Q.41 तराईन की पहली लड़ाई (1191 ई.) किनके बीच हुई थी?
उत्तर : मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
Q.42 बिहार में 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : कुँवर सिंह
Q.43 कनिष्क का राजवैद्य कौन था?
उत्तर : चरक
Q.44 स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था?
उत्तर : नरेन्द्रनाथ दत्त
Q.45 कनिष्क की राजधानी क्या थी?
उत्तर : पुरुषपुर
जरूर देखे :
Q.46 चरक संहिता’ नामक पुस्तक किस विषय से सम्बन्धित है?
उत्तर : चिकित्सा
Q.47 दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था?
उत्तर : एडवर्ड लुटियन्स
Q.48 भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर : कुतुबुद्दीन ऐबक
Q.49 अपने काल का महान् संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे?
उत्तर : अकबर
Q.50 भारतीय शिक्षा का ‘मैग्ना कार्टा’ (Magna Carta) किसे कहा जाता है?
उत्तर : वुड डिस्पैच
आपने अच्छे से समझाया है मुझे यह लेख बहुत अच्छा लगा है