आज समय में लगभग सभी व्यक्ति इंटरनेट पर हैं इसलिए व्यापारी भी वस्तुओं और सेवाओं का प्रचार-प्रसार और बिक्री इंटरनेट के माध्यम से कर रहे है। इसी इंटरनेट के द्वारा किये जाने वाले प्रचार-प्रसार अर्थार्त मार्केटिंग को Digital Marketing कहा जाता है।
कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग की वजह से डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसलिए इस पेज पर हमने डिजिटल मार्केटिंग की समस्त जानकारी शेयर की है।
पिछले पेज पर हमने डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े महत्वपूर्ण टॉपिक Blogging की जानकारी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।
चलिए Digital Marketing की जानकारी को पढ़कर समझते है।
Digital Marketing क्या है
“जब कोई व्यापारी व्यापार को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग को इंटरनेट के माध्यम से करता हैं तो इस Marketing को हम डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं।”
3 से 4 दशक पहले जब इंटरनेट का इतना प्रसार नहीं था तब व्यापारी, अधिक बिक्री प्राप्त करने के लिए पारम्परिक तरीके जैसे पब्लिक प्लेस पर पोस्टर लगाकर, होल्डिंग, बैनर या कार्ड आदि तरीकों से अपने वस्तुओ या सर्विस को प्रचार प्रसार करते थे।
लेकिन जब से लोगों के पास इंटरनेट आया व्यापारी वर्ग ने इस बात को देखा कि ग्राहक इंटरनेट पर अधिक समय रहते हैं तो क्यों न हम भी Digital Marketing के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करें। जिसके फलस्वरूप आज के दौर में कोई स्टार्टअप हो या फिर कोई बड़ी कंपनी हो, सभी अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग में प्राथमिकता सिर्फ इंटरनेट को दे रहे है।
सभी व्यापारी और कंपनी डिजिटल तरीके से अपने बिज़नेस को प्रमोट कर रही हैं क्योंकि उन्हें इससे 10 गुना अधिक लाभ मिल रहा है।
आखिर Digital Marketing ने कैसे पारम्परिक मार्केटिंग को पीछे कर दिया है?
यह हम तभी समझ पाएंगे जब हमे ज्ञात होगा कि डिजिटल मार्केटिंग करने से बिज़नेस वर्ग को कौन-कौन से लाभ होते हैं जिसकी वजह से उन्होंने पारम्परिक मार्केटिंग को छोड़ दिया है।
तो चलिए सभी जानकारी को एक एक करके नीचे समझते है।
Digital Marketing क्यों जरुरी है
अब हम कुछ पॉइंट्स के द्वारा समझते है कि Digital Marketing क्यों जरुरी है।
1. Targeted Reach
किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग का सबसे पहला रूल यही होता है कि आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में उन्ही लोगों को बताया जाये जिन्हे उसकी जरुरत हो। इससे प्रोडक्ट की बिक्री के अधिक चांस होते हैं।
Digital Marketing के द्वारा आप सिर्फ जो प्रोडक्ट या सर्विस खरीदना चाहते है सिर्फ उन्ही लोगो को आसानी से टारगेट कर सकते है।
जबकि जब हम पारम्परिक तौर से मार्केटिंग करते है मतलब की बड़े -बड़े होलडिंग, बैनर किसी Public place पर लगाते है तब हम बिलकुल भी टार्गेटेड मार्केटिंग नहीं करते जिससे मार्केटिंग का अधिक लाभ भी नहीं मिलता।
2. No time limitation
जब आप Digital marketing के जरिये प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हो तो उसे दुनिया के किसी भी कोने में आप ग्राहकों को किसी भी टाइम पर दिखा सकते हो क्योंकि यह सब इंटरनेट के माध्यम से होता है तो जब -जब ग्राहक इंटरनेट पर होगा वो आपका प्रोडक्ट के Ads को देख सकता है।
जबकि पारम्परिक मार्केटिंग में ऐसा नहीं होता आप एक Time लिमिट तक ही अपने प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड Ads को दिखा सकते हो दूसरा आप पारम्परिक तरीके से किसी खास जगह पर ही कुछ लोगों के बीच में ही अपने Ads को दिखा सकते हो।
3. Cost
कोई भी बिज़नस तभी सफल हो सकता है जब उसकी Cost यानि लागत कम हो, क्योंकि अगर प्रॉफिट के मुकाबले Cost ज्यादा है तो व्यापार का कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए Product Cost जितनी कम हो उतना अच्छा है।
Digital marketing के जरिये आप बहुत कम खर्चे में बिज़नस की मार्केटिंग कर सकते है जिससे मार्केटिंग का खर्चा बहुत कम हो जाता है।
जबकि पारम्परिक मार्केटिंग में Cost बहुत ज्यादा आती है जैसे कि जब आप किसी Newspaper में Ads प्रकाशित करते हो या किसी Advertising Company से Ads बनवाते हो तो जितना उसका पूरा खर्चा आता है उतने में आप एक साल Digital Marketing में खर्च कर दे तो आपको Result पारम्परिक मार्केटिंग से 10 गुना अधिक मिलेगा।
मुझे लगता है की ये तीन कारण बहुत हैं यह बताने के लिये कि Digital Marketing क्यों जरुरी है।
लेकिन अब बात आती है की Digital marketing के तरीके क्या हैं? किन-किन तरीकों से हम अपने प्रोडक्ट या सर्विस को इंटरनेट के माध्यम से ग्राहकों तक पंहुचा सकते हैं तो चलिए अब उन तरीकों की बात करते हैं –
Digital Marketing के प्रकार
अगर Digital marketing के बहुत से तरीकें हैं लेकिन हर तरीका एक दूसरे से जुड़ा हुआ है।
सबसे पहले जब हम किसी बिज़नेस के लिए Digital marketing करना शुरू करते हैं तो हमे एक प्लानिंग के साथ शुरू करते हैं।
हम समझते हैं कि वो कौनसे लोग हैं जो हमारे बिज़नेस से संबंधित जानकारी Google, YouTube और Social Media पर खोजते है और वो लोग क्या लिखकर, बोलकर जानकारी को खोजते हैं।
इस जानकारी के हिसाब से अपना Content इंटरनेट पर डालते हैं ताकि वो लोग हमसे जुड़ सके तो इसका पूरा एक Process होता है।
इस Process में आपको नीचे के Steps को Follow करना होता है।
1. Website बनवाए
सबसे पहले हमे Website बनानी होती है क्योंकि हमारे पास इंटरेनट पर कोई तो ऐसा प्लेटफार्म होना जरुरी है जहाँ ग्राहक हमारे प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी देख सके और वस्तु और सेवा को खरीद सके।
आप WordPress का उपयोग करके आसानी से Website बना सकते है या फिर किसी कंपनी या फ्रीलांसर के द्वारा वेबसाइट को बनवा सकता है।
2. SEO
वेबसाइट बनाना सीखने के लिए Website कैसे बनाये पोस्ट को पढ़े और वेबसाइट बनवाने के लिए Contact us पेज के द्वारा हमसे संपर्क करे।
वेबसाइट पर प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित जानकारी शेयर करने के बाद ग्राहकों को वेबसाइट पर लाना होता है क्योकि जितने अधिक ग्राहक वेबसाइट पर आएंगे उतने ही अधिक लोग आपके Product और Service को खरीदेंगे।
वेबसाइट पर अधिक लोगो को लाने के लिए आपको के लिए आपको Website को Google Friendly बनाना होता है जिसके लिए SEO अर्थात Search Engine Optimization की जरूर पड़ती है।
Google पर करोड़ों लोग रोज अपने सवाल पूछते हैं उनमे से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी भी जरूर पूछते होंगे।
अब Google से Website पर Traffic पर लाने लिए वेबसाइट को Google के अनुसार बनाना होता है ताकि कोई भी व्यक्ति आपके Product या Service इसे संबंधित जानकारी Google पर Search करे तो आपकी Website सबसे ऊपर दिखे और ग्राहक आपकी Website पर उसकी जानकारी को पढ़ने के लिए आये।
उसके लिए जरुरी है की आपको अपने वेबसाइट के पेज को Google के List में Rank करवाने होंगे जिसके लिए आप SEO मतलब Search Engine Optimization की जरूरत होती है।
Search Engine Optimization में आप अपने वेबसाइट के Pages को गूगल की Guideline के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करते हो और साथ ही Website के बहार भी काम करते हो और कुछ समय बाद आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है।
SEO के बारे में अधिक जानकारी के लिए SEO क्या है और कैसे करे पोस्ट को पढ़े।
3. Email marketing
Email marketing, मार्केटिंग का एक ऐसा तरीका है जहाँ आप Loyal Customer बनाते हो मतलब की अगर आपकी Email लिस्ट में 1000 लोग हैं और अपने उन्हें अपना कोई New Product के बारे में कुछ जानकारी Mail की, तो करीब 800 लोग तो जरूर वहां से आपके वेबसाइट पर आएंगे और प्रोडक्ट को Buy करेंगे।
Email Marketing में आप अपनी वेबसाइट पर एक Email newsletter का बॉक्स add करते हो और जो भी लोग आपकी वेबसाइट पर आते हैं और आपके साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो वह Newsletter को Subscribe कर देते हैं जिससे वो आपकी Email List में Add हो जाते हैं और अब आप उन्हें अपने हर New Product की Mail कर सकते हो। जिससे वो आपका एक परमानेंट ग्राहक बन जाता है।
4. PPC
जैसे मैंने आपको ऊपर बताया था SEO के बारे में की आपको Google के हिसाब से अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करना पड़ेगा।
उसके बाद भी Google काफी समय बाद आपके पेज को गूगल में रैंक करता है लेकिन तब भी आपको वहां पर कम्पटीशन बहुत मिलेगा और कई बार आपके बहुत सारे पेज शायद फर्स्ट पेज में रैंक भी न हो पाएं तो अब आप PPC के द्वारा वेबसाइट पर ग्राहक को ला सकते है।
उसके लिए Google ने एक Paid advertising का प्लेटफार्म Google Ads बनाया है जहाँ आप कुछ पैसे देकर अपने प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित Ads बना सकते हो और गूगल के फर्स्ट पेज पर दिखा कर ग्राहक को अपनी वेबसाइट पर ला सकते हो ।
5. Social Media Marketing
Google के जैसे Facebook, Instagram आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी लोग बहुत ज्यादा प्रयोग करते हैं तो यहाँ पर भी आप अपने Business से संबंधित अलग से पेज बनाकर अपने ग्राहक को अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हो और आप इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी Paid Ads के जरिये भी ग्राहकों को अपने वेबसाइट तक ला सकते हो।
6. Video Marketing
Youtube पर भी आप जानते हो कि लोग हर रोज अपने पसंद के हिसाब से वीडियो देखते हैं कुछ सिखने के लिए या फिर एंटरटेनमेंट के लिए।
आप अपने बिज़नेस से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बनाकर ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हो और Videos के द्वारा भी Products और Service को बेंच सकते है।
7. App Marketing
स्मार्टफोन आज हर किसी के पास है।
मै आपको बताऊं 21 वी सदी जहाँ एक तरफ इंटरनेट की है तो वहीँ दूसरी तरफ स्मार्टफोन की है इसलिए आप आपने बिज़नेस से रिलेटेड App बनाकर वहां पर भी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ग्राहकों तक पंहुचा सकते हो।
8. Google Analytics
अब आपने प्रमोशन तो कर दिया लेकिन आपको ये भी पता है होना चाहिए की कितने लोग आपके वेबसाइट पर आ रहे हैं कौनसे वर्ग के लोग ज्यादा आ रहे हैं कौनसे प्लेटफार्म से ज्यादा आ रहे हैं
यह सभी जानकारी आपको Google Analytics पर मिलती है जो Google का ही एक प्लेटफार्म है।
यहाँ पर आप पूरा अपने वेबसाइट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हो जिससे आपको New प्लानिंग करने में काफी हेल्प मिलती है ।
Digital Marketing का भविष्य
अगर आप एक बिज़नेस करते हैं और अपने बिज़नेस का प्रमोशन इंटरनेट के माध्यम से करने जो सोच रहे हैं तो बिलकुल भी सोचने में समय बर्बाद न करें और आज से ही इंटरनेट के जरिये बिज़नेस को प्रमोट करना शुरू करे और फ्यूचर की तो बिलकुल भी टेंशन न लो।
हाँ डिजिटल मार्केटिंग में नये-नये अपडेट जरूर आएंगे जिसके लिए आपको भी Aware रहना होगा। लेकिन आने वाला समय Digital marketing का है।
इंडिया में तो अभी इसकी बस शुरुआत ही हुई है । आने वाले 20 -25 सालों तक डिजिटल मार्केटिंग इंडिया में एक नई क्रांति लेके आने वाला है।
और अगर आप Career के लिए Digital marketing के बारे में सोच रहे हो, तो कुछ मत सोचो आज से ही सीखना शुरू कर दीजिये।
अभी भी Digital marketing में बहुत डिमांड है और आगे भी रहेगी। आप न सिर्फ कंपनी से अच्छा पैसा कमाने वाला बल्कि आउटसाइड भी आपको बहुत क्लाइंट मिलने वाले हैं जो आपको काफी बढ़िया पैसा देंगे तो बस इस bright करियर के ऑप्शन को स्किप मत करो मेहनत से सीखने की कोशिश करो।
Digital Marketing कैसे सीखें
अब मुझे पता है आप क्या जानना चाहते हो की हम Digital marketing कैसे सीख सकते हैं?
Digital marketing सीखने के मेरी नजर में दो बढ़िया तरीके हैं जिनमे से आप किसी एक को चुन सकते हो वो क्या चलिए जानते हैं –
1. Digital Marketing का इंस्टीट्यूट ज्वाइन करें
सबसे पहला जो तरीका है जो सभी जानते ही हैं की कोई Digital marketing सिखाने वाला इंस्टीट्यूट ज्वाइन करो।
जो की काफी लोग आजकल करते भी हैं और हर जगह आजकल बढ़िया-बढ़िया इंस्टीट्यूट ओपन भी हो चुके हैं जो Digital Marketing सिखाते हैं।
इसके अलावा काफी ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं जहाँ से आप घर में ही बैठे Digital marketing सीख सकते हो।
2. खुद की वेबसाइट बनाकर प्रैक्टिस करें
यह जो दूसरा तरीका है इसे मै खुद आपको Personally Recommend करता हूँ।
आप Youtube या कोई ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करके Digital Marketing सीखे और Step-by -step अपने Blog या Website पर Practice करे।
इससे आप Practically सीख पाते हो और कल आप इंटरव्यू देने जाओगे तो आप वहां पर अपनी वेबसाइट दिखा दो जो आपके इंस्टीट्यूट से मिले सर्टिफिकेट से कई गुना ज्यादा इम्पैक्टफुल होगा।
मुझे पूरी आशा है दोस्तों की मेरे इस पोस्ट को पढ़ने Digital Marketing क्या है इस सवाल का एक संतोषजनक जवाब मिल गया होगा।
अगर इस पोस्ट को लेकर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हो।
Author : दीपक भण्डारी
मेरा नाम दीपक भण्डारी है और मै DeepakBhandari.in फाउंडर हूँ। मै उत्तराखंड का रहने वाला हूँ और अभी New Delhi मे जॉब करता हूँ।
मुझे डिजिटल मार्केटिंग के बारे मे जानना और लोगों के साथ जानकारी शेयर करना बहुत अच्छा लगता है इलसिए मैंने अपना यह हिंदी ब्लॉग स्टार्ट किया हैं जहाँ पर में Regularly आर्टिकल पब्लिश करता रहता हूँ।