Amazon पर सामान बेचकर लाखो कमाए

यदि आप Amazon पर सामान कैसे बेचें कि जानकारी खोज रहे है तो आप बिलकुल सही पेज पेज आये हैं क्योकि इस पेज पर हमने अमेज़न पर सामान कैसे बेचे कि समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक दी हुई है जिसको पढ़कर आप आसानी से Amazon पर Seller Account बनाकर ऑनलाइन वस्तुओ को बेचना शुरू कर पाएंगे और अच्छा लाभ भी कमा पाएंगे।

Amazon पर सामान कैसे बेचे कि जानकारी पड़ने से पहले हमे यह ज्ञात होने आवश्यक है कि क्या ऑनलाइन सेल्लिंग व्यापार करना सही है और यदि हां तो क्यों?

चलिए शुरू करते है

आज के समय में लगभग सभी व्यक्ति Online Shopping करना पसंद करते हैं जिसकी वजह से हर घर में एक से दो महीने में कोई न कोई वस्तु Online जरूर खरीदी जाती है।

ऐसे में 64% लोगो के मन में यह ख्याल आता है कि क्यों ना एक ऑनलाइन व्यापार शुरू किया जाए।

लेकिन इन 64% व्यक्तियों में से सिर्फ 31% प्रतिशत लोग ही ऑनलाइन व्यापार शुरू करने के लिए जानकारी खोजना शुरू करते है।

अच्छी बात यह है कि आप भी उन्ही 31% लोगो में से एक है और इन 31 प्रतिशत लोगो में से 8 प्रतिशत लोग ऑनलाइन वस्तुओ को बेचने का  करते है जोकि आज के समय में बहुत अधिक है

अर्थात ऑनलाइन व्यापार की दुनिया में भी बहुत कम्पेशन हो गया है लेकिन फिर भी ग्राहकों की संख्या देखी जाये तो यह कम्पेशन कुछ भी नहीं है इसलिए ऑनलाइन वस्तुओ को बेचने का व्यापार शुरू करना निःसन्देश लाभदायक काम है

वैसे तो Amazon के अतिरिक्त, ऑनलाइन व्यापार शुरू करने के अनेको तरीके है जिनकी जानकारी Best Online Business Ideas in Hindi की पोस्ट में दी हुई है लेकिन इस पेज पर हम सिर्फ अमेज़न पर सामान कैसे बेचे की जानकारी को समझेंगे।

तो चलिए Amazon पर सामान कैसे बेचे कि जानकारी को पढ़ना शुरू करते हैं।

Amazon पर सामान कैसे बेचे?

Amazon पर वस्तुए बेचना बहुत आसान है और नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर कोई भी व्यक्ति आसानी से Amazon पर ऑनलाइन वस्तुए बेच सकता है।

लेकिन सबसे पहले हम Amazon पर व्यापार शुरू करने के लिए जरूरी निवेश की जानकारी को समझ लेते है।

Amazon पर व्यापार शुरू करने के लिए कितने निवेश की जरूरत होती है?

Amazon पर व्यापार शुरू करने के लिए आपको कितने रूपये की जरूरत पढ़ती हैं यह जानकारी होना अतिआवश्यक हैं क्योंकि बिना लागत के आप कुछ नहीं कर सकते है

Amazon पर व्यापार शुरू करने के लिए आपको nimn प्रकार के निवेश की जरूरत होती है

  • प्रारम्भिक सूची खरीदने के लिए आपको $150 की जरूरत पड़ेगी।
  • Amazon पर अपना account बनाने के लिए आपको $39.99 की जरूरत पड़ेगी।
  • यूपीसी कोड खरीदने के लिए आपको $10 खर्च करने पड़ेंगे।
  • उत्पाद फोटोग्राफी के लिए आपको निःशुल्क से $295 तक कि जरूरत पड़ सकती हैं।
  • यदि आप एक logo और Product Branding बनाना चाहते हैं तो आपको $24 की जरूरत पड़ेगी।

Total amazon business start करने के लिए आपको $224 से $518 की जरूरत पड़ेगी।

अब आपको ज्ञात हो गया है कि कितने रूपये के निवेश में आप Amazon पर व्यापार शुरू कर सकते है

Amazon पर वस्तुए बेचने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न Steps Follow करने होते है

Amazon पर Account बनाते समय कौन से डाक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी?

Amazon पर online समान बेचने के लिए आपके पास कुछ जरूर डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूर हैं नीचे जरूरी दस्तावेज दिए गए हैं जिनकी जरूरत आपको Amazon सेलर पर अपना account बनाते समय पड़ेगी।

  • Adhar Card
  • Pen Card
  • Gst Number
  • Bank Account
  • Email ID
  • Mobile Number

अमेज़न पर Seller account कैसे बनाये?

नीचे दिए गए Step को फॉलो करके आप Amazon पर सामान बेचना सीख जाएंगे।

Step1. सबसे पहले आपको amazon की official site पर जाने के लिए इस  लिंक – https://services.amazon.com पर क्लिक करना है।

आप Mobile या Computer किसी भी Device में यह काम कर सकते है

Step2. Link पर click करने के बाद आप amazon के Home page पर आ जाएंगे यहाँ आपको Start Selling पर Click कीजिए।

Step3. Start Selling पर Click करने के बाद आपके सामने Create Account का पेज open होगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर Continue पर click करना है।

Step4. Amazon पर account open होने के बाद अपना Legal Name मतलब कानूनी नाम लिखे जिसे आप बिजनिस में इस्तेमाल करते हैं।

Step5. Seller Agreememt पढ़ने के बाद नीचे आपको एक छोटा सा बॉक्स दिखेगा उस पर tick करे और Continue बटन पर click करें।

Step6. Continue बटन पर Click करने के बाद आपको अपना चालू Mobile Number डालना है जिस पर Otp आएगा जिससे आपका mobile number Verify हो सकें।

Step7. अब आपका एकाउंट open हो चुका हैं आप अपने Seller Information के Section में पहुँच चुके है जिसमें आपको अपना Store Name और Product Category चुने और अपना Pin Code, Address, city और State को Fill करें।

Step8. यदि आपके पास Gst number हैं तो yes पर Click करें और यदि नहीं हैं तो No का विकल्प चुने और उसे भी भरे।

Step9. इसके बाद आप Seller Interview Section पर आ जाएंगे इसमें आप जो Products बेचना चाहते हैं वो Category आपको चुनना हैं।

अब आपका amazon Seller Store Create हो चुका हैं जिस पर आप अपना समान बेंच सकते हो।

जरूर पढ़िए :

अमेज़न पर सामान बेचने के 8 महत्वपूर्ण टिप्स

1. वस्तुओं का चुनाव करे

सफल Amazon पर Seller बनने के लिए आपको Amazon पर बेचने के लिए सही वस्तुओ का चुनाव करना होता है जिसमे आपको निम्न बातो का ध्यान रखना होता है

कौन सी वस्तुए बेंचे?

  • ऐसी वस्तुओ का चुनाव करे जो बाजार में बड़ी मुश्किल से मिलती हो।
  • अधिक डिमांड वाले प्रोडक्ट का चुनाव करें।
  • ऐसी वस्तु का चुनाव करे जिसमे अधिक लाभ हो
  • ऐसी वस्तुए चुने जो कम से कम वापिस की जाए
  • ऐसे उत्पाद चुने जो amazon sponsored list में दिखाए जाते हैं।
  • आप फेस्टिवल से सम्बंधित वस्तुएँ भी बेंच सकते हैं।
  • इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जो लोकल मार्किट में नहीं मिलते हैं आप उन्हें आसानी से amazon पर बेंच सकते हो।

वस्तुए कहा से प्राप्त करे?

  • अपने आस पास के दुकानदार से वस्तुए खरीदे
  • थोक विक्रेता के पास से वस्तुए खरीदे
  • वस्तुओं के निर्माता से वस्तुओ को खरीदे
  • कुछ वस्तुओं का बिजनिस आप अपने घर से भी करवा सकते हैं।

2. वस्तुओ कि List को Amazon पर Upload करें

जब आप amazon seller account बना लेते हैं उसके बाद आपको अपने product को amazon पर डालना है

online सामान बेचने के लिए या तो आप विक्रेता सेंट्रल में आसान Listing टूल का उपयोग कर सकते हैं या विक्रेता ऐप के माध्यम से list दें सकते  हैं।

3. ग्राहक आपके प्रोडक्ट जब देखते हैं तब खरीदते हैं

Amazon पर product list डालने से आपके उत्पाद दुनिया के सभी व्यक्ति देख पाते हैं व्यक्ति जैसे ही आपके सामान को देखेगा वैसे ही पसंद करके सामान को खरीदेगा

Amazon पर अपने उत्पादों की list upload करने से आप हर दिन लाखों संभावित ग्राहकों और व्यवसाय तक पहुँच सकते हैं यदि आपकी list amazon पर डाली जाती हैं तो आप amazon प्राइम के लिए योग्य हो जाते हैं

4. वस्तुओ को ग्राहको तक पहुँचाए

जब आपके उत्पादों में से एक के लिए एक आदेश रखा गया है तो amazon आपको email के साथ-साथ आपके विक्रेता सेंट्रल डैशबोर्ड में सूचित करता है।

यदि आप amazon के द्वारा चुनते जाते हैं, तो अमेज़न स्टोरेज, पिकिंग, पैकिंग और शिपिंग के साथ-साथ ग्राहक पूछताछ का भी ध्यान रखेगा।

यहां तक कि अगर आप FBA पर नहीं हैं, तो आपका Account इजी शिप के साथ सक्षम हो जाता है जो आपसे उत्पाद लेंगे और सीधे ग्राहक को वितरित करेंगे हमारी विश्व स्तरीय डिलीवरी सेवा के साथ आपको प्रदान की जाती हैं।

5. अपना भुगतान प्राप्त करें 

यदि आपका सामान ग्राहक के पास पहुंच जाता हैं तो amazon विक्रेता की फीस 7 दिन के अंदर आपके Bank Account में सुरक्षित रूप से जमा हो जाती है, जिसमें आपके payment  डिलीवरी ऑर्डर शामिल हैं।

आप अपने विक्रेता केंद्रीय Account में अपने व्यवसाय के विकास और विस्तार के लिए सुझावों के साथ-साथ अपने जमा राशि को देख सकते हैं।

6. अमेज़न आपको विज्ञापनों के लिए कैसे चार्ज करता है?

अधिकांश विज्ञापन अभियानों के लिए amazon आपको PPC के आधार पर शुल्क लेता है। PPC का अर्थ है PAY-PAR-Click जहां आप केवल तभी भुगतान करते हैं जब कोई ग्राहक आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है।

आप अपना विज्ञापन कुछ Keyword  के आस पास SET करते हैं, जिस पर आप वांछित लक्ष्य मूल्य की बोली लगाते हैं। इन खोज शब्दों पर रखी गई बोलियों के अनुसार प्रत्येक Click  की मात्रा तय की जाती है।

इसलिए, PPC व्यापक रूप से भिन्न हो सकता है क्योंकि यह अंततः किसी Keyword पर बोली लगाने वाले लोगों की संख्या पर निर्भर करता है।

amazon, PPC प्रायोजित उत्पादों और प्रायोजित ब्रांडों के लिए काम करता है। प्रदर्शन अभियानों के लिए, आपने CPM या प्रति 1000 Impression के आधार पर शुल्क लिया है जहाँ आप हर 1000 लोगों के लिए भुगतान करते हैं जो आपका विज्ञापन देखते हैं। प्रदर्शन विज्ञापनों की कीमतें प्रारूप और स्थान के आधार पर भिन्न हो सकती हैं।

जितना अधिक आप Keyword पर बोली लगाते हैं, उतना ही आपके विज्ञापन की संभावनाएँ पहले amazon के खोज इंजन परिणाम पृष्ठ, उत्पाद खोज और उत्पाद पृष्ठ पर प्रदर्शित होती हैं।

आपके विज्ञापन की लागत सीधे आपके विक्रेता खाते की शेष राशि से काट ली जाती है। इसलिए, बिक्री हो जाने के बाद एक तरह से उन्हें आपके विक्रय मूल्य से घटा दिया जाता है। जैसे fees में कटौती की जाती है

7. अमेज़न Ads से कैसे शुरू करें?

amazon विज्ञापनों के साथ शुरुआत करना बेहद आसान है। आपको केवल उन उत्पादों का चयन करना है, जिन्हें आप विज्ञापन देना चाहते हैं

यह तय करें कि आप कितना खर्च करने को तैयार हैं और आखिर में अपना अभियान शुरू करें अभियान आमतौर पर निर्माण के 1 घंटे बाद live होते हैं।

8. वस्तुओ का विज्ञापन करे

Amazon पर किसी भी समान को डाल कर इसका विज्ञापन करना पड़ता हैं जिससे ये लोगों तक पहुँचे जब आपका product व्यक्तियों तक पहुँचेगा तभी उनको आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा और वो उसे खरीदेंगे इसलिए amazon पर अपना सामान बेचने के लिए विज्ञापन करना बहुत जरूरी हैं।

ये वे विज्ञापन हैं जो किसी उत्पाद की खोज करते समय बैनर के रूप में दिखाई देते हैं, जो amazon के Home page और Mobile app पर हैं। आपको अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शन विज्ञापनों का उपयोग करके अपने ब्रांड और उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए अमेज़न पर बेचने की आवश्यकता नहीं है

आप उत्पाद पृष्ठ Store और बाहरी Site link को अपनी प्रदर्शन छवि से link कर सकते हैं। इसके अलावा, आपके पास अपने क्रिएटिव को डिज़ाइन करने की स्वतंत्रता है, और यदि वह विकल्प आपके लिए काम नहीं करता है, तो आप अमेज़न से उन्हें आपके लिए बनाने के लिए भी कह सकते हैं।

जरूर पढ़िए :

Conclusion :

उम्मीद हैं कि HTIPS की यह पोस्ट, Amazon पर सामान कैसे बेचे? की जानकारी आपने सम्पूर्ण पड़ी होगी और आपको ऊपर दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी।

इस जानकारी को पढ़कर आप अमेज़न पर अपना Account बना कर ऑनलाइन सेलर का काम कर सकते हैं।

यदि फिर भी आपको कोई समस्या आती हैं तो कमेंट में अपनी समस्या को पूछ सकते है हम आपके समस्या का समाधान जरूर प्रदान करेंगे।

यदि इस post में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हैं तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए जिससे उनकी भी help हो सकें।

6 thoughts on “Amazon पर सामान बेचकर लाखो कमाए”

  1. sir mai ye janana chahta ho ki, jaise mai india ke bihar se dusro ka saman buy karke sell karta ho to kya kya mera hi saman mumbai me deliver hoga ya nahi..ya phir other country

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.