Website से पैसे कैसे कमाए | Website से पैसे कमाने के आसान तरीके 2024

आज इस पेज पर हम पढ़ेगे की आसानी से Website से पैसे कैसे कमाए हम सभी जानते हैं की आज के समय में ऐसी अनेकों वेबसाइट है जो लाखों रूपये प्रतिदिन आसानी से कमा रही है।

जैसे : Facebook के मालिक Mark Zuckerberg ने सिर्फ Facebook Website से इतना पैसा कमाया की WhatsApp और Instagram को खरीद लिया और Jio जैसी बड़ी कंपनी में बहुत सारा पैसा इन्वेस्ट किया।

ऐसे में यदि आप भी Website से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आज आप सही पेज पर आ गए है क्योंकि इस पेज पर हमने वेबसाइट से पैसे कमाने की जानकारी शेयर की है।

इस पेज पर दी गयी जानकारी को पढ़कर आप Website द्वारा कमाए जाने वाले सभी तरीको को समझ पाएंगे और इन तरीको के द्वारा पैसे भी कमा पाएंगे।

यदि आपके पास Website नहीं है तो आप पिछली पोस्ट वेबसाइट कैसे बनाये को पढ़कर आसानी से वेबसाइट बना सकते है।

तो चलिए अब Website से पैसे कमाने की जानकारी को विस्तार से पड़ते है।

Website से पैसे कैसे कमाए

वेबसाइट बनाना बहुत आसान है लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपको वेबसाइट की Authority बढ़कर इसका ट्रैफिक बढ़ाना होता है।

आपकी Website की Authority और ट्रैफिक जितना अधिक होता है उतना अधिक पैसा आप वेबसाइट से कमा सकते है।

Website se paise kaise kamaye

यदि आपके पास Website है तो नीचे दिए गए तरीकों को पढ़कर समझे इनमें से कुछ तरीके आपके लिए लाभदायक जरूर होंगे।

1. Adsense

Websites से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका Adsense है Adsense पर आपको एक click का $0.1 से $1000 तक मिलता है।

इस प्रकार यदि आप Adsense के term and conditions को follow करके Website को Monetize करेंगे तो आप अपने Website से लाखों रुपये एक महीने में कमा पाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको धैर्य और मेहनत की जरूरत होगी।

AdSense की सबसे अच्छी बात यह है यह बहुत आसान है Adsense से कोई भी पैसा कमा सकता है।

Adsense पर पैसे कमाना चालू करने के लिए आपको एक रुपये खर्च करने की भी जरूरत नही है।

यदि आप adsense से पैसा कमाने की जानकारी जानना चाहते है तो आपको adsense के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए इसलिए Adsense से पैसे कमाने की संक्षिप्त प्रक्रिया नीचे दी गई हैं।

  • Adsense के लिए SingUp करे।
  • Website पर Ads लगाए।
  • Bank की जानकारी add करे।
  • पैसा आपके Bank account में Automatic आने लगेगा।

Adsense account को बनाने से पहले आपके पास एक Website या Blog का होना बहुत जरूरी है।

Adsense के द्वारा में पिछले तीन सालो से पैसे कमा रहा हूँ जिसकी जानकारी आप HTIPS Adsense Earning Report को पढ़कर समझ सकते है

मेरी तरह Adsense से पैसे कमाने के लिए Blogging कैसे शुरू करे पोस्ट को पढ़कर जानकारी समझे।

2. Youtube

Youtube

अनेक लोग YouTube से हर महीने लाखों रुपये कमा रहे है और यकीन मानिए यह बहुत आसान है और कोई भी वीडियो बना के पैसे कमा सकता है।

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Videos बनाकर YouTube पर Upload करने होंगे।

वीडियोस अपलोड होने के बाद आपको अपने वीडियोस पर Subscriber और Views बढ़ाने है।

जब आपके Subscriber 1000 और Watch Time अच्छा हो जाता है तब आप Youtube Channel को Monetize करके इससे पैसे कमा सकते है।

Youtube से पैसे कमाने की जानकारी को विस्तार में समझने के लिए Youtube से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।

3. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing

Website या Bog से पैसा कमाने के तरीकों में Affiliate Marketing भी Top 5 के अंदर आता है Affiliate Marketing से आप अपनी Website या Blog से बहुत आसानी से पैसा कमा सकते है।

सबसे पहले आपको Affiliate Marketing Account बनाना होगा। Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए Amazon Affiliate Marketing सबसे अच्छा तरीका है।

Account बनाने के बाद आपको अपनी Website या Blog से संबंधित वस्तुएँ की Link अपने Account से Generate करके अपनी Website या Blog पर लगानी होगी।

उसके बाद कोई भी व्यक्ति आपकी link से वस्तुए खरीदेगा तो आपको उसका 10-30℅ तक Commission मिलेगा।

Affiliate Program की अच्छी Website इस प्रकार है।

  • Commission Junction
  • ShareAsale
  • Click Bank
  • Amazon Affiliate

4. Ads Space

यदि आपकी Website या Blog पर अच्छा Traffic है तो आप Blog या Website की खाली जगह पर किसी भी Company की Ads को लगा के आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आप Company से  बात कर सकते है और यदि आपके Blog पर traffic अच्छा है तो Companies स्वयं आपसे संपर्क करेंगी और आप आपनी Website या Blog की खाली जगह ओर Ads लगा कर पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आप Fixed पैसे ले सकते है जैसे – $100 प्रतिमाह यह आपके Blog या Website के Traffic पर निर्भर करता है जितना ज्यादा Traffic उतने ज्यादा पैसा आपको मिलेंगे।

5. Digital Products बेचकर

Digital Products

इंटरनेट पर लगभग 90% Websites पर ebook मिल जाती है कुछ eBook Free होती है जिनको पड़के लोगो को उनकी eBooks की गुणवत्ता के बारे में आता चलता है यदि लोगों को eBook पसंद आती है और काम की होती है तो लोग eBook खरीदते है

यदि आपको कुछ भी अच्छा लिखना आता है जिससे लोगो को फायदा हो और लोगों को पसंद आये तो आप उन सभी जानकारियों की eBook बना कर Online अपनी Website या Blog पर Sell कर अच्छे पैसा कमा सकते हो।

6. Donation से पैसे कमाए

यदि आपकी Website या Blog मुफ्त जानकारी देता है और Blog या Website की जानकारी लोगो के फायदे की है तो आप अपने Blog या Website को चलाने के लिए hosting और domain का खर्चा निकालने के लिए लोगों से Donations के लिए पूछिए और आप सोच नही सकते आप कितना पैसा Donations से earn कर पाएंगे।

Note – Donations की Earning आपके Blog या Website की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।

जरूर देखें – Website पर Paypal Donation Button कैसे लगाए

7. Sponsor Post से पैसे कमाए

आप अपनी website या blog पर sponsored post and articles डाल कर भी अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन पोस्ट और articles को अच्छे से जांच ले कि वह कोई गलत जानकारी तो share कर रहे है

क्योंकि उससे आपके readers का विश्वास कम होगा जो आपके blog aur website के लिए नुकसान दायक है आप अपनी website या blog पर sponsored पोस्ट लिख कर बहुत पैसा कमा सकते है

sponsored post आपको तभी मिलेंगी जब आपके blog या website पर अच्छा traffic होगा, और companies ओसे संपर्क करेगी आपको अपने blog या website में about us पेज में sponsored पोस्ट accepted तथा उसकी जानकारी देनी होगी।

8. Websites बेचकर पैसे कमाए

यदि आपको  अच्छी websites बनाना आता है तो आप websites बना कर बेच सकते है और इसके आपको बहुत अच्छे पैसे मिलेंगे।

आप website को online बेच सकते है बहुत सारी websites यह सुविधा प्रदान करती है सबसे ज्यादा पैसे देने वाली websites पर आप अपनी websites बेचकर अच्छा पैसा earn कर पाएंगे।

9. Paid Subscription से पैसे कमाए

आप blog या websites पर paid subscription चालू करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है उसमें आपको subscription की फीस लेनी और यदि आप कुछ पेज को भी paid कर सकते है।

उन्हें पड़ने से पहले लोगों को अपकों पैसे देने होंगे और पैसे देने का माध्यम कुछ भी हो सकता है लेकिन मैं आपको paypal की सलाह दूंगा यह best हैं और सभी के द्वारा उपयोग जाता है।

10. Text link Advertise से पैसे कमाए

आप website या blog को Backlink.com से link करके  articles और post में automatic back links create करके websites से अच्छा पैसा earn कर सकते है।

इसके लिए आपको BACKLINK.COM पर SIGNUP करना होगा जो कि बहुत आसन है।

11. Paid Webinars से पैसे कमाए

यदि आप websites पर कुछ जानकारी देते है आप उन सभीं जानकरियो को आने readers को अच्छे से समझने के लिए paid Webinar Arrange करे, यदि  Readers आपकी Post को पसन्द करते है तो वो Webinars में जरूर आयेगे और आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

जरूर पढ़िए :
पैसे कैसे कमाएमोबाइल से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएकंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए

Conclusion

आशा है HTIPS की यह पोस्ट Website से पैसे कैसे कमाए के 11 BEST तरीके आपको पसंद आएंगे और आप websites या blog से पैसा कमाने के अच्छे तरीकों के बारे में समझ गए होंगे।

यदि आपको कोई भी बात समझ नही आयी है तो comment में जरूर पूछे।

46 thoughts on “Website से पैसे कैसे कमाए | Website से पैसे कमाने के आसान तरीके 2024”

  1. Hello
    mujhe apka blog bahut pasand aaya apne sari jankari bahut hi aasan tarike se batayi hain mene bhi Earning website banai hain jisme aap details me jaan sakte hain ke ke kis tarah se aap webpage ko use karke earning kar sakte hain…

    Reply
  2. काफी quailty जानकारी आपके पोस्ट पर मिली मुझे। ऐसी ही जानकारी डालते रहे ताकि हम इसका फायदा हो.

    Reply
  3. Hello Sir,

    Nice Post sir,
    mera ek doubt hai.
    Kya Affiliate site par hindi blogs par approval mil jata hai?

    Reply
  4. बेहद महत्वपूर्ण जानकारी ,

    क्या Bitcoin को ऑनलाइन Earning Source माना जा सकता है ?

    Reply
    • हैं bitcoin के द्वारा भी earning किं जा सकती है और बहुत लोग कर भी रहे है।

      लेकिन इसको primary income Source बनाना नुकसान दायक हो सकता है।

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.