इतिहास के वैकल्पिक प्रश्न-उत्तर की जानकारी 2024

Q.341 गांधी जी ने किस घटना से दुखी होकर असहयोग आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की थी?

उत्तर : चौरा चौरी काण्ड की घटना

Q.342 स्वराज पार्टी की स्थापना मुख्य रूप से किसके द्वारा की गई थी?

उत्तर : मोती लाल नेहरु और चितरंजनदास के द्वारा

Q.343 काकोरी काण्ड की घटना कब हुई थीं?

उत्तर : 9 अगस्त 1925 को

Q.344 “मेरे सिर पर पड़ी एक-एक लाठी अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होंगी” यह वाक्य किसके थे?

उत्तर : लाला लाज पत राय

Q.345 पूर्ण स्वराज की मांग कब की गई थी?

उत्तर : 30 दिसंबर 1929 को

Q.346 30 दिसंबर 1929 को कांग्रेस का अधिवेशन किस स्थान पर सम्पन्न हुआ था?

उत्तर : लाहौर

Q.347 कांग्रेस का अधिवेशन किस नदी किनारे सम्पन्न हुआ था?

उत्तर : रावी नदी के किनारे

Q.348 कांग्रेस का अधिवेशन की अध्यक्षता किसके द्वारा सम्पन्न की गई थी?

उत्तर : जवाहर लाल नेहरू के द्वारा

Q.349 गांधी जी के द्वारा दांडी यात्रा की शुरुआत कब की गई थी?

उत्तर : 12 मार्च 1930 को

Q.350 महात्मा गांधी जी ने दांडी यात्रा की शुरुआत किस स्थान से की थी?

उत्तर : साबरमती (अहमदाबाद, गुजरात)

1 thought on “इतिहास के वैकल्पिक प्रश्न-उत्तर की जानकारी 2024”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.