Site icon HTIPS

Website कैसे बनाये | सिर्फ 10 मिनट में वेबसाइट बनाना सीखें 2024

Website

इस पेज पर दी गयी जानकारी को पढ़कर आप लगभग सभी तरह की वेबसाइट जैसे: NGO, ट्रांसपोर्टर, स्कूल, हॉस्पिटल, व्यापार आदि की Website बहुत कम निवेश में आसानी से बना पाएंगे।

चलिए अब वेबसाइट बनाने की जानकारी को पढ़कर समझते है।

Website कैसे बनाये?

नमस्कार दोस्तों,

मेरा नाम भूपेन्द्र है और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि यदि आप इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ेंगे तो आप आसानी से सभी प्रकार की Website बनाना सीख जाएगें।

इस Page पर दी गयी Website बनाने की जानकारी आपको पसंद आएगी क्योंकि :-

  1. Website बनाने की जानकारी Step by step विस्तार में दी गयी है।
  2. यह जानकारी समय-समय पर Update की जाती है इसलिए आपको Up-to-date जानकारी मिलती हैं।
  3. इस पेज की जानकारी में Website बनाने के लिए सबसे प्रसिद्ध Platform का उपयोग किया है।
  4. यदि Website बनाने में कोई भी समस्या आती है तो हम उसका समाधान प्रदान करते है।

चलिए अब वेबसाइट बनाने की जानकारी पढ़कर समझते है।

Website बनाने के लिये आपको नीचे दिए गए निम्न Steps follow करने होते है।

नोट :- यदि आपके पास वेबसाइट बनाने का समय नहीं है तो आप हमे संपर्क करके अपनी जरूरत के अनुसार प्रोफेशनल वेबसाइट बनवा सकते है हमसे संपर्क करने के लिए WhatsApp No. +917974905513 पर सदेंश करे।

1. CMS Platform का चुनाव करे

आज से 10-15 साल पहले Websites बनाने के लिए  HTML और CSS coding का उपयोग किया जाता था इसलिए उस समय Website बनाना बहुत कठिन और समय लगने वाला कार्य था।

लेकिन अब Content Management System (CMS) की मदद से Website बनाना बहुत आसान हो गया हैं।

CMS platforms की मदद से बहुत कम समय और बिना तकनीकी ज्ञान के कोई भी व्यक्ति Website बना सकता हैं।

वैसे तो Website बनाने के लिए अनेक CMS Platforms है जैसे : WordPress, Drupal, Joomla, Square Space आदि लेकिन अधिकतर Websites बनाने के लिए Wordpress का उपयोग होता है।

Website बनाने के लिए WordPress का उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है।

इनके अलावा भी WordPress का उपयोग करने के अनेक लाभ है इसलिए Website बनाने के लिए WordPress Platform सबसे बेहतर Platform है।

इस पेज पर Website बनाने कि जानकारी में हम WordPress का उपयोग करेंगे।

2. Domain Name और Web Hosting खरीदे

WordPress का चुनाव करने के बाद Website बनाने के लिए हमें Domain Name और Web Hosting की जरूरत होती है।

Domain Name :- Internet पर Website को खोजने के लिए एक Address की जरूरत होती है और इसी Address को हम Domain Name कहते है।

उदाहरण के लिए Facebook Website का Domain name, facebook.com और Google का Domain name, Google.com है।

इसी तरह आपकी वेबसाइट का Domain Name कुछ भी हो सकता है जैसे आपका नाम, आपकी Company का नाम आदि।

उदाहरण के लिए मेरी एक Website का Domain Name (bhupendralodhi.com) मैंने अपने नाम के ऊपर रखा है।

Domain name, Website के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए Domain name का चुनाव बहुत सोच समझकर करना चाहिए।

Web Hosting :- Website अनेक प्रकार की Files जैसे Text, Images, Videos से मिलकर बनती है और इस Data को Server में रखने के लिए जगह की जरूरत होती है और Server में उस जगह को Web Hosting कहते है।

Web Hosting में Website के Store files को Manage करने के लिए आप cPanel या Direct Admin का उपयोग करते है।

आप जरूरत के अनुसार Web hosting कभी भी बदल सकते है इसलिए Website के लिए आप सस्ती और अच्छी Web hosting का चुनाव करें।

शुरुआत में Website के लिए Bluehost सबसे अच्छी Web hosting प्रदान करती है और यदि आपको कोई समस्या आती है तो Bluehost की Support team बहुत अच्छी तरह से आपकी मदद करती है इसलिए आप Bluehost के द्वारा Domain Name और Web Hosting खरीदे।

अब आप Domain Name और Web Hosting की जानकारी समझ गए है।

चलिए अब Web Hosting और Domain Name खरीदकर Website बनाना शुरू करते है।

Domain Name और Web Hosting की कीमत आपकी चाय की कीमत से भी कम होती है।

एक Domain Name सिर्फ 500-1000 रूपये तक में एक साल के लिए मिल जाती है जबकि Web Hosting के लिए आपको 100 रुपये से 500 रुपये प्रति माह तक खर्च करना होता है।

आप Domain Name और Web Hosting किसी भी विश्वास पात्र कंपनी से खरीद सकते हैं।

लेकिन हमारे अनुभव के अनुसार Bluehost सभी तरह की Website के लिए सबसे बेहतर और सबसे कम कीमत में Web Hosting प्रदान करता है।

Bluehost के द्वारा Web Hosting खरीदने पर एक साल के लिए Domain Name मुफ्त मिलेगा।

इस पोस्ट में हम Bluehost के द्वारा Domain Name और Web Hosting खरीदकर Website बनाना सीखेंगे।

Bluehost से Web Hosting और Domain name खरीदे

Bluehost से Domain Name और Web Hosting खरीदने के लिए आपको निम्न Steps को Follow करना होता है।

Step #1. सबसे पहले आपको Bluehost की Official Website पर जाना है।

(Bluehost के द्वारा 63 % Discount पर Rs 199 प्रतिमाह के शुल्क में नीचे दी हुई मेरी Referral Link से खरीदे।)

Referral Link : Buy from Bluehost

यदि Bluehost के होमपेज पर पहुंचने के बाद Web Hosting की कीमत Dollar में दिखती है तो उसको रूपये में बदलने के लिए USD पर Click करके, INR पर Click करना है जैसा नीचे के स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

अगले पेज पर आप Bluehost की Website को INR Currency में देख पाएंगे। यहाँ आपको Get Started बटन पर Click करना है।

Step#2. अगले पेज पर आप Bluehost के Hosting Plan को देख पाएंगे।

आप जरूरत के अनुसार Hosting Plan का चुनाव कर सकते है हम आपको नयी Website के लिए Basic Plan चुनने की सलाह देते है।

Step#3. Hosting plan का चुनाव करने के पश्चात आपको अगले पेज पर Domain name, Search करनी है जो Bluehost hosting के साथ मुफ्त मिलेगी।

Domain box में Domain name दर्ज करके Next पर click करे।

Step#4. अगले पेज पर आपको Bluehost account बनाने के लिए Google account से Sign In करना है।

आप कहते तो Manually, First name, Last name और Email Id आदि की जानकारी दर्ज करके भी Bluehost account बना सकते है।

Bluehost account बनाने की जानकारी दर्ज करके नीचे आपको Hosting plan की जाँच करनी है जँहा आप देख सकते है कि Bluehost के Basic plan जिसकी कीमत 299 रूपये प्रतिमाह है और 3588 रूपये प्रतिवर्ष है जिसके साथ Primary domain मुफ्त मिल रही है।

Hosting plan की जाँच करने के पश्चात नीचे आपको Domain Privacy, Code guard, SEO Tools आदि के Boxes को Uncheck करना है और Tax की जानकारी देखकर कुल रूपये कितने खर्च होने है वह देखना है।

जैसे आप नीचे की फोटो में देख सकते है कि 4233 रूपये कुल कीमत में हमें एक साल के लिए Hosting और Domain name मिल रही है।

नीचे आपको Term and Conditions को स्वीकार करके Submit बटन पर Click करना है।

Step#5. Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आप Payment page पर Redirect होंगे जंहा आप Net banking, Credit card, ATM, या UPI आदि से Payment करके Web hosting खरीद पाएंगे।

Payment करने के पश्चात आपके Bluehost account, Domain name और Web hosting की जानकारी Email से प्राप्त होगी।

अब हमने Web hosting खरीद ली है जिसके साथ हमे Domain name भी मुफ्त प्राप्त हो गया है अब Website design कर कार्य करना आरम्भ करते है।

Website को Design करने के लिए Bluehost के Account में Login करके cPanel में जाना है और cPanel में WordPress को Install करना है।

नीचे की जानकारी पड़कर आप आसानी से cPanel में WordPress को Install कर पाएंगे।

3. WordPress को Install करे

जैसे की हम आपको ऊपर बता चुके है कि अधिकतर Web Hosting के cPanel या Direct Admin में आप एक Click से WordPress को Install कर सकते हैं।

फिर भी हम आपको नीचे Screenshot के साथ cPanel में WordPress को Install करने की जानकारी विस्तार में बता रहे हैं।

cPanel के WordPress को Install करने के लिए निम्न Steps Follow करने होते हैं।

Step#1. सबसे पहले cPanel में Login करे।

Bluehost के द्वारा Web hosting खरीदने के बाद cPanel में Login करने की URL, Username और Password आपको ईमेल के द्वारा भेजा जाता है।

यदि आपको Email प्राप्त नहीं हुआ है तो Web hosting खरीदने के बाद आप 5 Minute इंतज़ार करे क्योकि कभी-कभी ईमेल आने में समय लगता है और यदि 5 Minute के पश्चात भी ईमेल नहीं आता है तो Bluehost customer care Number पर कॉल कर सकते है।

cPanel login URL, Username और Password निम्नानुसार होता है।

यह सब जानकारी प्राप्त होने के बाद आपको cPanel में Login करने वाली URL पर क्लिक करके cPanel Login Page पर जाए।

Login पेज पर Username और Password दर्ज करके Login button पर Click करके आप cPanel मे Login हो जाएंगे।

Step#2. cPanel में Login होने के बाद आपको Softaculous app installer के अंदर WordPress के Icon पर Click करना है।

Step#3. अब अगले पेज पर आप WordPress का Latest version देख पाएंगे।

WordPress के बारे में अधिक जानकरी के लिए आप इस Page पर Ratings, Reviews और Features आदि की Tab में Click करके जानकरी पढ़कर समझ सकते हैं।

अब आपको नीचे Install now button के विकल्प पर Click करना है जैसा आप नीचे के Screenshot में देख सकते है।

Step#4. अगले पेज पर एक Form खुलेगा जिसमें आपको निम्न चीजों को ध्यान पूर्वक भरना है।

Choose Protocol : Protocol दो प्रकार के होते है। http:// और https:// जिसमे आपको https:// का उपयोग करना है।

Domain Name : इस विकल्प में आपको अपना Domain name दर्ज करना है उदाहरण के लिए example.com

In Directory : इस Box को खाली छोड़ना है।

Site Name : आपकी Website किस चीज के बारे में आप उसको Site Name की जगह रख सकते है।

अधिकतर Websites और Blogs का Site name उनकी Domain Name के जैसा होता हैं।

Site Name को हम Site Title भी कहते है जो हम बाद में बदल सकते है इसलिए अभी आप कोई भी Site Name चुन सकते है।

Site Description : इसमें आपको संक्षिप्त में Website की जानकारी भरना है इसको भी हम बाद में बदल सकते हैं।

Site Description को हम Tagline भी कहते है।

Enable Multisite : यदि आप एक WordPress dashboard से एक से अधिक Website को मैनेज करने चाहते है तो इस विकल्प को Enable कर सकते है।

लेकिन आपको अभी इसकी जरूरत नहीं है इसलिए इसको Disable रहने दे।

Admin User name : Username में आप कुछ भी इस्तमाल कर सकते है जैसे अपनी Email id आपका नाम आदि।

Admin Password :  Password को आप मजबूत बनाये ताकि कोई इसको तोड़ न पाए और आपकी Website हमेशा सुरक्षित रहें।

Admin Email : अपनी सक्रिय Email id को इसमें उपयोग करे ताकि Website पर होने वाली प्रतिक्रिया आपको Email को द्वारा प्राप्त होती रहे।

WordPress Dashboard का Password भूल जाने पर आप इस Email के द्वारा Password को Reset भी कर पाएंगे।

इनके अतिरिक्त भी आप इस पेज पर Settings कर सकते है जैसे Login limit define कर सकते है जिससे आपकी Website सुरक्षित होती है।

Advance Settings में आप चाहे तो अभी WordPress की कोई अच्छी थीम का चुनाव भी कर सकते है वैसे Theme को हम बाद में बदलना सीखेंगे तो अभी आप कोई भी Theme का चुनाव कर सकते है।

चलिए अब नीचे Install Button पर Click करे और WordPress को Install करें। जैसे आप नीचे के screenshot में देख सकते हैं।

Install पर Click करने के बाद कुछ समय तक आंतरिक प्रक्रिया चलेगी जिसमे 3 मिनट से 4 मिनट लग सकते हैं। तब तक आपको Wait करना होगा।

प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद cPanel में WordPress Install हो जाएगा और अगले पेज पर WordPress Dashboard में Login करने की जानकारी दिखाई देंगी।

जैसे WordPress Admin login Url और आपकी Domain name जिससे आप अपनी Website को Live देख पाएंगे।

अब हमने cPanel में WordPress को Install कर लिया है और आपकी Website live हो चुकी है लेकिन अभी Website साधारण सी दिखेगी क्योकि इसमें Default Theme, Pages और Articles है।

अब Website को अपनी जरूरत के अनुसार Design करने की बारी आती है। तो चलिए अब WordPress dashboard में login करके वेबसाइट को Customize करना चालू करते हैं।

सबसे पहले WordPress admin login URL के द्वारा WordPress login page पर जाए।

आप  https://example.com/wp-admin के द्वारा भी WordPress login page पर जा सकते हैं।

अब यहां आप Username और Password भरने के बाद आप WordPress dashboard में Login करें।

पहली बार WordPress Dashboard में login करने पर आपका dashboard नीचे के Screenshot के जैसे दिखेगा।

जिसमे Default Theme, Page, Post और Plugins होते हैं। जिनको Delete और Customize करना होता है।

उससे पहले हमें हमे WordPress dashboard में कुछ Settings करनी होती है जिसके लिए

WordPress dashboard में जरूरी Settings करने के बाद आप Website को Professional बनाने के लिए एक अच्छी Themes का चुनाव करके Website पर Setup करते हैं।

4. Theme का चुनाव करें

WordPress पर आपको 27000+ Responsive themes मुफ्त मिलती है।

जिनमे से जरूरत के अनुसार Theme को चुनकर आप Website को Professional, Responsive और आकर्षित बना सकते है।

Website की Themes ही निर्भर करता है कि आप कैसी Website बना रहे हैं।

यदि आपको Social site बनानी है तो आपको Social Theme का चुनाव करना होगा।

यदि आप e-Commerce Website बनाना चाहते है तो आपकी Theme e-Commerce जैसी होनी चाहिए।

और यदि आपको सिर्फ एक Blog बनाना है तो आपकी Website की Theme Blog जैसी होनी चाहिए।

Website पर Theme install और Active करने के लिए नीचे के steps follow करें।

Step#1 – WordPress dashboard में बाये menu में Appearance पर click करने के बाद Theme के विकल्प पर Click करना है।

Themes पर Click करने के बाद अगले Page पर Dashboard में Install Themes दिखेंगी।

अपनी Website के लिए अच्छी Themes चुनने के लिए Add New Button पर Click करें।

जहाँ आपको मुफ्त, Professional Themes मिलेगी। आप जरूरत के अनुसार Theme का चुनाव कर सकते है।

Step#2 – Theme का चुनाव करने के बाद आपको Theme पर Click करना है जिससे बाद Theme के ऊपर Install का विकल्प आएगा उस पर Click करना है।

जैसा आप नीचे Screenshot में देख सकते हैं।

Install पर Click करने के बाद उसी जगह Theme पर Active का विकल्प आएगा जिस पर आपको Click करना है।

जैसा आप नीचे की फ़ोटो में आसानी से देख सकते है।

Active पर Click करने के बाद Theme, Website पर Apply हो जायेगी और Domain name के द्वारा Website पर Theme बदलने का प्रभाव देख सकते हैं।

Theme Active हो जाने के बाद आपकी Website की Design बदल जाएगी।

आप Visit पर Click करके Website पर Theme के बदलाव को देख सकते है।या फिर Domain Name के द्वारा भी Website देख सकते हैं।

Note : आप जब चाहे तब Websites की Theme को जितनी बार चाहे बदल सकते है।

ऊपर आपने Theme को चुनकर Website पर Apply कर लिया है अब आपको Theme को जरूरत के अनुसार Customize करना है।

5. Theme Customize करें

Website की Theme को Customize करके आप बहुत अच्छा बना सकते हैं।

Theme को customize करके आप Website के Site title, Tagline, Colour, Footer Menu, Header Menu, Sidebar, Widgets आदि को Customize कर सकते हैं।

अतः Theme को Customize करने के लिए नीचे के Steps को Follow करें।

Theme को Customize करने के लिए आपको WordPress dashboard में बाये Menu में Appearance के अंदर Customize पर Click करना है।

जिसके बाद आप नए पेज पर Theme Customize कर सकते हैं। जिसमे website के Site title, Tag line, Colors, Widgets, Menu आदि को जरूरत के अनुसार बदल सकते है।

Website की Themes को बदल कर और Customize करने से Website अच्छी दिखेगी और Professional लगेगी।

अब Website के सभी Default Page और Post को मिटा कर नए Posts और Pages को बनाना है।

चलिए नीचे Website में Pages और पोस्ट बनाने की जानकरी समझते है।

6. Website मे Pages बनाये

ऊपर की सभी Settings करने के बाद आप Website में जरूरत अनुसार Pages बना सकते है।

सभी Website में कम से कम Contact Us, About Us, Services, Home, Privacy Policy, और Disclaimer आदि Pages जरूर होते है।

Pages बनाने के लिए WordPress dashboard में बाये तरफ के Sidebar में Pages पर Click करके All pages पर Click करें।

यहां आपको सभी पुराने Default pages delete करके नए Pages बनाने है।

All Pages पर Click करने के बाद सभी Default pages दिखेंगे जिनके नीचे Trash पर Click करके आप Default pages को Delete कर सकते हैं।

नए Pages बनाने के लिए आपको New पर Click करना है जहाँ और अगले Page पर Page Title रखना है और नीचे के box में आप जो भी पेज में लिखना चाहते है वह लिख सकते है।

आप चाहे तो आसानी से Images, Videos आदि को भी Page में जोड़ सकते हैं।

Page तैयार हो जाने के बाद आप Publish button पर Click करके Page को Website पर Publish कर सकते है।

इसी तरह यदि आप Blog बनाना चाहते है तो Post में जाकर Post बना कर नियमित Update कर सकते है।

Blog में आपको नियम से Post करनी होती है और आप सुविधा के अनुसार Blog Post को Front Page या Static Page पर रख सकते है।

7. Website में Post बनाये

Pages बनाने के जैसे ही पोस्ट बनाना भी बहुत आसान है और pages बनाने के लगभग समान है।

Blog में post बनाने के लिए आपको सबसे पहले WordPress Dashboard में post पर click करके All Post पर click करना है।

All Post पर click करने के बाद आपको सभी Default Posts दिखेंगी जिसके नीचे आपको Trash पर click करके Default Post को Delete करना है।

अब आप Default post को Delete करने के बाद new post पर click करके आप आसानी से post बना सकते है।

Post बनाने के लिए भी जैसे pages बनाते है वैसे  Title enter करके नीचे के box में Post की description दे।

Post तैयार हो जाने के बाद Publish Button पर Click करके Post को Publish करें।

उसी तरह आप जितनी चाहे उतनी Posts और Pages अपनी Websites और Blogs में बना सकते है।

अब आप WordPress Dashboard में सभी चीजें अपने हिसाब से जरूरत अनुसार बदल सकते है।

8. Plugin Install करे

बिना Coding के कोई भी अतिरिक्त कार्य करने के लिए आपको plugins की जरूरत होती है।

जैसे :- Social Share Buttons लगाने के लिए या Spam Comments रोकने के लिए आदि।

आप जरूरत के अनुसार Plugin लगा सकते हो और नए features का मजा website पर ले सकते है।

Website dashboard में plugin install करने के लिए नीचे के steps follow करने होते हैं।

सबसे पहले Dashboard में Plugin पर click करने के बाद all plugin के button पर click करे।

यह आपको सभी Defults Plugins दिखेंगे उनको आप चाहे तो Defults Plugins को Delete कर सकते है।

उसके बाद आप जरूरत के अनुसार Plugin को Search करके Pluginके ऊपर Install Now Button पर Click करके Install करें।

Plugin install होने के बाद आपको Plugin को active करने के लिए active के button पर click करके Plugin को Active करे।

कुछ Plugins में Settings करने की जरूरत नही होती है लेकिन कुछ Plugins में Settings करने की जरूरत होती है।

उसके लिए Settings पर Click करके Plugin की Settings करें।

Plugin की settings करने के बाद आप Plugin की सेवाओं का लाभ ले सकते है।

इसी तरह आप Website को पूरी तरह customize कर सकते है।

अब आप  WordPress website बनाना सीख गए हैं।

लेकिन अभी भी Website में आप अनेक प्रकार की Customization कर सकते है जो आप experience से सीखेंगे।

Offer:- किसी भी तरह की वेबसाइट कम से कम खर्च में बनवाने के लिए हमे WhatsApp No. 07974905513 पर संपर्क करे।

1. वेबसाइट बनाने के लिए क्या-क्या जरुरी है?


वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप और इंटरनेट होना आवश्यक है

2. क्या बिना Coding के वेबसाइट बनाई जा सकती है?


जी हाँ आप CMS Platforms जैसे WordPress, Laravel और Joomla का उपयोग करके बिना Coding ज्ञान के किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते है

3. वेबसाइट बनाने के बाद गूगल में कैसे आएगी?


वेबसाइट को Google में रैंक करने के लिए आपको SEO करने की जरूरत होती है जिसमें समय लगता है आप Google Ads के द्वारा भी Website को Google में पहले पेज पर दिखा सकते है

4. वेबसाइट बनाने में कितना पैसा लगता है?


वेबसाइट अनेक प्रकार की बनाई जाती है और सभी अलग-अलग खर्च आता है उदाहरण के लिए आप एक News वेबसाइट 5000 में बना सकते है लेकिन एक E-commerce Website बनाने में कम से कम 10000 का खर्च आता है।

5. वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए


वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको कोई Product या Service लोगो को बेचनी होती है और Google AdSense का उपयोग करके भी आप आसानी से Website से पैसे कमा सकते है।

6. क्या मोबाइल से वेबसाइट बनाई जा सकती है?


यदि आपको WordPress चलना आता है आप मोबाइल के द्वारा भी आसानी से Website बना सकते है लेकिन कुछ कार्य करने के लिए आपको कभी कभी कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत भी पड़ेगी।

आशा है वेबसाइट बनाने की जानकारी आपको पसंद आयी होगी और इसको पढ़कर आप आसानी से वेबसाइट बना पाएंगे।

वेबसाइट बनाते समय कोई भी समस्या आती है तो आप कमेंट में उसका हल पूछ सकते है।

यदि वेबसाइट बनाने की जानकारी आपको पसंद आयी है तो इसे फेसबुक, ट्विटर और लिंकेडीन आदि पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Exit mobile version