आज के समय में Blogging बहुत प्रसिद्ध हो चुकी है और अधिकतर Bloggers कम समय में अच्छा पैसा कमाने के लिए Event Blogging का उपयोग कर रहे है क्योकि Event Blogging में एक से तीन दिन में लाखो रूपये कमाए जा सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे कि –
- इतने कम समय मे यह कैसे होगा?
- इतना पैसे कैसे कमाया जा सकता है?
इस Article में आप Event Blogging की समस्त जानकारी को पढ़कर समझेंगे और मैं विस्वाश दिलाता हूँ कि इसको पढ़कर आप Event Blogging से पैसे जरूर कमा पाएंगे।
Event Blogging क्या है?
किसी Event जैसे : New Year, Diwali, Christmas, Valentine Day, Black Friday आदि को लक्ष्य बनाकर शुरू की गयी Blogging को हम Event Blogging कहते हैं।
Event Blogging में एक ब्लॉग बनाते है जो सिर्फ किसी एक Event पर Targeted होता है और उस Event में Blog पर बहुत Traffic आता है जिससे हम एक दिन से एक सप्ताह में लाखो रुपये कमा लेते है।
सोचिए, आज 1 जनवरी है मतलब New Year है तो आप क्या करेंगे?
आप Mobile के Browser में Google या अन्य Search Engine खोलेंगे और New Year Wishes खोजेंगे और New Year Wishes भेजकर दोस्तों और रिस्तेदारो को New Year की शुभकामनाएं देंगे।
इसी तरह आपके जैसे करोड़ो लोग New Year के दिन इंटरनेट पर New Year Wishes खोजते है। जिससे New Year Wishes वाले Blogs पर एक दिन में करोड़ो का ट्रैफिक आता है और इस Traffic से लोग लाखो रूपये कमाते है।
आप भी इसी तरह के Events जैसे : Black Friday, Holi, Diwali, Eid, Valentine day, Christmas आदि को Target बनाकर Event Blogging करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
Event Blog से पैसे पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing, Google Adsense, Media.net आदि का उपयोग कर सकते है जिसकी जानकारी विस्तार से नीचे पढ़ेंगे।
चलिए अब नीचे Even Blogging शुरू कैसे करें के बारे में विस्तार से जाते है।
Event Blogging कैसे शुरू करें
Event Blogging प्रारम्भ करके इससे पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिये गए 6 Steps Follow करने होते है।
1. Event का चुनाव करें
Event Blogging प्रारम्भ करने के लिए सबसे पहले आपको Event का चुनाव करना होता है मतलब कि आप किस Event को लक्ष्य बनाकर Blogging करना चाहते है।
नीचे हम आपको कुछ Events के बारे में बताते हैं।
- Festival : New Year, Diwali, Holi आदि।
- Live Show : DID Grand Finale, IIFA, WWE Wrestlemania, Games of thrones, BigBoss आदि।
- Holiday : Independence Day, Fathers Day, Mothers Day, Christmas, Valentine Day आदि।
- Sports : IPL, Olympic, World cup, Football league आदि।
- Entertainment : Movies Release, Box Office collection, Movie Trailer Release आदि।
ऊपर दिए Events के जैसे अनेको ऐसे Events है जिनके बारे में लोग Event के दिन या सप्ताह में बहुत खोजते है आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी Event का चुनाव कर सकते है।
2. Blog Design करें
अब आप सोच रहे होंगे कि Blog बनाना बहुत मुश्किल काम है और आप बिना Coding Knowledge के यह काम कैसे करेंगे। तो मुझे आपको बताने में ख़ुशी है कि Blogging Platforms की वजह से अब Blog बनाना बहुत आसान हो गया है और आप बिना Coding के ज्ञान के सभी तरह की Websites और Blog बना सकते है।
आप Blogger.com Platform पर मुफ्त Blog बना सकते है और WordPress.org Platform पर कुछ पैसे खर्च करके बना सकते है। दोनो Platforms के अपने फायदे और नुकसान है।
मुफ्त Platform Blogger.com का उपयोग करने के कुछ नुकसान है और WordPress.org के लाभ जो नीचे गए है।
#1. Adsense, Blogger.com Platform का उपयोग करने पर सिर्फ 51% Revenue देता है जबकि WordPress.org पर 68% Revenue देता है।
#2. Blogger.com Platform पर Blog को Design करना मुश्किल और समय बर्बाद करने जैसा है लेकिन WordPress.org पर बहुत कम समय मे Blog को अपने अनुसार Design कर सकते हैं।
#3. Blogger.com पर प्रत्येक पोस्ट और पेज में जाकर विज्ञापन लगाना होता है जो समय बर्बाद करने के साथ मुश्किल काम है लेकिन यह काम WordPress पर Advertisement लगाना और Manage करना बहुत आसान होता है।
ऊपर दोनो Platforms के नुकसान और फायदे पढ़कर आप Platform का चुनाव कर सकते है।
WordPress. org पर Blog बनाने का खर्च एक चाय के खर्च के बराबर लगभग 400 रुपये से 500 रुपये प्रतिमाह का है। इसलिए हम आपको अधिक सुविधाओ का लाभ लेने और समय की बचत के लिए WordPress.org पर Blog बनाने की सलाह देते है।
WordPress.org पर आप 10 मिनट में बहुत आसानी से Blog बना सकते है। और Blog बनाने की जानकारी पड़ने के लिए Blogging कैसे शुरू करे Post को पढ़े।
आपके पास 400 रुपये से 500 रुपये प्रतिमाह खर्च करने की स्तिथि नही है तो आप फ्री में Blogger पर Blog बनाकर Event Bogging शुरू कर सकते है लेकिन इसमें सफल होने की संभावनाएं कम होती है।
मुफ्त में Blog बनाने की जानकारी समझने के लिए Blogspot पर Blog कैसे बनाये की पढ़े।
3. Keywords Research करे
यदि आपको Event Blogging में सफल होना है तो सबसे Event का चुनाव करने और Blog design करने के बाद Post और Pages बनाने से पहले Keywords Research करना बहुत जरूरी है। क्योंकि यदि आपको यही पता नही होगा कि लोग Event के दिन क्या Search करेंगे तो आप गलत Keywords पर Post और Pages बनाकर सभी मेहनत बर्बाद कर सकते है।
तो चलिए संक्षिप्त में Keywords Planning की जानकारी समझकर Keywords Planner का उपयोग करना सीख लेते है।
Keywords planning का मतलब वह Words खोजना है जो लोग Search engine पर event के दिन Search करते है और जिन Words पर लाखों की संख्या में Traffic आता है।
Keywords planning के लिए internet पर बहुत Tools उपलब्ध है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको सिर्फ Google के Tools से Keywords Planning सिखाएंगे।
मान लेते है आप New year event पर Event Blogging की शुरुआत कर रहे है तो सबसे पहले हमें ज्ञात है कि Happy New Year Wishes पर पोस्ट बनायेगे लेकिन पोस्ट बनाने से पहले Google में Happy New Year Wishes Search करेंगे और नीचे जायेगे जहाँ आपको Google के द्वारा सुझाये Keywords मिलेंगे। जैसे आप नीचे की फ़ोटो में देख सकते हैं।
इन सभी सुझाये हुए Keywords को Notepad में Copy करके रख ले क्योकि इन Keywords पर हमे पोस्ट बनानी है।
अब हमें Google Keywords Planner की Website पर जाना है जिसके लिए Google Keywords Planner पर click करें।
अब आपको Google Account के द्वारा Login करना है।
Login करने के बाद आप Keywords Planner के Home पेज पर पहुच जाएंगे। जैसे कि आप नीचे के Screenshot में देख सकते है।
अब आपको ऊपर Screenshot में दिखाए गए Arrow पर Click करें।
Arrow पर click करने के बाद अगले पेज पर आपको Keywords find box में Google Suggestion से Copy किये हुए Keywords को लिखकर Get Started पर Click करना है। जैसा आप नीचे के Screenshot में देख सकते हैं
अब अगले पेज पर आपको Event से सम्बंधित अनेक Keywords मिल जायेंगे और Keywords ले साथ उनके Search Volume भी दिखेंगे की एक महीने में कितने लोग वह Keyword Search करते है।
अतः आपको सबसे ज्यादा Search होने वाले Keywords को चुनना है और उन सभी Keywords पर एक एक करके Post बनानी है।
Note: एक पोस्ट सिर्फ एक या दो Keywords को Target करके बनाना बेहतर होता है और अलग अलग Keywords के लिए अलग अलग पोस्ट बनाये।
एक Event के लिए आपको लगभग 15 से 20 Post और Important Pages बनाने चाहिए ताकि उसमे से कम से कम 5 पोस्ट High Traffic Keywords पर Rank कर जाए।
चलिए अब Event Blogging के अगले बिन्दु को समझते है।
4. Blog को Monetize करें
जैसे ही Blog Design हो जाता है और आपके Blog पर event से सबंधित Wishes, Gifts, या जो जानकारी Search की जाती है वह लिख गयी है तो अब आपका अगला Step होता है Blog पर विज्ञापन लगाए जिनको लोगो के द्वारा देखे जाने पर हमें पैसे मिलेंगे।
Website Blog पर विज्ञापन लगाने के बहुत तरीके है और बहुत सारी ऐसी Websites है जो आसानी से आपकी Sites पर विज्ञापन लगा देंगी और आपको पैसे भी देंगी।
लेकिन कुछ Website ऐसी भी है जो Ads लगा देती है लेकिन पैसे नही देती या बहुत कम पैसे देती है इसलिए नीचे हम आपको कुछ विश्वाश पात्र Ads Networks के नाम बताने जा रहे है जो आपको विज्ञापन दिखाने के सबसे अधिक पैसे देती है और आपके पैसे आपको जरूर देगी।
Google Adsense : Adsense दुनिया का सबसे अधिक पैसे देने वाला Ads network है और 95% Bloggers इसी Network के द्वारा पैसे कमाते है। अतः आप सबसे पहले Google Adsense के द्वारा Blog को Monetize करने की कोशिश करें।
Media.net : यह Ads Network Google Adsense के बाद सबसे अच्छा तरीका है यह Yahoo Search Engine का Ads Network है यह भी Google की तरह विशवास पात्र और अधिक पैसे देने वाला है। अतः आप Adsense और Media.net दोनो तरीको के द्वारा Blog और Website को Monetize कर सकते है।
Affiliate Marketing : Ads network के अलावा आप Affiliate marketing से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यह थोड़ा सा मुश्किल काम है। लेकिन ads network के साथ affiliate marketing का उपयोग करना एक अच्छा विकल्प होता है।
अतः आप अपने Niche के अनुसार Affiliate Products को promote करके पैसे कमाने की कोशिस कर सकते है।
इसके अलावा भी अनेक Ads network है जैसे Infolinks, Propeller ads, Popcash, Chitika, Yllix आदि जिनके द्वारा आप Blog को Monetize करके अच्छा पैसा Event Blogging से कमा सकते है।
चलिए Blog Setup और Monetize होने के बाद अगला कार्य Blog पर Traffic बढ़ाना जरूरी है क्योंकि जितना अधिक Traffic होगा उतना आधी Blog के द्वारा आप पैसे कमा पाएंगे।
5. Blog पर Traffic बढ़ाये
Event Blogging में Traffic बढ़ाना कोई मुश्किल काम नही है क्योंकि Event के दिन और सप्ताह में Event के Keywords पर Traffic तो बहुत आता है।
लेकिन Search Engine के पहले पेज पर Event के Keywords पर पोस्ट को Rank करना जरूरी है क्योकि 99% लोग Search Engine के पहले पेज से ही संतुष्ट हो जाते है।
मतलब यदि आपकी पोस्ट दूसरे पेज पर भी है तो Blog पर कोई Traffic नही आएगा इसलिए आपको जो Post बनानी है उनको Search Engine में पहले पेज पर ले जाना जरूरी हैं।
चिंता मत करें। इस पोस्ट में हम आपको सभी जानकारी विस्तार में बताएंगे जिसको पढ़कर अपनी Post को पहले पेज पर आसानी से ले जाएंगे।
नीचे हम कुछ महत्वपूर्ण Points को समझेंगे जिनको Follow करके आप पोस्ट और पेज को Search engine में पहले पेज पर ले जा सकते है। और Event Blogging में सफल हो सकते है।
SEO Friendly Post :
Event Blogging में भी Content भी बहुत जरूरी होता है इसलिए बेहतर से बेहतर Content को Blog के Post और Pages में लिखे और प्रत्येक पोस्ट में कम से कम 2000 Words का उपयोग करे।
क्योकि Search engine को अधिक Content वाली पोस्ट और Pages बहुत पसंद है और वही अधिक Content वाले Pages को सबसे पहले Rank करता है।
अधिक जानकारी के लिए SEO Friendly Post कैसे लिखे पोस्ट को जरूर पढ़े।
High Quality Backlinks :
Domain Authority और Page Authority भी Website और Pages Rank करने के लिए बहुत जरूरी होती है इसलिए Domain Authority और Page Authority बढ़ाने के लिए आपको High Quaility backlinks बनाना बहुत जरूरी होता है।
Do follow Backlinks बनाने के लिए आप दूसरे Blogs पर Guest post कर सकते है और Comments करने आप No follow backlinks बना सकते है।
आपको Event Niche के सम्बन्धित अधिक Domain auhtority वाली websites को खोजकर उनपर Guest Post करनी है और दूसरे तरीके जैसे Quora, Forums, Directory submissions आदि के द्वारा अधिक से अधिक Do follow backlinks बनानी है। जिससे Domain Authority बढ़ जाएगी और आपकी Search Engine में जल्दी और First Page पर Rank होगी।
Social Signal :
आपको event Website के pages और posts को Social sites जैसे facebook, twitter, Instagram, medium.com आदि पर शेयर करना है।
जिससे Search Engine के Social Signal भी मिले। जितने अधिक लोग Social Sites से आपकी Websites पर आएंगे आपकी Website उतनी अच्छी Rank Search Engine में होगी।
अतः Social Sites से Website पर Traffic लेन की कोशिस करे और हो सके तो Facebook और Instagram पर Website को Promote करें।
Direct Traffic :
Website पर कुछ हद तक Direct Traffic आने से भी Search Engine में वेबसाइट की Ranking बहुत अच्छी बढ़ती है इसलिए WhatsApp आदि पर Groups आदि में Website की Links आदि शेयर करे ताकि Direct Traffic आये।
Direct Traffic लाने के लिए आप Email Marketing भी कर सकते है जिसमे आपको Email list खरीद कर लोगो को Attractive Emails भेजने है जिस पर लोग Click करके आपकी Website पर आएंगे और आपकी Website पर Direct Traffic बढ़ेगा।
यदि आपकी Post Search Engine में पहले पेज पर Rank हो जाती है तो एक Event से लाखों रुपये 1 दिन या 1 सप्ताह में कमा पाएंगे।
Event Blogging कब प्रारम्भ करें
यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है की Event Blogging की शुरुआत कब करनी चाहिए। तो माँ लीजिये आप 15 अगस्त मतलब स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के Event को लक्ष्य बनाकर Event Blogging करना चाहते है
तो आपको Blog Setup करने और पोस्ट आदि बनाने में कम से कम 15 दिन लग जाते है और पोस्ट को Search Engine में पहले पेज पर Rank करने में भी 15 से 30 दिन तक लग जाते है।
यदि आपके पास पुराना Domain name है जो Search engine में पहले से rank है तो आप 30 दिन पहले Event Blogging की शुरुआत करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
परन्तु यदि आप नया Domain name लेकर Event Blogging करना चाहते है तो आपको Event के कम से कम 60 दिन पहले Event Blogging प्रारम्भ कर देनी चाहिए।
आशा है HTIPS की यह पोस्ट Event Bloging क्या है और Event Blogging कैसे शुरू करें आपको पसंद आई होगी और आप Post को पढ़कर Event blogging की जानकारी समझ पाएंगे।
Event Blogging से सम्बंधित किसी भी तरह के प्रश्न के लिए Comment करे।
Awesome Post ! U can also visit my Website
We will surely visit your website
Nice aapne acche likhe hai .
Thank you.
Useful article with good source of information. Thanks for sharing.
Thanks for your feedback
Keep visiting
very good
THANK YOU