Q.351 बिन्दुसार का उत्तराधिकारी कौन था?
उत्तर : अशोक
Q.352 राजगद्दी पर बैठने से पहले अशोक कहाँ का राजपाल था?
उत्तर : अवन्ति
Q.353 गौतम बुद्ध की माता का नाम क्या था?
उत्तर : मायादेवी
Q.354 चंदगुप्त मौर्य ने किस गुरू से जैन धर्म की दीक्षा ली थी?
उत्तर : गुरु भद्रबाहु
Q.355 सिकंदर की पिता का क्या नाम था?
उत्तर : फिलिप
Q.356 चौसा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ?
उत्तर : शेर खा एंव हुमायूँ
Q.357 इस्लाम धर्म के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : हजरत मुहम्मद साहब
Q.358 ईसाई धर्म का प्रमुख ग्रंथ हैं?
उत्तर : बाइबिल
Q.359 जैन धर्म के बाईसवे तीर्थंकर कौन थे?
उत्तर : अरिष्टनेमि
Q.360 गौतम बुद्ध का विवाह किस के साथ हुआ था?
उत्तर : यशोधरा
आपने अच्छे से समझाया है मुझे यह लेख बहुत अच्छा लगा है