Q.401 गाँधी इरविन समझौता कब हुआ था?
उत्तर : 8 मार्च 1931
Q.402 प्रथम गोल मेल सम्मेलन कब हुआ था?
उत्तर : 12 जनवरी 1930
Q.403 गुरु देव की उपाधि से किस महान पुरुष को प्राप्त है?
उत्तर : रविन्द्र नाथ टैगोर
Q.404 रविन्द्र नाथ टैगोर को गुरुजी की उपाधि किस महान पुरुष ने दी थी?
उत्तर : महात्मा गांधी ने
Q.405 द्वितीय गोल मेल सम्मेलन कब हुआ था?
उत्तर : 7 सितम्बर
Q.406 तृतीय गोल मेज सम्मेलन का आयोजन कब किया गया था?
उत्तर : 17 नवम्बर 1932
Q.407 पाकिस्तान का जन्मदाता कौन हैं?
उत्तर : चौधरी रहमत अली
Q.408 आर्य महिला सभा की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : पण्डिता रमाबाई
Q.409 पूना समझौता कब हुआ था?
उत्तर : 26 नवम्बर 1932 को
Q.410 अगस्त प्रस्ताव कब पारित हुआ था?
उत्तर : 8 अगस्त 1940 को
आपने अच्छे से समझाया है मुझे यह लेख बहुत अच्छा लगा है