Site icon HTIPS

Phone Pe से पैसे कैसे कमाए 2023

Phone Pe

इस पोस्ट में हम Phone Pe App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए की जानकारी विस्तार में समझेंगे।

Note : आप Phone Pe से पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरी पढ़िए ताकि आप Phone pe से पैसे कमाने के समस्त तरीके समझ पाए।

Phone Pe App के बारे में जानकारी समझने से पहले Phone pe का Earning Proof आपको दिखाना चाहेंगे। नीचे की Photo में आप देख सकते है कि मैंने इससे कितना पैसा कमाया है।

Note : Proof के Screenshot में प्रत्येक Referral के 75 रुपये मिले है लेकिन अब एक सफल Referral के 200 रुपये मिलते है।

Proof देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि इससे सच मे पैसे कमाए जा सकते है।

तो चलिए अब इसके बारे में जानकारी पढ़ना और समझना शुरू करते है।

Phone Pe क्या है

Phone Pe भी अन्य मोबाइल Application जैसे Paytm, Google Pay, Free Recharge की तरह एक Application है जिसका उपयोग करके मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर आदि जैसे काम आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा घर बैठे कर पाएंगे।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आप इस App से यह सब काम करते है तो आपको कुछ पैसो के रूप में Cashback मिलता है जिसका उपयोग आप दूसरे किसी भी Payment के लिए कर सकते है।

Phone Pe द्वारा लिए गए पैसे आपके Bank account में आते है और यदि आप किसी को पैसे भेजते हो तो वह भी आपके Bank Account से कटौती होती है।

इसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति के किसी भी बैंक खाते में पैसे भेज सकते है फिर चाहे वह व्यक्ति Phone pe का उपयोग करता हो या नहीं करता हो। आप उसके बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code के द्वारा उसको पैसे भेज सकते है।

Phone Pe एक बहुत ही विश्वास पात्र Application है और आपको कभी धोका नही दे सकता है यह सरकार द्वारा Registred है। मैं इस Application को 14 माह से उपयोग कर रहा हूँ इसलिए आप इस Mobile Application को बिना डरे उपयोग कर सकते है।

Phone Pe से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें

Phone Pe से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक Bank Account होना चाहिए जिसमें आपका मोबाइल नम्बर Register हो और उसी Bank Account का ATM Card मतलब Debit Card होना जरूरी है।

यदि आपके पास एक बैंक खाता है जिसमे आपका Mobile Number Registered है और उसी बैंक खाते का ATM Card है तो आप Phone App का लाभ ले सकते है और अच्छा Cashback कमा सकते है।

जरूर देखें :

Phone Pe पर खाता कैसे बनाये

Phone पे का उपयोग करने और उससे Cashback कमाने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन पे पर अकाउंट बनाना होता है तो चलिए पहले अकाउंट बनाना सीख लेते है।

Phone Pe पर Account बनाने के लिए आपको निम्न Step Follow करने होते है।

Step#1. Phone Pe App Install करें

सबसे पहले आपके मोबाइल में Phone Pe Appolication होना आवश्यक है इसलिए सबसे पहले आपको फ़ोन पे को मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है।

Phone Pe Install करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Download app पर click करने के बाद आप Play store में Phone Pe App पर पहुच जाएंगे। जहाँ आपको Phone पे App को Install करना है।

Step#2. Phone Pe App पर खाता बनाये

Phone Pe Install कर लेने के बाद आपको Phone Pe को खोलकर Register करना होगा। जिसके लिए आपको Mobile Number, Email ID की जरूरत होगी।

Note: Mobile Number वही उपयोग करना जो आपका बैंक खाते में Registered हो।

Step#3. Phone Pe अकाउंट में बैंक खाता जोड़े

Phone Pe पर Register करने के बाद आपको Phone पे app में अपने बैंक खाते को link करना है।

जिसके लिए Phone pe App के मुख्य पृष्ठ पर My Account के विकल्प पर Click करके Bank Account के विकल्प पर Click करना है।

जैसा आप नीचे की फोटो में देख सकते हो।

अब अगले पेज पर आपको Add Bank Account का विकल्प दिखेगा जिस पर click करके जिस बैंक के आपका खाता है उसका चुनाव करना है।

आप नीचे की फ़ोटो के देखकर बेहतर तरीके से समझ सकते है।

जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक का चुनाव करने पर आपके बैंक खाते की जानकारी अगले पेज पर आ जायेगी जिसकी आप जांच कर ले कि वह आपका ही खाता है या नही?

यदि वह आपका खाता है और तो Bank Account को add पर Click करके अपने Phone Pe app में जोड़ लेना है।

Step#4. Phone Pe का UPI PIN बनाए

बैंक खाते को Phone Pe Mobile App में जोड़ने के बाद आपको UPI PIN बनाना है जिसके लिए SET UPI PIN पर Click करना होगा और अपने ATM से UPI PIN बनाना होगा।

UPI PIN बनाते समय याद रहे कि आपको DEBIT CARD या CREDIT CARD के नंबर के पीछे के 6 अंक भरने होंगे तथा अपने कार्ड पर उपलब्ध Expiry Date (Valid Upto) भरनी होती है जो एटीएम के आगे वाले हिस्से पर होती है उसके बाद आपको एटीएम के पीछे के हिस्से पर तीन अंको का CVV Code मिलेगा उसे भरना होगा।

ATM की सभी जानकारी भरने के बाद Continue Button पर click करना होता है।

अब अगले पेज पर आपके मोबाइल नम्बर पर बैंक से Verification msg आएगा जिसे Phone Pe App स्वतः ही Verify कर लेता है।

उसके नीचे आपको UPI PIN चुनना होगा। UPI PIN 4 या 6 अंकों का होता है जो आप सुविधा अनुसार कुछ भी रख सकते है जैसे:- 8282, 739299 आदि।

Note : UPI PIN से ही आपका पूरा Application चलेगा और इसी की मदद से आप Mobile Recharge, TV Recharge और पैसों का लेनदेन कर पाएंगे। इसलिए UPI PIN को अच्छे से याद रखें और यह UPI PIN किसी के भी साथ Share ना करें।

UPI PIN बन जाने के बाद Phone Pe App से आपका बैंक खाता जुड़ जाएगा।

अब आप इसी तरह अपने दूसरे बैंक खातों को भी Phone पे App में जोड़ सकते है और उनका भी UPI PIN बना सकते है।

Step#4. Phone pe से आधार कार्ड नंबर जोड़े

अब आपको अपने Phone पे खाते में आधार कार्ड को जोड़ना होगा। जिसके बाद आप Cashback में मिले Rs 20 रुपये को Wallet में देख पाएंगे।

आधार कार्ड जोड़ने के लिए आपको Complete KYC पर Click करना है और आधार कार्ड नंबर Enter करके जोड़ना है।

उसके बाद आपके Mobile पर एक msg आएगा उसको OTP के Box में Enter करके आगे बढ़ना है आपका आधार कार्ड Phone Pe App में जुड़ जाएगा।

अब आप Cashback के पैसो को अपने Wallet में देख पाएंगे और Cashback के पैसे से Recharge, Bill Payments आदि कर पाएंगे।

Step#5. Phone Pe से Bank Balance देखें

अब आप बैंक खाते में जाकर REQUEST BALANCE पर click करके अपने बैंक खाते का Balance देख सकते है। Balance check करने पर आपको 20 रुपये Cashback मिलेगा।

अब आपके मोबाइल में Phone पे Application तैयार है और आप इसका उपयोग कर सकते है और इसके द्वारा Cashback भी प्राप्त कर सकते है

तो चलिए Phone Pe का उपयोग करके Cashback कमाने के तरीको को समझते है

Phone Pe से पैसे कैसे कमाए

Phone pe पर Cashback कमाने के लिए आपको कोई काम नही करना है Phone Pe आपको Referral और Transaction करने के बदले में कैशबैक के रूप में पैसे देता है जिन पैसो सेका उपयोग आप Mobile Recharge, TV Recharge, Bill Payments, Shopping इत्यादि के लिए कर सकते है।

पहले Phone Pe जो Cashback के रूप में  पैसे देता था उसको बैंक के खाते में Transsfer कर सकते थे। लेकिन लोगो के गलत उपयोग की वजह से Phone pe ने यह सुविधा बंद कर दी है और अब Phone pe से कमाए हुए पैसो का उपयोग Recharge, Bill Payments या Shopping में ही किया जा सकता है।

Phone Pe से पैसे कमाने के निम्न तरीके है जिन्हें हम एक-एक करके विस्तार से पढ़ेंगे

1. पहला लेनदेन करें

जैसे ही आपका Phone पे Account बना जाता है और उसमें बैंक खाता जोड़कर आप UPI PIN बना लेते है तो उसके बाद आपको पहला लेनदेन करना होता है जिससे आपको 200 रुपये देता है।

पहले लेनदेन करने के लिए आपको Phone पे App के द्वारा Mobile Recharge, TV Recharge या Money Transfer आदि में से कोई एक काम करना होता है।

जैसे ही आप पहले लेनदेन करते है आपको उसका Cashback Phone Pe App के Wallet में मिल जाता है।

2. Referral Program

Phone Pe app से आप Referral के द्वारा Cashback कमा सकते है मतलब आप लोगो Refer करेंगे और लोग आपकी Referral Link से Phone Pe App पर Account बना कर पहला लेनदेन करेंगे उतना Cashback आपको Phone Pe के द्वारा आप कमा सकते है।

इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी व्यक्ति की Refferal Link से Install करके Account बनाते है तो आपको Phone Pe App Rs 200 देता है और जिसकी link से आपने phone pe install किया है उसको 200 रु. मिलते है।

इस App पर पहले एक Referral के 75 रु. मिलते थे लेकिन अब एक Referral के 200 रुपये मिलने लगे है। यह राशि कम-ज्यादा होती रहती है

आप Referral Link को WhatsApp, Facebook या सन्देश आदि के द्वारा लोगो को भेज सकते है और जब भी कोई आपकी link से Phone पे App को download करके उसका उपयोग करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे।

3. QR Code से लेनदेन करे

Phone pe App के द्वारा आप QR Code scan करके Payments करने पर भी Cashback कमा सकते है जो Rs 1000 तक हो सकता है

इसके लिए आपको जब भी किसी Store से 20 रुयपीए से अधिक का कुछ खरीदना है वह Phone Pe QR Code से पेमेंट करनी है और आपको Payment करने के बाद Cashback जरूर मिलेगा।

इस तरह अनेक Cashback Offers Phone pe पर चलते रहते है जिनका उपयोग करके आप नियमित लेनदेन को आसान बनाने के साथ साथ cashback के रूप में पैसे कमा सकते है।

जरूर पढ़िए :-

आशा है Phone pe से पैसे कैसे कमाए कि यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को Faceebook और Whatsapp पर शेयर करना न भूले।

Exit mobile version