45 Trending Blog Topics in India 2024

यदि आप Blogger है और सोच रहे है कि Blog Posts किस Topic पर लिखे, तो आप बिलकुल सही पेज पर आए हैं क्योंकि इस पेज पर हमने Trending Blog Topics की जानकारी शेयर की है और इसको पढ़कर आप Blog Post के लिए Topic का चुनाव कर पाएंगे।

यदि अपने अभी तक Blog नहीं बनाना है तो Blogging शुरू कैसे करे और Blog पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये पोस्ट को जरूर पढ़े।

चलिए अब Trending Blog Topics की जानकारी को पढ़ते है।

Most Trending Blog Topics in 2021

नीचे दिए गए सभी Blog Topics में से आप किसी भी Topics को चुनकर Blog Post लिख सकते हैं।

1. Cricket

पूरी दुनिया में 80% लोग Cricket के दीवाने है लोग अपना काम छोड़कर cricket देखते हैं।

ऐसे में आप भी Cricket के ऊपर SEO Friendly Blog post लिखकर अपने Blog पर अच्छा traffic बढ़ा सकते है।

Cricket की CPC कुछ ज्यादा अधिक नही है लेकिन traffic इतना अधिक है कि कितनी भी low cpc मिलेगी आपको earning कम होने के chance नही होते है।

इसलिए Cricket पर किसी भी category (जैसे Live Score, Cricket news, cricket lovers forum आदि) से आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

2. Women Health Tips

Women और Girls की health में अनेक ऐसी Problems होती है जो वह किसी के साथ share नही करना चाहती।

ऐसे में लगभग 90% internet उपयोग करने वाली लडकिया और औरते Online Helth Tips Search करती है।

जिसकी वजह से Women Helth Tips Topic एक Trending Topic बन गया हैं और Women और girls की medicine बहुत Coslty होती है जिसको बेचने के लिए advertiser अच्छा पैसा खर्च करते है।

इसलिए Women Helth Tips पर अच्छा CPC भी मिलता है।

अतः आप Women Helth Tips के ऊपर Blog Post लिखकर अपने Blog पर अच्छा Traffic Drive करने के साथ HIGH CPC पाकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

3. Men Health Tips

बीमारिया तो आम है तो helth tips के सभी topics पर अच्छा traffic है लेकिन हमने women helth tips और men helth tips के अलग अलग topics का suggestion दिया है।

क्योंकि इससे आपको blog पर काम करने में आसानी होगी और high cpc मिलने के साथ sponsored पोस्ट और paid review आदि आसानी से मिलते रहेंगे।

अतः Blog पर helth tips में अलग अलग topics में से किसी एक topics को cover करना बेहतर रहेगा।

4. Fashion

भारत मे कितनी भी गरीबी क्यो ना आ जाये लेकिन लोग fashion से रहना नही छोड़ सकते है।

इसलिए Ecommerce Websites जैसे Amazon, Flipkart, Shopclues अच्छा पैसा कमा रही है।

आप भी अपने Blog Post में Fashion ideas और Products को Share करके Blog के Traffic में Boom ला सकते है।

Fashion topic बहुत बड़ा है अतः किसी भी एक fashion को target करे जैसे kids fashion, women fashion, girls fashion इत्यादि।

5. Entertainment

Youtube, Facebook जैसे बड़े बड़े Platforms की सफलता का मुख्य कारण Entertainment ही है।

लोग अपने फ्री Time को Enjoyable बनाने के लिए नए नए तरह से entertainment कर्म चाहते है।

इसलिए सभी Enterntainment के Topics Trending में हैं।

जैसे – Jokes, Shayari, Movies, Songs इत्यादि।

अतः आप भी Entertainment की किसी एक Topics से Blog के Traffic को आसानी से बड़ा सोते है।

Note – Entertainment के गलत Topics जैसे Porn आदि पर काम न करें क्योकि India में यह Ban है और Google को भी यह पसन्द नही है।

6. Reaction on Movie

Movie पर तो Traffic भरा हुआ है लोग लाखो लोग New Movies और पुरानी Movies को खोजते नजर आते है।

इसलिए आओ Movies के ऊपर भी Blogging शुरू कर सकते है।

7. Untold Story

ऐसी कहानियां जो किसी को पता नही लोगो को बहुत पसंद आती है और जब लोगो को कोई चीज पसन्द आती है तो वह Traffic अपने आप आने लगता है।

आप Stories शेयर करने वाले blog को भी शुरू कर सकते है यहां भी Traffic की कोई कमी नही है।

8. Java Script Code

बिना Internet के दुनिया खाली से लगती है।

इसलिए अधिकतर छात्र अब कंप्यूटर और इंटरनेट से सम्बंधित विषयों को चुनकर अध्ययन करना चाह रहे है।

ऐसे में आप Coding का ज्ञान Blog के द्वारा Share कर सकते है।

Note – यदि Coding का knowledge है तभी इस Topic पर Blogging शुरू करें।

9. Relationship

दुनिया मे लोग Relationship को सबसे बढ़कर मानते हैं।

ऐसे में आप Relationship को मज़बूज बनाने के लिए Blogs पर Articles share कर सकते है।

10. Love Tips

Love sove तो आज के लोगो के लिए खास हो गया है तो आप Love Guru बन सकते है।

जिसके लिए आपको Blog के Articles में Love से Realated Problems को Solve करना है।

यह कोई कठिन कार्य नही है इसमें आप लोगो को सिर्फ सलाह दें सकते है लोगो को पसन्द आएगी तो Blog अच्छा चलेगा।

11. Prank

आज के समय मे Youtube पर Prank बहुत चल रहा है और हमेशा चलेगा क्योंकि आने वाली नयी Generation को Prank बहुत पसंद होता है।

आप भी Blogging से Prank कर सकते है

इसके लिए आपको नए नए आइडियाज की जरूरत होगी।

जिसमें थोड़ी मेहनत जरूर लगेगी।

इस तरह आप नीचे दिए गए सभी Blogging Topics पर Blog post बना सकते है।

12. Motivational Blog

आप ब्लॉग बना कर लोगो को Motivate कर सकते हैं। लोगों को Motivate करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत की जरूरत होगी।

13. Kitchen Tips

15. Self Defense

16. Love Tips

17. SEO

18. Bike and Car

19. Investment Plan

20. Property

21. Mystery

22. Event Blogging

24. Psychology Guide

25. Reaction on Movie

26. Online training

27. Recipes Blog

28. How To Guides

27. Problem and Solutions

29. Funny Posts

30. Best Mobile Apps

31. Wishes And Goals

32. Frequently Asked Questions

33. Shopping

34. Design for startups

35. Interior design blog

36. Car maintenance

37. Research

38. Income

39. General Knowledge 

40. Insurance

41. Smart Phones

42. Education

43. Google Tools (Analytics, Adwords, Adsense )

44. Loan

45. Automobiles

ऊपर दिए गए Topics में से सिर्फ वही Topic चुने जिसमे आपको रुचि के साथ थोड़ा बहुत Knowledge हो क्योकि बिना रुचि और knowledge के किसी भी Topic पर लिखना पहाड़ को तोड़ने के जैसा काम है।

सभी Topics बहुत ही अच्छे है लेकिन इनमे से किसी एक Topics को लेकर Blog बनाये क्योकि एओ से अधिक Topic को लेकर Blog पर काम करने से बहुत से नुकसान है।

जैसे –

  • Visitors Blog को subscribe नही करते है।
  • सभी Topics Cover नही हो पाते।
  • Blog को brand बनाना मुश्किल हो जाता हैं।
  • Blog पर Low CPC मिलती है जिससे earning कम होती हैं।
  • Direct ads नही मिलती।
  • Sponsored posts आसानी से नह मिलते।

आशा है HTIPS की इस post में बताए गए Best Trending Blog Topics आपको पसंद आएंगे।

यदि इस post में हमने किसी Trending Topic को नही बताया है और आपकी उसके बारे में पता है तो comment में हमारे साथ शेयर जरूर करें।

यह Trending Topics की list Hi Tech Hindi blog के Founder Ajay Dharaiya जी के द्वारा guest  post के रूप में प्राप्त है जिसके लिए उनका बहुत बहुत धन्यवाद।

ऐसे Topics को पढ़ने के लिए उनको blog को जरूर visit करें।

6 thoughts on “45 Trending Blog Topics in India 2024”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.