इतिहास के वैकल्पिक प्रश्न-उत्तर की जानकारी 2024

Q.161 शिवजी के मंत्रिमंडल को किस रूप से जाना जाता हैं?

उत्तर : अष्ट प्रधान

Q.162 बालाजी बाजीराव को किस नाम से जाना जाता था?

उत्तर : नाना साहब

Q.163 बालाजी बाजीराव के काल मे इतिहास का प्रसिद्ध कौन सा युद्ध हुआ था?

उत्तर : पानीपत का तृतीय युद्ध

Q.164 पानीपत का तृतीय युद्ध किस-किस के बीच हुआ था?

उत्तर : मराठों और अस्मदशाह के बीच

Q.165 जलालुद्दीन खिलजी ने खिलजी वंश की स्थापना कौन से सन में की थी?

उत्तर : 1290 ई. में

Q.166 खिलजी वंश की राजधानी क्या थी?

उत्तर : किलोखड़ी

Q.167 अलाउद्दिन खिलजी ने दिल्ली में कब से कब तक शाशन किया था?

उत्तर : 1296 से 1316 तक

Q.168 अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं के द्वारा कौन सी उपाधि धारण की थी?

उत्तर : सुल्तान-ए-सानो

Q.169 किसके शासन काल में घोड़ो (जानवर) को दागने की प्रथा प्रारम्भ हुई थी?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी

Q.170 गयासुद्दीन तुगलक और इसके पुत्र ने मिलकर किस वंश की नींव रखी थी?

उत्तर : तुगलक वंश की

1 thought on “इतिहास के वैकल्पिक प्रश्न-उत्तर की जानकारी 2024”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.