Q.211 1608 में बिटिश राजदूत कैप्टिन हाकिन्स व्यापारिक अनुमति मांगने हेतु किसके दरबार में गया था?
उत्तर : जहाँगीर
Q.212 जहाँगीर ने बिटिश राजदूत कैप्टिन हाकिन्स को क्या उपाधि दी थी?
उत्तर : इंग्लिश खा की
Q.213 जनता को न्याय दिलाने के उपदेश से सोने की जंजीर किसने लगवाई थी?
उत्तर : जहाँगीर ने
Q.214 पत्नी नूरजहाँ के द्धारा जहाँगीर का मकबरा कहाँ पर बनवाया गया था?
उत्तर : लाहौर
Q.215 जहाँगीर ने अपनी आत्मकथा जहाँगीर नामा की रचना कौन सी भाषा में की थी?
उत्तर : फारसी भाषा
Q.216 जहाँगीर का जन्म कब हुआ था?
उत्तर : 30 अगस्त 1569
Q.217 जहाँगीर ने मेवाड़ विजय के समय पहली बार खुर्रम को किस नाम से पुकारा था?
उत्तर : शाहजहां
Q.218 आरजू मन्द बानो बेगम को शाहजहां ने क्या उपाधि प्रदान की थी?
उत्तर : मुमताज
Q.219 शाहजहां के कितने पुत्र थे?
उत्तर : चार
Q.220 शाहजहां के पुत्रों के नाम क्रमशः क्या थे?
उत्तर : दाराशिकरो, मुराद, औरंगजेब, शाहशुजा
आपने अच्छे से समझाया है मुझे यह लेख बहुत अच्छा लगा है