transfer kiye ja the ho ye sab fake hai hai in sabhi bato se sabdhan rahen
Hello Ankit Kumar,
Yah fake news nhi hai whatsapp ne UPI payment ke dwara payment transfer ka option start kiya tha aur jin logo ne isko activate kiya tha unke whatsapp me aaj bhi whatsapp payment ka option hai.
Lekin jin logo ne iska upyog shuru nhi kiya tha unke account aur nye account ko yah suvidha nhi di jaa rhi hai.
Adhik jankari ke liye aap whatsapp ki official websit check kar skte hai.
Payment option not show in my whastapp app
अभी whatsapp में नए लोगो को यह Option नहीं दिया जा रहा है
Sir mere WhatsApp PR payment Likha hua nahi aa rha hai
Whatsapp ek application ke update kijiye.
Bahut achhi post likhi hai sir aapne. Aise hi post hamare liye likha kare
Feedback ke liye thanks
hm kosis krege ki apke liye regular jankari share krte rhe
Nahu ho raha hai.mere mobile se
try kijiye ho jayega.
Nice post
Thank you