महिला पर्यवेक्षक परीक्षा सिलेबस (Mahila Paryavekshak Syllabus in Hindi)

आप महिला पर्यवेक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे है या तैयारी करने के सोच रहे है तो आपको महिला पर्यवेक्षक परीक्षा सिलेबस (Mahila Paryavekshak syllabus) की सम्पूर्ण जानकारी होना बहुत जरुरी है

तो चलिए महिला पर्यवेक्षक परीक्षा सिलेबस को विस्तार से पढ़ते है

महिला पर्यवेक्षक परीक्षा का सिलेबस

नीचे दिए गए समस्त विषय और उनके एक-एक अध्याय महिला पर्यवेक्षक की परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है अतः बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढ़े

1. पोषक एवं स्वास्थ्य

पोषण

संतुलित आहार :- मैक्रो एवं माइक्रो न्यूट्रिएंट्स (कैलोरी, प्रोटीन, विटामिन, सूक्ष्म खनिज तत्व

जैसे :- आयोडीन, विटामिन ए, आयरन, जिंक विटामिन्स तथा कैल्सियम) की कमी से होने वाली बीमारियां एवं उनकी रोकथाम

जीवन की विभिन्न अवस्थाओं में पोषण का महत्व

  • किशोरावस्था
  • गर्भावस्था
  • धात्री माताएं
  • नवजात
  • शिशु
  • बाल्यावस्था
  • वयस्क

गर्ववती की देखभाल

  • गर्भावस्था में वजन की निगरानी
  • मातृ शिशु रक्षा
  • गर्भावस्था में खतरों से बचाव
  • गर्भावस्था में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जाँच

टीकाकरण

  • राष्ट्रीय टिकाक्रम के अंतर्गत लगने वाले टीके
  • टीकाकरण का महत्व
  • टीकाकरण न होने का दुष्प्रभाव

स्वास्थ्य के विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम

  • एनआरएचएम एवं आईसीडीएस के अंतर्गत संचालित योजनाएं

कुपोषण एवं सामान्य बीमारियों की जानकारी

जन्म के पूर्व

  • कारण एवं संरक्षण के उपाय

जन्म के बाद

  • कारण एवं संरक्षण के उपाय
  • दस्त
  • उल्टी
  • आंखों एवं नाल का संक्रमण
  • खसरा
  • गलघोटू
  • टिटनेस
  • कालिखाँसी
  • टी. बी. निमोनिया

2. सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्ति

प्रमुख्य विभागों की महत्वपूर्ण योजनाएं

  • महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं
  • स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाएँ
  • सामाजिक न्याय विभाग की योजनाएँ
  • आदिवासी विकास विभाग की योजनाएँ

नियम, अधिनियम एवं अधिकार

  • बच्चों के कानूनी अधिकार एवं संबंधित नियम अधिनियम शिक्षा का अधिकार
  • महिलाओं के कानूनी अधिकार एवं संबंधित नियम अधिनियम
  • यौन उत्पीड़न
  • घरेलू हिंसा
  • दहेज प्रतिरोध
  • संपत्ति का अधिकार
  • बाल विवाह रोक अधिनियम
  • खाघ सुरक्षा अधिनियम

शारीरिक संरचना (सामान्य ज्ञान)

कंप्यूटर जागरूकता

सामान्य गणित

सामान्य तर्कशक्ति

भाषिक :-

अभाषिक :-

3. प्रबंधकीय गुण

विकास की अवधारणा एवं उसकी मुख्य चुनोतियाँ

नेतृत्व विकास

  • नेतृत्व क्षमता
  • गुण एवं कौशल
  • आन्तरिक गवर्नेंस-समन्वय
  • समूह कार्य
  • टीम वर्क

सम्प्रेषण

  • सम्प्रेषण की परिभाषा
  • प्रकृति
  • माध्यम एवं अवरोध

सामुदायिक संगठन एवं मोबिलाइजेशन

  • सामुदायिक संगठन के सिद्वांत
  • समुदाय एवं सामुदायिक संगठन की समझ
  • सामुदायिक विकास एवं जन भागीदारी
  • सामुदायिक मोबिलाइजेशन

4. शिशु की प्रारंभिक देखभाल

बाल विकास का परिचय

  • बुनियादी अवधारणाए
  • वृद्धि एवं विकास को परिलक्षित करने वाले सिंद्धात
  • विकास के महत्वपूर्ण चरण
  • अनुवांशिकता और पर्यावरण का बाल विकास पर प्रभाव
  • प्रि-नेटल विकास
  • प्रथम तीन वर्ष में विकास
  • 3 से 6 वर्ष के मध्य विकास

शाला पूर्व शिक्षा परिचय

  • अवधारणा एवं औचित्य
  • आयु अनुरूप सीखने की श्रेणियां और स्तर
  • बच्चे के सीखने की प्रक्रिया और मानसिक क्षमताएं
  • शारीरिक एवं गत्यात्मक विकास
  • संज्ञानात्मक विकास
  • भाषा विकास
  • सामाजिक एवं भावनात्मक विकास
  • सृजनात्मक एवं सौन्दर्य बोध का विकास

विशेष आवश्यकता वाले बच्चे

  • पहचान
  • सुविधाएं
  • संस्थाएं
  • राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम

बाल देखभाल एवं संरक्षक

  • बच्चे की देखभाल और संरक्षण की अवधारणा
  • संस्थागत और गैर-संस्थागत देखभाल
  • अनाथ बेसहारा
  • निः शक्त
  • एड्स
  • प्रभावित बच्चों के लिए योजनाएं
  • बच्चे और कानून
  • एकीकृत बाल सुरक्षा योजना

आशा है HTIPS की यह पोस्ट महिला पर्यवेक्षक सिलेबस की जानकारी आपको पसंद आएगी और इससे सम्बन्धित यदि कोई भी प्रश्न है तो Comments में जरूर पूछे

5 thoughts on “महिला पर्यवेक्षक परीक्षा सिलेबस (Mahila Paryavekshak Syllabus in Hindi)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.