Q.71 जैन धर्म के त्रिरत्न कौन-कौन से हैं?
उत्तर : सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक आचरण
Q.72 समाचार पत्रों से प्रतिबन्ध हटाने का श्रेय किसे प्राप्त है?
उत्तर : चार्ल्स मेटकॉफ
Q.73 ‘सहायक सन्धि’ किसने लागू की?
उत्तर : लॉर्ड वेलेजली
Q.74 जैनधर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने किस क्षत्रिय गोत्र में जन्म लिया था?
उत्तर : जान्त्रिक
Q.75 जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी की पत्नी का क्या नाम था?
उत्तर : यशोदा
Q.76 जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी की पुत्री का क्या नाम था?
उत्तर: अनिज्ज़ा प्रियदर्शनी
Q.77 असहयोग आन्दोलन कब शुरू किया गया?
उत्तर : 1920 ई.
Q.78 कबीर के उपदेशों का संग्रह कौन-सा है?
उत्तर : बीजक
Q.79 जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी के बचपन का क्या नाम था?
उत्तर : वर्द्वमान
Q.80 जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी का प्रतीक चिन्ह क्यानाम था?
उत्तर : सिंह
आपने अच्छे से समझाया है मुझे यह लेख बहुत अच्छा लगा है