Q.151 शाहजहां का प्रारंभिक नाम क्या था?
उत्तर : खुर्रम
Q.152 वर्तमान में कौन सा राज्य चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध हैं?
उत्तर : उत्तर प्रदेश
Q.153 सिख धर्म की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : गुरु नानक
Q.154 औरगजेब को और किस नाम से जाना जाता हैं?
उत्तर : जिंदा पीर
Q.155 अमृतसर की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : गुरु रामदास
Q.156 गुरुमुखी लिपि के जनक कौन हैं?
उत्तर : गुरु अंगद
Q.157 किस के नेतृत्व में मराठों का उत्थान हुआ था?
उत्तर : शिवाजी
Q.158 शिवजी के आध्यात्मिक कौन थे?
उत्तर : गुरु रामदास
Q.159 शिवजी ने अपनी राजधानी कहाँ पर बनाई थी?
उत्तर : रायगढ़ में
Q.160 शिवाजी और महराज जयसिंह के बीच कौन सी संधि हुई थी?
उत्तर : पुरन्दर की संधि
आपने अच्छे से समझाया है मुझे यह लेख बहुत अच्छा लगा है