Q.481 किसने कहा था कि 1857 का विद्रोह “न तो पहला, न ही राष्ट्रीय, न ही स्वतंत्रता संग्राम था”?
उत्तर : आर.सी. मजूमदार
Q.482 कौन से वहाबी आंदोलन का नेता था?
उत्तर : सैयद अहमद
Q.483 अलीगढ़ आंदोलन के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : सर सैयद अहमद खान
Q.484 किस संग्राम ने भारत में ब्रिटिशों के पूर्ण नियंत्रण का फैसला किया था?
उत्तर : बक्सर
Q.485 आनंद मठ उपन्यास के लेखक का नाम बताएं?
उत्तर : बंकिम चंद्र
Q.486 1857 की क्रांति में कुंवर सिंह ने बिहार के किस क्षेत्र में क्रांति का नेतृत्व किया था?
उत्तर : जगदीशपुर
Q.487 5. भारतीय दर्शन की सांख्य प्रणाली के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : कपिल मुनि
Q.488 निम्नलिखित में से किसने न्यायसूत्र पर आधारित न्याय मत की रचना की?
उत्तर : गौतम मुनि
Q.489 वैशेषिक स्कूल द्वारा स्थापित किया गया था:
उत्तर : कणाद
Q.490 ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान भारत का आर्थिक अपवाह का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था?
उत्तर : दादाभाई नौराजी
आपने अच्छे से समझाया है मुझे यह लेख बहुत अच्छा लगा है