CCC Course क्या है इसकी योग्यता, फीस, और सिलेबस

NIELIT अनेक कोर्स जैसे ACC, BCC, CCC, CCC+ और ECC आदि कराता है जो आपके करियर को बनाने में बहुत उपयोगी है इसलिए इस आर्टिकल में हमने CCC Course की जानकारी को शेयर की है जो सभी छात्रों को ज्ञात होनी चाहिए।

पिछले पेज पर हमने DCA और PGDCA की जानकारी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।

चलिए CCC Course की जानकारी को पढ़कर समझते है ।

CCC क्या है

CCC का पुरा नाम Course on Computer Concept होता है और हिंदी में इसे कंप्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम कहा जाता है। CCC कोर्स को बनाने के पीछे का उद्देश्य आम आदमी तक कंप्यूटर के बारे में Basic Information पहुंचाना है ताकि आम आदमी अपने दैनिक जीवन में Digital Literacy की ओर बढ़ सके।

NIELIT से पहले यह सभी कोर्स DOEACC (Department Of Electronics And Accreditation Of Computer Classes) के द्वारा करवाए जाते थे।

CCC और DOEACC दोनों कोर्स एक जैसे होते हैं।

इस कोर्स में आपको बिजनेस पेपर को तैयार करना, Mail प्राप्त करना और भेजना, Presentation तैयार करना, बिजनेस लेटर तैयार करना और इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करना आदि सिखाया जाता है।

CCC Course में आवेदन कैसे करें

सीसीसी कोर्स को करने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं।

Online : आप खुद से तैयारी करके अपने घर पर ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं इसके लिए आपको CCC की Official Website Student.NIELIT.Gov.In पर जाकर Online Apply करना होगा और CCC कोर्स के एग्जाम के CCC कंप्यूटर कोर्स ऑनलाइन Registration कराना होगा।

इससे आपको Registration Fee के अलावा अन्य कोई भी Fee नहीं देनी होगी। आपको इस कोर्स के लिए खुद पढ़ाई करनी होगी। आप कई वेबसाइट पर जाकर नई नई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और Admit Card डाउनलोड करके Exam Center जाकर परीक्षा दे सकते हैं।

Offline : आप ऐसे Institute द्वारा एडमिशन ले सकते हैं जिन्हें CCC Course चलाने के लिए NIELIT द्वारा विशेष रूप से Authorized किया गया है। यहां आपको Registration Fee के अलावा Institute की Tuition Fee भी देनी होगी।

Institute आपके CCC Course से जुड़े सभी कार्य करता है। जैसे Registration कराना, Exam Form Fill करना और Admit Card Download करना इत्यादि। ऐसे संस्थानों पर CCC की परीक्षा का आयोजन NIELIT द्वारा निर्धारित समय के अनुसार किया जाता है।

CCC Course के लिए योग्यता

NIELIT CCC Course की परीक्षा के लिए कोई भी योग्यता तय नहीं की गई है।

इस परीक्षा को देने के लिए कोई भी उम्र सीमा या कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गई है।

यह परीक्षा हर महीने आयोजित की जाती है।

CCC Course की Fees

Exam Fee के लिए Application Fee ₹500+ GST अलग से लगता है। इसमें Late Fees का कोई विकल्प नहीं दिया जाता है।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (Credit card / Debit card / Net Banking ) Mode या CSC SPV के माध्यम से किया जा सकता है।

CCC Course का Syllabus

CCC Course के Syllabus में निम्न चीजे सम्मलित है।

CCC Exam की कुल अवधि 80 घंटे है जिसमें 25 घंटे Theory, 5 घंटे Tutorial और 50 घंटे Practical शामिल है।

CCC का Admit Card

इस कोर्स के लिए आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन होता है इस परीक्षा को लेने के लिए कई शहरों में इसके सेंटर चुने जाते हैं जहां पर परीक्षा के लिए तैयारी करके रखी जाती है परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र की जरूरत पड़ती है।

इसमें नाम फोटो इत्यादि होता है और उसका होना बहुत जरूरी होता है अगर यह ना हो तो आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक उम्मीदवार अपना सीसीसी प्रमाणपत्र केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।

सीसीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप इस प्रक्रिया हो अपनाएं

  • Admit Card Details submit करे।
  • SMS या Email के माध्यम से OTP Verify करे।
  • Digital Signature Submit करे।
  • Adobe Reader या Internet Explorer का उपयोग करके Admit Card Download करे।

Admit Card के अलावा आपको कोई भी फोटो पहचान प्रमाण परीक्षा केंद्र पर ले जाना आवश्यक है :

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Voter ID Card
  • Passport
  • Driving Licence
  • Student ID Card

CCC परीक्षा कैसे दे

जब आप अपना Admit Card लेकर अपने Center पर जाएंगे। तब वहां पर आपको एक कंप्यूटर दिया जाता है।

कंप्यूटर पर Exam Portal खुला होगा जिसमे आपको Roll no दर्ज करके परीक्षा शुरू की जाएगी।

परीक्षा में फुल 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न और 50 सही गलत प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के अवधि 90 मिनट और कुल अंक 100 होते हैं। गलत प्रश्न के लिए कोई Negative Marking नहीं होती है।

इस परीक्षा में 100 में से 50 अंक में उत्तीर्ण किया जाता है। इन्हीं नंबर के हिसाब से आपके Admit Card या Diploma में आपको Grade मिलते हैं। परीक्षा का परिणाम परीक्षा के 15 दिन के बाद जारी किया जाता है।

NumberGrade
50-54D
55-64C
64-74B
75-84A
>=85S

CCC के लाभ

CCC Course का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर के बारे में बेसिक बातों को बताना है। इस कोर्स के अन्य फायदे निम्न है:

  • इस कोर्स को करने के बाद आप Computer Internet, MS Excel, MS Office, Database इत्यादि के बारे में सभी बेसिक बातों को जान जाते हैं और इसे इस्तेमाल करने के लायक हो जाते हैं।
  • आजकल हर जगह कंप्यूटर में काम करने वाले लोगों की जरूरत पड़ती है। आप इस कोर्स को पूरा करके सरकारी नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और बहुत सारे प्राइवेट जॉब जिन्हें ज्वाइन करने के लिए कंप्यूटर कोर्स का किया होना बहुत जरूरी है।
  • छात्र अपने होमवर्क के लिए नई-नई जानकारी जुटाने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं और अपन Project Work भी तैयार कर सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इसे करने में कम खर्च लगता है और ज्यादा समय भी नहीं देना होता है। इसे करने के लिए आपको ज्यादा Qualification भी नहीं चाहिए।
  • CCC Course कर लेने के बाद आप बहुत सारे इंटरनेट गतिविधि जैसे Online Shopping, Order इत्यादि के बारे में जान जाते हैं और घर बैठे ही अपने अत्यधिक काम कर सकते हैं।

CCC के FAQ

CCC Course करने के लिए कितनी शिक्षा का होना अनिवार्य है?

Ans: इस कोर्स को करने के लिए किसी तरह की योग्यता की जरूरत नहीं होती है। कोई भी व्यक्ति जो इसकी पढ़ाई करना चाहता है इसके लिए आवेदन कर सकता है।

CCC कोर्स को करने के लिए उम्र सीमा क्या है?

Ans: इस कोर्स को करने के लिए किसी तरह की उम्र सीमा नहीं रखी गई है। इसको किसी भी उम्र का इंसान कर सकता है।

क्या CCC Course Certificate किसी अन्य राज्य में मान्य होगा?

Ans: हां यह Course Certificate पूरे भारत में मान्य होता है।

Form को भरते समय यदि कोई गलती हो जाए तो उसे ठीक करने का क्या विकल्प है?

Ans: इस Form को भरते समय गलती ना करें क्योंकि दोबारा फॉर्म भरने का कोई विकल्प नहीं दिया जाता है।

CCC Exam में फेल होने पर क्या फिर से परीक्षा दे सकते हैं?

Ans: जी हां कोर्स में फेल होने के बाद आप अगले महीने फिर से परीक्षा दे सकते हैं।

क्या एक समय में एक से अधिक फॉर्म भरा जा सकता है?

Ans: नहीं आप एक समय में केवल एक फॉर्म ही भर सकते हैं।

 परीक्षा का रिजल्ट कब और कहां से देख सकते हैं?

Ans: CCC Exam का रिजल्ट आमतौर पर परीक्षा के 15 दिनों के बाद घोषित हो जाता है और परीक्षा परिणाम करना NIELIT की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

आशा है CCC Course की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

CCC Course से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए नीचे कमेंट करे।

2 thoughts on “CCC Course क्या है इसकी योग्यता, फीस, और सिलेबस”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.