Site icon HTIPS

Blogging कैसे शुरू करे | 11 आसान स्टेप्स

Blogging क्या है और कैसे शुरू करे

आप एक सफल Blog बनाना चाहते है और Blogging शुरू करने की सोच रहे है परन्तु अभी तक Blog नही बनाया है क्योंकि आपको ब्लॉग बनाना नही आता है या फिर आपको डर लगता है कि आपसे Blog बनाते समय कोई गलती हो सकती है?

तो आप सही पेज पर आ चुके हैं क्योंकि इस पेज पर मैंने Blogging से संबंधित लगभग सम्पूर्ण जानकारी क्रमानुसार दी है जिसको पढ़कर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करने के साथ-साथ इसमें सफलता भी प्राप्त कर पाएंगे।

ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी समझने से पहले हम आपको HTIPS.IN के बारे में जानकारी देना चाहते है।

मेरा नाम भूपेंद्र है और मैं अक्टूबर 2017 से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ और बहुत मेहनत और धैर्य से साथ कार्य करने के पश्चात Blogging को अच्छे से समझ पाया हूँ।

यह ब्लॉग HTIPS.IN जिसपर आप Blogging की जानकारी पढ़ रहे है इसे सितंबर 2020 में 134,824 लोगो ने पढ़ा था और पाठको की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

इस ब्लॉग पर सितंबर 2020 में 134,824 Visitors के आने से Adsense के द्वारा $448 कमाए थे।

दिसंबर में HTIPS ब्लॉग पर 276,684 Pageviews के साथ $733.50 की कमाई हुई थी।

HTIPS की सभी महीनो की कमाई की जानकारी HTIPS Income Report Page पर दी गयी है उसे पढ़कर आप ब्लॉग्गिंग से होने वाली कमाई को विस्तार में समझ सकते है।

अब चलिए आपको बताता हूँ कि आप भी इस तरह ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कैसे शुरु कर सकते है और हमारी तरह पैसे कमा सकते है।

इस पेज पर दी गयी जानकारी आपको पसंद आएगी क्योकि

Blogging क्या है

किसी भी विषय पर आधारित ज्ञान या जानकारी को लिखकर इंटरनेट के माध्यम से अधिक से अधिक लोग तक पहुंचना Blogging कहलाता है।

ब्लॉग्गिंग में आपको, Blog पर किसी भी विषय की जानकारी को विस्तृत रूप से लिखकर शेयर करना होता है जिसको दुनिया में कही भी इंटरनेट के माध्यम से आसानी से पढ़ा जा सके।

Blogging in Hindi

उदाहरण : लिए इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने Blogging से संबंधित जानकारी विस्तार में लिखकर शेयर की है।

ब्लॉग्गिंग बहुत आसान कार्य है और कोई भी इंसान कंप्यूटर और इंटरनेट के ज्ञान के साथ शुरू करके सीखते हुए उसको उच्च शिखर पर ले जा सकते है।

Blogging कैसे शुरू करे

Blogging में सफल होना थोड़ा मेहनत का कार्य है और इसमें बहुत धैर्य की जरूरत होती है क्योकि आपको अनेको नयी चीजों को सीखने की जरूरत होती है जिसमे समय लगता है।

तो Blogging शुरू करने से पहले यह बात याद रखे आपको नियमित रूप से प्रतिदिन नयी चीजों को सीखते हुए, धैर्य के साथ काम करना होगा।

Step#1. Blogging के लिए विषय का चुनाव करे

आपको Blogging शुरू करने के लिए किसी क्रांतिकारी विषय की जरूरत नहीं है लेकिन Blog किसी एक विशेष विषय पर होना आवश्यक है।

विषय का चुनाव करते समय आपको ध्यान देना होता है की आपका विषय अच्छा है, कितना उपयोगी है और कितना अद्वितीय है।

आपके पास उस विषय के बारे में अच्छा अनुभव और अलग आवाज जो होनी चाहिए जो दुसरो लोगो को आपके Blog की तरफ आकर्षित करेगी।

जब भी Blogging के लिए विषय का चुनाव करे उस समय अपने आप से कम से कम दो प्रश्न जरूर पूछे।

1. क्या आपको इस विषय को सीखने में मजा आता है?

जिस विषय को आप पसंद नहीं करते उस विषय पर आपको Blogging शुरू नहीं करनी चाहिए क्योकि यदि आप उस विषय को पसंद नहीं करते तो वह आपके Articles में दिखेगा।

आप जो भी विषय Blogging के लिए चुनते है वह आपको पसंद होना चाहिए और आप उसके बारे में अधिक से अधिक जिज्ञासु होने चाहिए।

अन्यथा आपके दीमक में उस विषय के लिए नए विचार ख़त्म हो जायेगे। Blogging के लिए नए-नए विचारो का होना आवश्यक है जो आपके Blog Readers को पसंद आएगा।

यदि आपके पास फिरभी दीमक में कोई विषय नहीं आ रहा है तो आप परिवार, दोस्तों, या रिस्तेदारो से भी मदद ले सकते है।

Blogging का विषय कुछ भी हो सकता है जैसे – Gym Tips, Recipes, Tech Help, Career Advice, Online Education आदि।

2. क्या दूसरे लोगो को भी यह विषय पसंद है?

आपको पता होना चाहिए की आपके विषय को लगभग कितने लोग पसंद करते है या फिर कौन और कितने लोग Blog को पढ़ेंगे।

उदाहरण के लिए आपको लगता होगा की Gym Tips सिर्फ नवजवान व्यक्ति ही पढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं है इसके अतिरिक्त लोग भी इस विषय को पढ़ते है।

इसके लिए आप थोड़ी सी Google Research भी कर सकते है जिसके लिए आपको Gym Tips को Google में खोजना है।

जिससे आप देख सकते है कि लगभग 39,60,00,000 लोग आपके जैसे सोचते है और Gym Tips पर Blogging कर रहे है।

यदि आप सोच रहे है कि आपका Blog विषय बहुत ही विचित्र है या फिर बहुत व्यापक है।

जैसे आप कंप्यूटर के ऊपर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप Computer Tricks जैसे सामान्य शब्दों का उपयोग न करके Computer Baba जैसे विशेष शब्दों का उपयोग कर सकते है।

Step#2. Blog का नाम का चुनाव करे

यह Step बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम Blog के नाम का चुनाव करने वाले है जिसे हम Domain Name भी बोलते है।

Domain Name आपका Brand होता है इसलिए याद रहे है कि कौनसा नाम लोगो को जल्दी याद होगा।

Domain Name का उपयोग सिर्फ एक Blog या Website के लिए किया जा सकता है इसलिए Domain name का चुनाव करने के बाद Godaddy, Bluehost, Namecheap, जैसे कंपनी की Website पर जाकर Domain name की उपलब्धता की जाँच सकते है।

जो Domain Name आपको पसंद है और उपलब्ध है आप उसको Blog के लिए खरीद सकते है।

नोट : Domain name का चुनाव करने में अधिक समय भी बर्बाद न करे क्योकि यह समय Blog Setup करके ब्लॉग्गिंग के दूसरे महत्वपूर्ण कार्य करने का है।

Domain name का चुनाव करते वक़्त सिर्फ तीन बातो का ध्यान रखे।

  1. याद करने में आसान हो
  2. अधिक लम्बा न हो
  3. Blogging के विषय से संबंधित हो

मैं आपको सलाह दूंगा की यदि हो सके तो .com extension का चुनाव करें क्योकि यह लोगो को याद रखना आसान होती है।

यदि आपके Domain के लिए .com विकल्प उपलब्ध न हो तो आप अन्य Domain Extension जैसे .Net .Co आदि भी खरीद सकते है।

Step#3. Blogging Platform का चुनाव करें

Blogging Platform से मेरा मतलब एक Software है जिसका उपयोग आप Blog को चलाने में करेंगे।

इसके लिए आपके पास अनेको विकल्प होते है जैसे WordPress, Joomla Wix, Weebly, Squarespace आदि।

लेकिन हम सिर्फ और सिर्फ WordPress.org का उपयोग Blogging के लिए करने वाले है क्योकि यह सबसे बेहतर Platform है।

अब आपके समय की बचत करते हुए आपको बताते है कि Blogging के लिए WordPress.org Platform सबसे अच्छा Platform क्यों है।

यह कुछ कारण है जिसकी वजह से WordPress.org Platform का उपयोग 90% Blogs को बनाने में किया जाता है। जिसमे 62% दुनिया की सबसे अच्छी Websites भी शामिल है।

Blogging Platform की अधिक जानकारी के लिए Blogging Platforms का चुनाव कैसे करें पोस्ट को पढ़े।

Note : अभी आपको WordPress.org पर Account नही बनाना है नीचे हम आपको WordPress install करके Blog Setup करना भी सिखाएंगे। लेकिन उससे पहले अभी कुछ चीजें समझना बहुत जरूरी है।

Question : क्या मैं blogspot.com या wordpress.com जैसी Sites पर एक Free blog नही बना सकता हूँ?

Answer : जी हां आप blogspot.com या wordpress.com जैसी Sites पर Free Blog बना सकते है लेकिन मैं आपको Free Blog बनाने की सलाह नही दूंगा क्योकि इसमे बहुत समस्या है जो निम्नानुसार है।

इसलिए WordPress.org Platform पर Blog बनाना चाहिए जहा आपके Blog से साथ आप Grow करेंगे।

इस पोस्ट में हम आपको Wordspress.org Platform पर Blog बनाने की जानकारी देंगे।

फिर भी आपको Free Sites जैसे Bloggerआदि पर Blog बनाना चाहते है तो Free Website कैसे बनाये पोस्ट को देखे।

Step#4. Web hosting का चुनाव करे

चलिए अपने Blog के लिए WordPress.org Platform का चुनाव किया हैं जो कि बहुत बढ़िया चुनाव है और Step#1. हम Blog के नाम मतलब Domain Name का चुनाव कर चुके थे जो हम इस Step में खरीदने वाले है

Domain Name खरीदने से पहले Web Hosting को समझ लेते है।

कोई भी Blog या Website, Files जैसे Text, Images और Videos का संग्रह होता है इन Files को Web Server में Host किया जाता है ताकि इन्हें इंटरनेट के द्वारा कही भी ऑनलाइन देखा जा सके।

इस Web Server या Files को रखने की जगह को हम Web Hosting कहते है।

Hosting में तीन चीजे मुख्य होती है।

  1. Uptime: यदि आप कभी भी Offline होनी वाली Hosting खरीदना चाहते है तो वह आपकी सबसे गलत Hosting होगी। Hosting ऐसी होनी चाहिए जो कभी Offline न हो ताकि किसी भी समय Website Users आपकी Website को Access कर पाएं।
  2. Support:आपको अच्छा Supprot और Expert प्रदान करने वाली Hosting का चुनाव करना चाहिए क्योंकि यदि कभी आपकी Hosting में कोई Problem आती है तो उसको आप Support की मदद से आसानी से ठीक कर पाए।
  3. Price: अपकोएक सही Price वाली Hosting को खरीदना चाहिए जो कोई छुपे हुए अतिरिक्त पैसे न मांगे।

यदि शुरुआत में आप सस्ती, सुरक्षित और अच्छी Web Hosting चाहते है तो मैं आपको Hostgator की सलाह दूंगा।

Step#5. Domain name और Web hosting खरीदे

ऊपर आप Domain Name और Web Hosting की जानकारी समझकर Domain Name और Hosting कंपनी का निर्धारण कर चुके है।

अब आपका Blog पर कार्य करना शुरू होगा जिसमे सबसे पहले आपको Domain name और Web Hosting खरीदनी है।

यह काम बहुत आसान है आपने जिस भी Company का चुनाव किया है आप उसकी Website पर जाकर कुछ click और payment करके Domain Name और Hosting को खरीद सकते है।

चलिए नीचे आपको HostGator से Domain Name और Hosting खरीदने की जानकारी समझते है।

सबसे पहले HostGator की Official Website पर जाने के लिए नीचे की Link पर Click करे।

Link: Buy HostGator Hosting

जिससे आप Hostgator की Official Website पर पहुंच जायेगे जैसा आप नीचे के Screenshot में देख सकते है।

अब आपको नीचे Get Started Now बटन पर क्लिक करना है जिससे आप अगले पेज पर पहुंच जायेगे।

जिसके बाद आपको INDIA और US दो जगह झंडे दिखेंगे जिनमे  इंडिया वालो के लिए इंडिया के Server में Hosting लेनी चाहिए और US के लोगो को US के सर्वर में होस्टिंग लेकिन चाहिए।

यह आपको INDIA के झंडे पर Click करना है

अब आप इंडिया के सर्वर में चार Plans Starter, Hatchling, Baby, और Business देख पाएंगे। जिसमे आप शुरुआत में Starter Plan का उपयोग कर सकते है क्योकि शुरुआत में आपके Blog पर Traffic बहुत कम रहेगा आप चाहे तो Hatchling plan को भी खरीद सकते है।

इन होस्टिंग कंपनी या होस्टिंग Plans को हम जरूरत के हिसाब से कभी भी बदल सकते है।

याद रहे आपको एक बार में अधिक समय के लिए Webhosting नहीं खरीदनी है क्योकि यह Traffic बढ़ने पर आपको बदलनी पड़ेगी।

Plan और समय का चुनाव करके आप नीचे Buy Now बटन पर click करे।

जिसके बाद एक Popup खुलेगा जिसमे Do you already have a domain for your hosting plan लिखा होगा।

इसका मतलब है क्या आपके पास पहले से Domain name है तो यदि आपने पहले से डोमेन नाम खरीद लिया है तो yes पर पर क्लिक करे  लेकिन अभी हमारे पास domain नहीं है तो हमे No पर Click करना है।

जैसे ही आप No पर Click करेंगे आपके सामने एक नया Popup खुलेगा जिसमे आपको पहले चुना हुआ Domain Name दर्ज करना है और नीचे दी गयी अन्य सेवाएं जैसे Back Up Your Hardwork मतलब Automatic Backup आदि के Box को अचिन्हित करना  है।

यदि उनमे से कोई सेवा आप खरीदना चाहते है तो उसको चिन्हित रहने दे सकते है और नीचे Continue बटन पर Click करना है।

अगले पेज पर आप देख पाएंगे की आपके द्वारा चुनी Domain Name कितने रूपये में मिलती है।

डोमेन नाम 749 रूपये में एक साल के लिए मिल रही है अब आपको Add to card के विकल्प click करके आगे बढ़ना है।

डोमेन नाम को Cart में जोड़ने के बाद आपको Checkout पर क्लिक करना है

अब आप Checkout पेज पर हम जहा आप Domain Name और Hosting के कीमत और समय अवधि के साथ-साथ कुल पैसे को देख पाएंगे।

हमारे लिए एक साल की Domain के 749 रूपये और तीन महीने की Hosting के 897 रूपये साथ ही 296 रूपये टैक्स जोड़कर कुल 1942 रूपये आपको देने होंगे।

अब आपको Countinue के बटन पर click करके आगे बढ़ना है।

अब यदि Hostgator पर आपका पहले से खाता है तो यूजरनाम और पासवर्ड के द्वारा आप लॉगिन करके आगे बढ़ सकते है।

अन्यथा आपको नया खाता बनाने  के लिए Create New Account  पर क्लिक करना होता है और 2 मिनट में कुछ जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पता भरकर आप Hostgator पर खाता बना सकते है।

Hostgator पर खता बनाने के बाद आपको Payment करनी होगी जो आप Netbanking, Debit card, Credit Card, UPI या Paytm आदि से आसानी से कर सकते है।

Payment करने के बाद Domain Name और Hosting आपके नाम पर Register हो जाएगी और ईमेल से बिल  और आपके Hostgator Cpanel की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

अब आप Hostgator के खाते में लॉगिन करके आसानी से Domain name और Hosting की जानकारी को देख सकते है।

Domain name और Hosting खरीदने के बाद अब आपको Blog बनाने के लिए Cpanel में WordPress Install करना होता है।

Step#6. WordPress Install करें

आप बिना किसी ब्लॉग्गिंग सॉफ्टवेयर के ब्लॉग्गिंग नहीं कर सकते है मैं अपनी सभी ब्लॉग पोस्ट को WordPress पर लिखता हूँ क्योकि यह User-Friendly, Free और बहुत ही शक्तिशाली है।

WordPress से हम ब्लॉग्गिंग के सभी काम आसानी और कम समय में कर सकते है।

जैसा कि हम पहले ही बता चुके है कि सभी Hosting प्रदान करने वाली कंपनी के Cpanel में WordPress मुफ्त में उपलब्ध होता है।

आप बिना किसी तकनीकी ज्ञान के 2 मिनट में Cpanel में जाकर WordPress को Install कर सकते है।

WordPress Install करने के लिए सबसे पहले आपको Hosting के खाते में लॉगिन करके Cpanel में जाना है।

आप चाहे तो Hosting खरीदने के बाद आये ईमेल में cPanel में Login करने की जानकारी का भी उपयोग करके cPanel में Login कर सकते है।

Cpanel में Login करने के बाद आपको Softaculous App Installer के विकल्प को खोजकर उस पर क्लिक करना है।

Softculous App के अंदर आपको आपको WordPress को खोजकर उस पर क्लिक करना है

अब आप WordPress Installation पेज पर पहुच जाएंगे जहा आपको अपने Blog से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होती है उसके बाद पेज के सबसे नीचे के install बटन पर Click करना है।

जैसे ही आप Install बटन पर Click करेंगे अगले पेज पर एक Process होते हुए दिखेगी। जो यह बताती है कि cPanel में WordPress install हो रहा है और इस प्रक्रिया में 3 से 4 मिनट लग सकते है।

2 से 4 मिनट में बाद Process पूरी हो जाने के बाद cPanel में WordPress install हो जाएगा और अगले पेज पर आपको WordPress में Login करने के लिए WordPress की administrative URL दिखेगी।

WordPress Administrative URL: यह URL आपको आपके wordpress admin area के Login पेज पर ले जाती है जिसमे आप बनाये हुए Username और password के द्वारा login करके Blog पर सभी कार्य करते है।

WordPress Installation की समस्त जानकारी आपको ईमेल के द्वारा भी भेजी जाती है वहा आप WordPress Login Details को देख सकते है।

यदि आपको WordPress installation की संक्षिप्त जानकारी समझ नही आयी है तो Cpanel में WordPress install कैसे करें पोस्ट को देखें।

Step#7. WordPress theme चुनकर Blog को Design करे

Blogging की दुनिया में Blog की Design को Theme कहते है।

WordPress Install करने के बाद आपकी Website कुछ ऐसी दिखेगी जिसको आप Domain name (yoursite.com) के द्वारा देख सकते है।

अभी आपका ब्लॉग देखने में सुन्दर नहीं है क्योकि इसमें जो Theme का चुनाव किया हुआ है वह सिर्फ काम के लिए उपयोग की जाती है।

WordPress में आपको हजारो Free Responsive Theme मिलती है जिनमे से आप अपनी सुविधा और रूचि के अनुसार Design को चुनकर Blog को आकर्षक बना सकते है।

आप अपनी ब्लॉग की Design को कभी भी बदल सकते है इसलिए Design का चुनाव करते समय अधिक सोचने की जरूरत नहीं है।

अब आपको Administrative URL : yoursite.com/wp-admin/ के द्वारा WordPress Login पेज पर जाना है।

यहाँ पर WordPress Install करते समय बनाये हुए Username और Password के द्वारा WordPress Dashboard में Login करना है।

जैसे ही आप WordPress में Login करेगे आपको WordPress dashboard दिखेगा।

चलिए अब WordPress Dashboard में बायीं तरफ के sidebar में Apperance पर Mouse को hover करे और Themes के विकल्प पर click करे।

अब Blog पर Active Theme दिखेगी। जिसमे Twenty- [Year] होती है।

अब हजारो अच्छी Theme को देखने के लिए ऊपर “Add new” बटन पर Click करे।

इस पेज पर आपको हजारो Free Themes मिलेगी।

WordPress में अपनी रूचि के अनुसार Theme को खोजने के लिए Feature Filter का विकल्प होता है जिसका उपयोग करके आप आसानी से अपने पसंद और जरूरत के अनुसार theme का चुनाव कर पाते है।

Feature Filter मे Layout, Features और Subject तीन Category दी गयी है जिनमे आप अपने जरूरत और पसंद के अनुसार Theme को आसानी से फ़िल्टर कर सकते है

Feature Filter के विकल्प नीचे की फोटो की तरह दिखाई देते है।

Filter Apply करने के बाद आपको नीचे बेहतरीन Themes दिखेगी। जिनकी कीमत हजारो रूपये होनी चाहिए लेकिन अच्छी बात यह होती है कि यह सभी आपको बिलकुल मुफ्त में मिलती है।

थीम के Thumbnail पर Click करने के बाद आप Blog का Live Preview देख सकते है जिससे आप अनुमान लगा पाएंगे की आखिर Theme में आपका Blog किस तरह दिखेगा।

जिस Theme की Design आपको पसंद आती है आप उसको Install कर सकते है।

Theme को Install करने के पश्चात आपको Theme को active  करना होता है।

Theme सक्रिय होने के बाद आपके Blog की design बदल जाएगी और नयी theme के जैसे हो जाएगी।

अब आपको ब्लॉग सक्रिय theme को Customize करना होता है। जिसके लिए Apperance के विकल्प पर माउस को होवर करके सक्रिय थीम हो देख सकते है और Customize पर क्लिक करके Customization शुरू कर सकते है।

अब आप ब्लॉग की थीम में लाइव Customization कर पाएंगे। यह आपको Header का विकल्प दिखेगा जिसपे आपको क्लिक करना है।

Header के विकल्प के अंदर आपको Site Identity का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करना है। यह विकल्प अधिकतर Theme में ऊपर ही मिल जाता है।

यहां Blog name, Tag Line को लिखकर site Logo को लगाना है और Save & Publish करना है।

इस तरह अन्य विकल्प का चुनाव करके आप Design को Customize कर सकते है जिसमे , theme colour, menu, widgets आदि बदल सकते है।

Step#8. Search Engine के लिए Optimize करे

Search Engine Optimization इंटरनेट की दुनिया में लाखो डॉलर का काम है।

Web pages या ब्लॉग को Search Engine की खोज में लाने के लिए किसी एक Keywords को Search Engine में Rank करना ही SEO कहलाता है।

यदि आप SEO के बारे में पहली बार सुन रहे है तो आपको यह कठिन लगेगा।

लेकिन Wordress ने SEO को करना आसान कर दिया है क्योकि इसमें आप बिना तकनिकी ज्ञान के आसानी से Blog को SEO के लिए Optimize कर सकते है।

आपके द्वारा लोगो के लिए लिखी हुई बेहतरीन पोस्ट ही SEO के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है जिसमे आप Text, Video, और photos का उपयोग करते है।

Blogging में आपको Blog पाठको के साथ चमकदार रिस्ता बनाना होता है जो आप पाठको को उपयोगी जानकारी को बेहतरीन तरीके से लिखकर कर सकते है।

SEO को आसान बनाने के लिए WordPress में आप एक Plugin को Install कर सकते है।

जिसके लिए आपको Plugins के विकल्प पर Mouse को ले जाना है और Add New बटन पर Click करना है।

Search Bar में Yoast SEO लिखकर खोजे आपको पहला plugin मिलेगा उस Yoast Seo Plugin को Install करने के बाद Active करना है।

अब आप SEO की सेटिंग करने के लिए Yoast SEO की Setting को Sidebar या फिर ऊपर Yoast SEO के चिन्ह पर Click करे।

अब आप Dashboard में पहुचेगे जिसके बाद आपको Webmaster tab में जाना है।

यहां आप Search Engines के Webmaster Tools को Verify कर सकते है जिसके लिए आपको Google Search Console पर Click करना है

अब अपने Google Account से Sign In करे। जो की आपका Gmain Account या Google Drive Account होता है।

Sign in होने के बाद Alternative Tab पर Click करे और HTML tag का चुनाव करे

HTML Tag का चुना करने पर एक नया Drop-down खुलेगा जिसमे आपका Search Console Meta Code होगा उसको कॉपी करे

यह Search Console Meta Code को आपको WordPress Dashboard के Google Seach Console के Box में Paste करना है और नीचे Save के बटन पर CLICK करना है

आखिर में Google Search Console के Account में Search Console Meta Code वाले Page पर जाकर Verify बटन पर क्लिक करना है

अब आपका Blog Google Search Console में Verify हो गया है अब आप Google Search Console के खाते में Login करके अपने Blog के Traffic को जाँच सकते है Keywords आदि को जाँच सकते है और Search Result में होने वाली त्रुटियों को भी आसानी से देख सकते है

अब आप WordPress Dashboard के Yoast SEO Plugin की setting में General Tab में जाये और installation wizard को शुरू करने के लिए Configuration Wizard! पर Click करे

इस Installation Wizard में Yoast आपको 9 आसान Steps में Settings करने को बोलेगा जो आपके ब्लॉग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है

पहले Step में आपको Blog के Enviroment का चुनाव करना होता है जिसका मतलब है कि आपकी Website है तैयार है या फिर अभी आप इसपर काम कर रहे है। जिसमे आप पहले विकल्प My Site is ready to index का चुनाव करे।

दूसरे Step में आपको वेबसाइट का प्रकार चुनना है कि आखिर आपकी वेबसाइट कि बारे में है तो आप Blog विकल्प का चुनाव करे।

तीसरे Step में आप Website को कंपनी या व्यक्ति के रुप में चुन सकते है मेने इसमें व्यक्तिगत का चुनाव किया है आप इसमें अपने अनुसार चुनाव करे।

चौथे Step में Blog की Visibility की सेटिंग करनी होती है जो कि पहले से ठीक होती है Posts और pages के लिए Visible का चुना करे और Media के लिए Hide का चुनाव करे।

पांचवे Step में आपको Blog पर एक या एक से अधिक Writer को जोड़ने की सेटिंग करनी होती है यदि बाद में आप अन्य किसी Writer को जोड़ना चाहते है तो बाद में इसको बदला जा सकता है

छटवे Step में आपको Blog का नाम और Title Seperator का चुनाव करना है।

सातवे Step में आपको Yoast Plugin के Newsletter को Subscribe करना होता है ताकि Yoast से संबंधित जानकारी आपको ईमेल से प्राप्त होती रहे।

आठवे Step में Yoast Plugin के Premuim plan के बारे में जानकारी दी गयी होती है जिसके वीडियो देखकर आप Next step पर जा सकते है।

आखिर Step में आप देख पाएंगे की आपके Blog पर Yoast की Settings हो चुकी है और आपका Blog SEO के लिए काफी हद तक Optimize हो गया है और Wizard को Close करना है।

अब आपको Yoast Plugin की कुछ अन्य महत्वपूर्ण Settings करनी है जो आपको SEO Friendly Blog Post लिखने में मदद करेगी।

जिसके लिए आपको Left साइड बार में Yoast SEO टैब के अंदर Search  Apperance पर click करना है

यहाँ आप General Tab में पहुंच जायेगे और Website के Home page को Search Result में कैसा दिखाना चाहते है वह चुनाव कर सकते है।

इसके लिए आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखकर Settings कर सकते है।

इस तरह आप Yoast Plugin की अन्य Tab में जाकर आसानी से Settings को करके Blog को SEO Friendly बना सकते है।

Step#9. Permalinks का चुनाव करे

Permalinks आपके ब्लॉग की Static Hyperlinks होती है जो किसी भी पोस्ट या पेज तक लोगो को पहुँचाती है।

WordPress में Default  Permalinks, yourdomain.com/postID होती है जैसा की आप नीचे की फोटो में देख सकते है।

Default Permalinks ना तो दिखने से समझ आती है न सुन्दर होती है और ना ही आपके पोस्ट या पेज के बारे में लोगो को कोई जानकारी देती है।

अतः Permalinks को बदलना बहुत जरूरी होता है।

Permalinks को बदलने के लिए सबसे पहले Left Sidebar में Setting के विकल्प पर माउस हो Hover करके Permalinks के विकल्प पर Click करे।

अगले पेज पर Permalinks के कुछ विकल्प दिखेंगे जिसमे से आपको किसी एक Permalinks Structure का चुनाव करना होता है।

HTIPS पर हम “Post name” Permalink Structure का उपयोग करते है जो Unique Permalink बनाने के लिए पोस्ट Title के Keyword का उपयोग करता है।

आप जरूरत के अनुसार Permalinks Structure का  चुनाव कर सकते है और यदि आपको नहीं पता की किस Permalinks structure का चुनाव ठीक है। तो आप Post name Permalinks का चुनाव करे।

Permalink का चुनाव करने के बाद नीचे Save बटन पर click जरूर करे।

यदि आप इस पोस्ट के अनुसार अपने ब्लॉग को बनाते जा रहे है तो आपने Domain Name और Web Hosting खरीद ली है, WordPress Install करके Theme का चुनाव करके  Blog को को Optimize कर लिया है जो Search Engine के द्वारा Crawled और खोज में आने लगा है

अब हम Blogging के सबसे महत्वपूर्ण और आसान Steps पर पहुंच गया है जो Blog को सफल बनाने के नियमित रूप से जरूरी है।

आप BLOG पर क्या लिखने वाले है?

चलिए खोजते है Blog पर क्या लिखना चाहिए?

Step#10. Blog Topics

तकनिकी रूप से आपका Blog पूरी तरह बन गया है और Blogging करने के लिए तैयार है जब Blogging के लिए Topic खोजने की बात आती है तो दुनिया आपकी है आप जो चाहे लिख सकते है।

अधिकतर Blog Post आपके व्यक्तिगत अनुभव, जुनून, सफलताओ, असफलताओ, और नयी चीजे सीखने से तैयार होगी।

लोग Blog Topics  निकालने के लिए निम्न प्रश्नो को Google में खोजते है।

इसलिए प्राकृतिक रूप से शुरू में आपको अपने प्रश्नो से ही शुरू करना चाहिए हम प्रश्नो की श्रेणी के अनुसार व्यवस्थित प्रक्रिया के अनुसार ब्लॉग टॉपिक  चुनाव करते है।

चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है यह अधिक कठिन कार्य नहीं है और आपका अधिक समय नहीं लेगा।

अपने फ्री समय के आधे घंटे में आप नीचे की प्रकिया को फॉलो करके लगभग 50 टॉपिक खोज पाओगे।

एक पेन और कागज निकाले या लिखने वाला पसंदीदा Tool खोले।

आपका लक्ष्य नीचे दिए गए प्रश्नो का जवाब खोजना है और यदि आप अधिक सोच सकते है तो सब भी लिखते जाये।

पांच प्रश्नो के बारे में अपने पाठको को ध्यान में रखकर सोचना है।

इस तरह के प्रश्नो के जवाब खोजकर आप आसानी से पता लगा सकते है कि कौनसे Topic लिखना आपके लिए सही होगा।

आकर्षक Headings का उपयोग करके अपनों Blog पोस्ट को लिखे ताकि लोग आपके पोस्ट को पड़ने के लिए खिचे चले आये और आर्टिकल में उपयोगी जानकारी दे ताकि वो आपके Blog पोस्ट पर अधिक समय तक रुके और दुबारा लौटकर भी आपके Blog को पड़ने के लिए आये।

Step#11. Blog पोस्ट लिखे

WordPress पर Articles लिखना बहुत आसान है क्योकि WordPress मुख्यतः Blogging के लिए ही बनाया गया है इसलिए इसमें आपको जरूरत के अनुसार समस्त Tools उपलब्ध मिलेंग।

सबसे पहले Right Sidebar में Post के Button पर माउस को Hover करे और Add New पर click करे।

आप WordPress Post Editor पर पहुंच जायेगे जहा आप पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है।

पोस्ट Editor पेज पर आपको पोस्ट लिखने की लिए लगभग सभी tools आसानी से दिख जायेगे।

इसको चलना सीखने के लिए आपको कुछ समय इसका उपयोग करना होगा और कुछ समय में आप आसानी सो पोस्ट बनाना सीख जायेगे।

सबसे पहले आपको Blog Post का Title लिखना होता है जिसके तुरत बाद WordPress आपके Blog Post की URL को बना देता है जो आपके ब्लॉग टाइटल के अनुसार होती है जिसे आप manualy भी edit कर सकते है।

Title के नीचे के बॉक्स में आप Article लिखना शुरू कर सकते है और जब तक लिखे जब तक आपको Article अच्छा और समस्त जानकारी देने वाला न लगे।

Blog Post में आप Text के साथ साथ photos, Videos और GIF आदि का उपयोग भी कर सकते है जो आपके पाठको को जानकारी समझने में आसान बनाएगा।

पोस्ट में फोटो लगाने के लिए Text cursor को उस स्थान कर रखे जहा फोटो लगानी है और Add Media के बटन पर क्लिक करे।

अब Upload के विकल्प पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर की फोटो को Upload करे या फिर आप Drag और Drop करके भी फोटो को Upload कर सकते है।

फोटो अपलोड हो जाने के बाद फोटो पर क्लिक करे और “Select” पर Click करे।

 “Select ” पर क्लिक करने के बाद आपको फोटो स्वतः ही पोस्ट के अंदर आ जाएगी।

नीचे आप देख सकते है किस तरह पोस्ट में फोटो दिखाई देगी।

आप चाहे तो फोटो की Size आदि की Formating कर सकते है और फोटो को Hyperlink भी कर सकते है।

इस तरह आप Blog पोस्ट में Text और फोटो आदि डालकर पोस्ट को तैयार कर सकते है।

पोस्ट तैयार होने के बाद कुछ मिनट पोस्ट को Search Engine के लिए Optimize करने में लगाए।

SEO के लिए Optimize करने के लिए आप SEO Yoast Plugin की मदद ले सकते है जिसकी Setting Post बनाने वाले पेज पर ही मिल जाएगी।

SEO Yoast में मुख्या चार चीजे, Post Title, Slug, Meta description और Focus Keywords होती है।

यह चार चीजे दर्ज करने के बाद पोस्ट का Preview बनेगा जब आपकी पोस्ट Search Engine के Result में दिखेगी तो इसी Preview के जैसी दिखेगी।

Post Page पर Yoast की Settings में आपका लक्ष्य बिन्दुओ को हरा करना होना चाहिए है इसलिए जितनी अधिक बिन्दुओ को हरा कर सकते है उनको हरा करने की कोसिस करे।

यदि आप सभी बन्दुओ को हरा नहीं कर पा रहे तो चिंता करने की जरूरत नहीं यही यदि आप 70% बिन्दुओ को बीच हरा कर पाए तो समझ जाये की आप सही कार्य कर रहे है।

अब आपको पोस्ट तैयार है इसलिए आपको पोस्ट में एक Featured Image को लगाना है जो आपकी प्रत्येक पोस्ट में सबसे ऊपर दिखेगी।

Right Sidebar में सबसे नीचे “Set Featured Image” के विकल्प पर क्लिक करके आप आसानी से Featured Image लगा सकते है।

Feature Image लगाने के बाद आपकी पोस्ट तैयार है जिसको आप Save Draft पर Click करके सुरक्षित कर सकते है और Preview Button पर Click करके पोस्ट कैसी  दिखेगी वह देख सकते है

यदि आपकी पोस्ट जैसा आप चाहते है वैसी दिख रही है तो आप Publish Button पर click कर सकते है।

Blog पर traffic बढ़ाने के लिए पोस्ट का SEO Friendly होना जरूरी है इसलिए SEO Friendly Blog Post बनाना जरूर सीखे।

Step#12. महत्वपूर्ण Page बनाये

समस्त Blog पर कुछ pages (About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer, Sitemap) का होना बहुत जरूरी है।

पेज बनाने के लिए Left Sidebar में Pages के विकल्प पर माउस को Hover करे और new पर click करें।

अगले पेज पर आप देख पाएंगे की Post Editor और page Editor एक सामान है अतः आप ऊपर के steps फॉलो करके आसानी से Blog के लिए जरूरी समस्त पेज बना पाएंगे।

अब आप Blogging के लिए समस्त जानकारी समझ गए है तो नियमित रूप से नए Topics पर बेहतरीन और SEO Friendly Post बनाते रहे और पुरानी पोस्ट को नियमित रूप से अपडेट करते रहे।

कुछ समय पश्चात आपके Blog की Post Google में Rank होने लगेगी और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ने लगेगा।

Blog Traffic बढ़ाने के लिए आपको SEO, SMO और अन्य मार्केटिंग के बारे में पढ़ना और सीखना होगा जिसके लिए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये पोस्ट को पढ़े।

Step#13. Blog को Monetize करे

यदि नियमित Blogging करते है तो Blogging शुरू करने के दिन से लेकर एक साल के अंदर ही आपके ब्लॉग पर लोग आने लगता है और ट्रैफिक आने लगने के बाद Blogging  पैसे कमाए जा सकते है।

Blogging से पैसे कमाने आपको ब्लॉग को monetize करना होता है।

Blog को Monetize करने के अनेको तरीके जैसे जिसमे से सबसे अच्छे तरीको के बारे में हम इस पेज पर जानेगे।

1. विज्ञापन लगाकर पैसे कमाए

आपके ब्लॉग पर जब लोग पोस्ट को पड़ने के लिए Search Engine से आने लगेंगे आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते है।

इंटरनेट पर ऐसी अनेको कंपनी जो Website पर विज्ञापन लगाने के पैसे देती है।

जैसे Google Adsense, Media.Net, Propellar Ads, Infolinks आदि।

अब बहुत आसानी से इनमे से किसी भी वेबसाइट पर खाता बनाकर अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा सकते है और ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

विज्ञापन लगाकर पैसे कमाने के लिए Google Adsense सबसे बेस्ट है इसलिए सबसे पहले आप इसी का उपयोग करे ।

2. Sale Products

यदि आपका Blog किसी भी प्रोडक्ट के बारे में बात करता है तो आप उस प्रोडक्ट्स को आसानी से अपने ब्लॉग के द्वारा बेंच सकते है।

ब्लॉग पाठको से Comments में या सोशल साइट्स पर बात करे और पता करने की कोसिस करे की वह किस प्रोडक्ट्स को खरीदना पसंद करते है।

आपके पाठक जिस प्रोडक्ट को आपके ब्लॉग के द्वारा खरीद सकते है आप उसे ब्लॉग पर बेचना शुरू करके पैसे कमा सकते है।

3. Affiliate Marketing

यह Blogging से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है इसमें आपको न तो प्रोडक्ट बेचना है और न ही विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर दिखाना है।

Affiliate Marketing में आपको सिर्फ लोगो को किसी भी प्रोडक्ट्स या सर्विस के बारे में सुझाव देना है और उस प्रोडक्ट्स की लिंक को अपने ब्लॉग पर लगाना है।

यदि आपकी लिंक से लोग उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेंगे तो आपको अच्छा कमीशन मिलेगा।

प्रोडक्ट या सर्विस की लिंक प्राप्त करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट और सर्विस को देने वाली कंपनी के affiliate प्रोग्राम से जुड़ना होता है।

यह बहुत आसान कार्य है इसलिए Affiliate Marketing के बारे में समस्त जानकारी पढ़े।

Conclusion On Blogging

जैसा की आप ऊपर देख चुके है Blog बनाना बहुत आसान है और कोई भी व्यक्ति एक घंटे में Blog बना सकते है।

लेकिन Blog को सफल बनाने के लिए लोगो को बेहतर जानकरी देने के लिए अच्छे Articles लिखना एक मुश्किल काम है जो Practice से सीखा जा सकता है।

Blogging में सबसे मुश्किल काम Blog पर Traffic लाना है इसलिए Blog बनाने के पहले दिन से Blog traffic बढ़ाने के लिए चीजो को सीखते हुए काम करना जरूरी है।

प्रतिदिन सीखते हुए काम करना ही Blogging की सफलता का राज है इसलिए दूसरे Bloggers के Blogs को पढ़कर नयी और पुरानी चीजो को सीखते हुए blog पर काम करना होता है।

आशा है HTIPS की यह पोस्ट Blogging क्या है और Blogging कैसे शुरू करे आपको पसंद आयी होगी और इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से Blogging शुरू कर पाएंगे।

ब्लॉग्गिंग से सबंन्धित किसी भी प्रश्न के लिए Comment करे।

 यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter और Linkedin पर शेयर जरूर करे।

Exit mobile version