Site icon HTIPS

YouTube से पैसे कैसे कमाए | 2024 में YouTube से पैसे कमाने का आसान तरीका

Youtube से पैसे कैसे कमाए

दुनिया के लगभग 40% लोग YouTube से पैसे कमाने के बारे में सोचते है लेकिन सिर्फ 10% लोग YouTube से पैसे कैसे कमाए की जानकारी को इंटरनेट पर खोजना शुरू करते है और आप उन 10% व्यक्तियों में से एक है।

ख़ुशी की बात यह है कि YouTube से पैसे कैसे कमाए यह जानकारी खोजते हुए आप सही पेज पर आ गए है क्योंकि इस पेज पर मैंने YouTube से पैसे कैसे कमाए की समस्त जानकारी दी हुई है जिसको पढ़कर कोई भी व्यक्ति YouTube से पैसे कामना शुरू कर सकता है।

तो चलिए YouTube से पैसे कैसे कमाए की जानकारी को पढ़कर समझते है।

YouTube से पैसे कैसे कमाए

वैसे तो इंटरनेट पर YouTube से पैसे कैसे कमाए की जानकारी के बारे में अनेक Articles और Videos मिल जाएंगे लेकिन इस पेज पर दी गयी जानकारी पूर्णतः सत्य है इसलिए इस आर्टिकल को पढ़कर आपको सफलता प्राप्त करने में कम समय लगेगा।

Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps Follow करने होते है।

1. Videos के लिए Niche (विषय) का चुनाव करे

आपको Videos बनाने के लिए एक Niche की जरूरत होती है।

आपकी Hobby के ऊपर वीडियो बनाना बेहतर होगा। क्योंकि आपको जो चीजें पसंद है उसके ऊपर आप सबसे बेहतर वीडियो बना पाएंगे।

  1. यदि आप बाथरूम में गाना गाते है तो लोगो को पता चलना चाहिए कि आप गाना गा सकते है मतलब आप Youtube पर गाना के Videos बनाकर पैसे कमा सकते है।
  2. किसी विषय में आप पढ़ाते है और छात्रों को जल्दी समझ आ जाता है तो आप Youtube पर टीचर बना के Study से संबंधित वीडियो बना सकते है।
  3. आपको तकनीकी का अच्छा ज्ञान है तो तकनीकी के ऊपर वीडियो बना सके है।
  4. Gaming पसंद है तो आप Games के ऊपर Videos बना है आदि।

इस तरह आपकी Hobby का Youtube से पैसे कमाने में बड़ा हाथ हो सकता है।

आप चाहे तो अन्य किसी टॉपिक का चुनाव भी YouTube Niche के लिए कर सकते है जैसे:- Mobile Reviews, Tech Tips, Blogging, Comedy, Business, Health, Life आदि।

2. Channel बनाए

Youtube पर वीडियो बनाने के लिए Niche का चुनाव करने के पश्चात आपको Youtube पर Channel बनाना होता है।

Youtube पर Channel बनाना बहुत आसान कार्य है लेकिन इस पेज पर हम समस्त जानकरी विस्तार से देना चाहते है इसलिए प्रत्येक छोटे से छोटे स्टेप की जानकारी इस पेज पर दी हुई है।

सबसे पहले आपको YouTube की Official Website पर जाकर Google Account से Login करे। यदि Google Account नही है तो पहले Google Account बनाए

Youtube के मुख्य पेज पर दाये हांथ के ऊपर के कोने में Sign in Button पर click करना है।

अगले पेज पर Google Account के Username को दर्ज करके Next पर क्लिक करना है।

Next पेज पर आपको Google Account के Password को दर्ज करना है और आगे बढ़ना है।

Youtube की वेबसाइट पर आप Google Account से लॉगिन कर चुके है।

अब आपको Youtube Channel Create करना है जिसके लिए प्रोफाइल के चिन्ह पर क्लिक करके Create a Channel पर Click करे।

अगले पेज पर आपको Get Started पर Click करके आगे बढ़ना है।

अब आपको Youtube Channel का नाम Google account के नाम के जैसा रखना है तो पहले Select पर क्लिक करे।

यदि आप किसी अन्य नाम के द्वारा Youtube Channel बना चाहते है तो Custom Name को Select करे।

अगले पेज पर आपको अपने Youtube Channel का नाम दर्ज करना है और Create Button पर Click करना है।

अब आपका Youtube Channel बन गया है जिसका सन्देश आपको अगले पेज पर दिखेगा।

इस Nice Work सन्देश के नीचे Scroll करने पर आपको Upload बटन दिखेगा जिसमे आपको Youtube Channel के Icon को Upload करना है।

नीचे Scorll करने पर आपको Youtube channel की जानकारी दर्ज करनी है जिसमे Channel पर कैसे Videos Upload करेंगे वह जानकारी शेयर कर सकते है।

थोड़ा और नीचे Scroll करेंगे तो आपको कुछ Links Add करने का विकल्प दिखेगा जहा आप अपनी Website और Social Media जैसे Facebook, Twitter और Instagram जैसे Pages को जोड़ कर नीचे Save and Continue के Button पर Click करे।

अगले पेज पर आपके Youtube Channel का Dashboard दिखेगा, जंहा आप Channel में बदलाव कर सकते है, Videos Upload कर सकते है और Channel की सभी चीजों को Manage कर सकते है।

इस तरह आप आसानी से Youtube Channel बना सकते है Dashboard से Channel को Manage कर सकते है।

3. Youtube पर Videos Upload कैसे करे

अब आपका Youtube Channel बन गया है अब आपको Youtube Videos बनाना शुरू करना है ताकि नियमित रूप से आप यूट्यूब पर Videos Upload कर सके।

Video बनाने के लिए आप अपने मोबाइल का उपयोग कर सकते है और आसानी से Videos बना सकते है।

Videos बनाने के बाद उसे Youtube पर अपलोड करने से पहले Edit जरूर करना है जिससे आपके Video की गुणवत्ता अच्छी जो जाये और लोग आपके Videos को पसंद करे।

Videos को Edit करने के लिए आप Filmora और Kinemaster जैसे Software का उपयोग कर सकते है जो कि Mobile के लिए भी उपलब्ध है।

सभी के Videos में Background Noise आती है जिसको हटाने के लिए Audacity के जैसे Software का उपयोग कर सकते है।

Youtube पर Channel बना लेने के बाद Videos Upload करना बहुत आसान है। फिर भी हम नीचे Youtube पर Videos Upload करने की जानकारी शेयर की हुई है।

Youtube पर Videos Upload करने के लिए आपको नीचे के Steps Follow करने होते हैं।

सबसे पहले Youtube की Official Website पर जाकर Youtube Account में Login करें।

Youtube Account में Login करने के बाद Youtube Channel में जाना है।

जहा ऊपर दाये तरफ Upload Button पर Click करना है।

Upload पर Click करने के बाद Select पर Click करना आप Local Computer की File को चुन सकते है।

Video को चुनते ही वह Youtube पर Upload होने लगेगा। उसके बाद Video का Title और Description लिखकर Publish बटन पर Click करना है।

Video Publish हो जाने के बाद आप Youtube पर कही भी और कभी भी देख सकते है।

4. Youtube Videos को Monetize करे

Youtube से पैसे कमाने के लिए आपके Youtube Videos लोगो को पसंद आना जरुरी है

यदि आपको Videos को हजारो लोग देखने लगते है और आपके चैनल को Subscribe करते है तो आप जल्द ही Youtube Channel को Monetize करके पैसा कामना शुरू कर पाएंगे

A). Adsense

YouTube Channel को Adsense के द्वारा Monetize करने के लिए कुछ नियम व शर्ते है जो निम्नानुसार है।

Google ने Youtube Videos की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए और खराब Videos को Youtube से कम करने के लिए Youtube Monetisation के नियम को कठिन कर दिया है।

अब Youtube Channel Monetize करने के लिए Youtube Channel पर में कम से कम 4000 घण्टे Watch Time और 1000 Subscriber का होना जरूरी हैं।

नोट :- अगर आपके Videos उपयोगी और अच्छे है तो आपके videos लोगो को पंसद आएंगे और आपके Youtube Channel पर 4000 Watch time और 1000 Subscriber होने में अधिक समय नही लगेगा।

जैसे ही आपका Youtube Channel दोनों शर्तो को पूरा करता है तो आप Youtube Videos Monetize कर सकते हैं।

Youtube Channel को Monetize करना बहुत आसान है और जिसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होता है।

1. सबसे पहले Youtube Account में Login करना होता है और Youtube के मुख्य पेज पर Youtube Channel के Profile Photo पर Click करना होता हैं।

2. Youtube Account के Profile Photo पर Click करने के बाद आपको Create Studio का विकल्प देखेगा उस पर Click करना है।

3. अब आपको Screen के बाये Menu में Channel के विकल्प पर Click करके Status and Features के विकल्प पर Click करना है।

4. अब अगले पेज पर आपको Monetize का विकल्प दिखेगा जिसमे आपको Enable के विकल्प पर Click करना है।

अब अगले पेज पर कुछ Monetisation के Rules और Steps दिए गए जिनको follow करना है यदि आपका Youtube Channel 4000 घण्टे Watch Time और 1000 Subscribe वाले नियमो को पूरा करता है। नीचे के Steps को पूरा करें।

5. इस Steps में आपको सबसे पहले Youtube के सभी Term और Conditions को स्वीकार करना है जिसके लिए Start Button पर Click करना है।

अगले पेज पर सभी Term और Conditions को पढ़कर Box पर Click करे और Accept Button पर Click करें।

6. अब इस Step में आपको Adsense के लिए Signup करना है और यदि आपके पास पहले से Adsense Account है तो आप उसे भी Youtube से जोड़ सकते है।

इसके लिए Start पर Click करें और अगले पेज पर Next button पर Click करें जिससे आप Adsense Singup पेज पर पहुच जायेगे।

यदि आपके पास Adsense Account है तो Login करके आप Youtube Channel को Adsense से लिंक कर सकते हैं।

यदि आपके पास Adsense Account नही है तो आप Sign up करके अपनी सामान्य सी जानकरी को भरके Adsense Account बना सकते हैं।

7. अब Adsense Account से Youtube को Link करने के बाद आपको Youtube पर कौन से विज्ञापन दिखाने है उसका चुनाव करना हैं।

जिसके लिए Start पर Click करके विज्ञापन का चुनाव करें।

8. अब आपको कुछ समय के लिए Wait करना है जिस समय मे Youtube team आपके Channel को जांचेगी और यदि आपका Channel Youtube के सभी शर्तो को पूरा करता होगा तो आपके Youtube Videos Monetize हो जायेगे।

जिसका Email आपकी Gmail Account में आएगा और यदि आपका Youtube Channel किसी शर्त को पूरा नही करता होगा तो आपके Monetization की Request को Cancel कर दिया जाएगा।

Youtube Channel Monetise हो जाने के बाद आपके Youtube Videos में विज्ञापन आने लगेंगे और उसके पैसे आपके Adsense Account में दिखेंगे। जिन्हें आप आसानी से Wire Transfer के द्वारा बैंक खाते में भेज सकते हैं।

Youtube Videos से पैसे कमाने के कुछ और भी तरीके है जो नीचे दिए गए है

B). Affiliate Marketing

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में Affiliate marketing पहला सबसे अच्छा तरीका हैं।

इससे आप लाखो रुपये हर महीने भी कमा सकते है ऐसे लाखो लोग है जो इस तरीके से पैसे कमाते हैं।

Internet पर अनेक ऐसी Companies है जो Affiliate Program के द्वारा Publishers को पैसे कमाने के अवसर देती हैं।

जैसे :- Amazon, Flipkart, ShareAsale, CJ आदि।

Youtube के द्वारा Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न Steps को Follow करना होता है।

1. सबसे पहले अपने Videos से सम्बंधित Products का चुनाव करना होता हैं।

2. चुने हुए Products के लिए बेहतर Company के Affiliate Program को join करना होता है।

3. Affiliate Account से Products की Refferal Link को Generate करना होता है।

4. Products की Referral Links को Videos की Description में जोड़ना होता है।

5. अब अपने Videos में Products के बारे में बताना होता है और Description की लिंक से खरीदने की सलाह देनी होती है।

यदि आपके Subscribers और Viewers Products को Referral Link से खरीदते है तो आपको अच्छा Commission मिलेगा।

Commisson में मिला पैसे आपके Affiliate Account में आता है जिसको आप Bank Account में भेज सकते हैं।

यदि आप एक Youtuber है या Youtuber बनकर पैसे कमाना चाहते है तो यह Method आपके लिए बहुत बढ़िया है।

आपको Affiliate Marketing का उपयोग YouTube Videos से पैसे कमाने के लिए जरूर करना चाहिए।

C). Sponsored Videos

आपके Videos लोगो को पसंद आते है तो आप Sponsored Videos को स्वीकार करके लाखो रुपये कमा सकते हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए Youtube channel पर कम से कम 5000 Subscriber होना जरूरी है।

इसमें शुरुआत में पैसा कम मिलता है क्योकि कम Subscriber होने से आपके Videos को कम लोग देखते हैं।

जितने अधिक Subscribe आपके Channel पर होंगे उतने अधिक पैसे आप इस तरीके से कमा सकते हैं।

Sponsored Videos से पैसे कमाने के लिए अपनी Contact Details को Youtube Channel की Description में डालना है।

जिससे लोग जो आपके Channel पर Sponsored Videos डालना चाहते है वह आपसे Contact कर सकेंगे।

Sponserd Video के पैसे की बात आप उनसे करके Subscriber के अनुसार पैसों को मांग कर सकते हैं।

Deal होने के बाद आप Video को Channel पर Publish करके पैसे कमा सकते हैं।

Note : नकारात्मक या गलत जानकारी वाले Videos share न करे।

इससे Youtube Channel के subscriber कम होगें और लोग आपके Videos को देखना बन्द करेंगे।

D). Sell Digital Products

Videos बनाकर लोगो को कुछ भी सिखाते है तो उसी विषय पर PDF, Audio clips जैसे Digital Product बनाकर भी Sell करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको Videos से सम्बंधित Topics की जानकारी विस्तार में लिखकर eBook बनानी है eBook बन जाने के बाद आप Subscriber को eBook के बारे में जानकारी देकर कर खरीदने को बोलना है यदि eBook आपके Subscriber और Viewers के काम की होंगी तो वह जरूर खरीदेंगे।

यदि eBook सिर्फ 200 रुपये में बेचते है और eBook को 1000 लोग खरीदते है तो एक ebook से आप 2 लाख रुपये कमा सकते हैं।

इस प्रकार Digital Products Sale करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

E). Ask for Donation

यदि आप मुफ्त में Videos बनाकर लोगो को काम की चीजें सिखाते है तो प्रोत्साहन रूप से अथवा मदद के लिए आप लोगो से Donation के लिए बोल सकते है।

जिन लोगो को आपके Videos पसंद होंगे वह लोग पैसे Donation के रूप में जरूर देंगे।

आपके Channel के Subscribers और Videos के Viewers से Donation लेने के लिए आप PayPal, UPI, Paytm, Phone Pe और Google Pay का उपयोग कर सकते हैं।

अभी जानकारी समाप्त नही हुई है नीचे हमने Youtube से संबंद्धित प्रश्न-उत्तर दिए है भविष्य में जो आपके दिमाक में उठ सकते है।

Youtube से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

यदि आप Youtube से पैसे कामना शुरू करना चाहते है तो नीचे Youtube से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जिनको ध्यान से जरूर पढ़कर समझे।

1. YouTube पैसे क्यों देता है?

Google ने YouTube का Platform तो बना दिया था लेकिन YouTube पर सभी लोगो की जरूरत के अनुसार अलग-अलग प्रकार के Videos बनाकर Upload करना बहुत बड़ा काम था।

यह काम अकेले Google की Team के द्वारा किया जाना सम्भव नही था।

इस बड़े काम को करने के लिए Google ने YouTube को खुला Platform बनाया ताकि सभी लोग YouTube Channel बनाकर Videos Upload कर सके।

विज्ञापन की कमाई का कुछ हिस्सा YouTubers को देना चालू किया है ताकि लोग पैसे मिलने कि वजह से अधिक से अधिक और अच्छे videos पर Upload करें।

Youtube पर Videos बनाकर upload करने से लोकप्रियता मिलने के साथ-साथ Youtubers को अच्छे पैसे भी मिलते हैं।

इसलिए लोग अलग-अलग Topics पर अच्छे से अच्छे videos बनाकर upload करते है। जिसकी वजह से आज YouTube पर सभी विषयों पर अनेक videos उपलब्ध हैं और YouTube एक लोकप्रिय Website बन चुकी हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर YouTube से कितना पैसा कमाया जा सकता है। तो चलिए Youtube से कितना पैसा कमाया जा सकता है इस बात को भी समझ लेते हैं।

2. YouTube पैसे कमाने का अच्छा तरीका क्यों है?

वैसे तो YouTube पैसा कमाने का अच्छा तरीका होने के अनेको कारण है लेकिन हम यह सिर्फ मुख्या करने को समझेंगे

Zero Investment : YouTube पर काम करने के लिए आपको एक रुपये भी किसी को नही देना है यह बिल्कुल मुफ्त में में शुरू किया जा सकता है।

यदि हम बात करे अन्य तरीकों से पैसे कमाने की जैसे Blogging या Dropshipping तो इन सभी पैसे कमाने के तरीकों में आपको कही न कही निवेश की जरूरत होती है।

अतः यह एक मुख्य कारण है कि Youtube, online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

Easy Work : Websites, Blog और अन्य कोई online पैसे कमाने के तरीके में आपको बहुत मेहनत करनी होती है उसके पश्चात आप पैसे कमा पाते है।

जैसे वेबसाइट या ब्लॉग पर SEO Friendly Articles लिखना और Blog को SEO Friendly बनाना आदि जो कि बहुत कठिन काम होता है।

लेकिन Youtube पर आपको सिर्फ और सिर्फ अच्छे Videos Upload करने होते है और Video की Quality की वजह से Videos को लोग देखने लगते है और आपकी Earning शुरू हो जाती है।

Work From Home : Youtube पर काम करने से आप परिवार के बीच रहकर काम कर सकते है। Youtube पर काम करने के लिए आपको कही जाने की कोई जरूरत नही है।

लेकिन यदि आप कोई दूसरा कार्य करते है जैसे व्यापार, नौकरी आदि तो उसमें आपको घर से दूर रहकर कार्य करना होता है।

Own Boss : Youtube पर काम करके आप अपने boss होते है जितना काम करना उतना काम कर सकते है।

Youtube पर काम करने के लिए सिर्फ Youtube के Term और Conditions को Follow करना होता है।

किसी भी दूसरे व्यक्ति के निर्देश नही मानने होते आप सभी काम अपने हिसाब से कर सकते है।

नौकरी में आपको Boss के निर्देशों का पालन करना होता है और Boss के अनुसार कार्य करना होता है।

अब आप सोच सकते है कि Youtube से पैसे कमाने वालो की जिंदगी कितनी आराम दायक होती हैं।

3. YouTube से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?

YouTube से पैसे कैसे कमाये कि जानकारी जानने से पहले सभी लोगो के मन मे यह सवाल जरूर आता है कि Youtube पर काम करके कितने पैसे कमाए जा सकते हैं।

इसको समझने के लिए भारत के कुछ प्रसिद्ध Youtuers और उनकी Income के बारे में जानते हैं जिसको पड़कर आप समझ जायेंगे की Youtube से कितना पैसा कमाया जा सकता है।

BB Ki Vines :

BB ki Vines, Channel Asia के सबसे प्रसिद्ध Youtube Channels में से एक है। जिसको Bhuvan Bam ने 21 जून 2015 को बनाया था।

BB Ki Vines के Videos बहुत ही आकर्षित, रोमांचक और गुणवत्ता से भरे हुए है।

जिसकी वजह से लोगो ने इसको बहुत अधिक पसंद किया है।

एक साल में ही इस Channel के 1 लाख Subscriber हो गए थे जो कि किसी भी Channel के लिए बहुत उन्नति का कार्य है।

आज के समय मे BB की Vines पर लगभग 7.5 Million+ Subscriber और 1 Billion+ views है।

BB की Vines, Channel से Bhuvan Bam लगभग 54 लाख रुपये हर साल कमा लेते हैं।

Technical Guru ji :

Techniacl Guruji Channel की शुरुआत 18 Oct 2015 में हुई थी जिसके निर्माता Goruav Choudhary है।

Gourav Sir  भारतीय है लेकिन वह पूरी तरह Dubai में रहने लगे हैं लेकिन भारत और भारतीय लोगो के लिए उनके मन मे आज भी प्यार समुद्र में पानी के जैसे भरा हुआ है।

Gourav sir, Technical Guruji Channel के द्वारा लोगो को technical चीजो के बारे में जानकरी प्रदान करते है जो लोगो के बहुत काम मे आती है जिसकी वजह से यह भी जल्दी प्रसिद्ध हो गया है।

आज के समय मे Technical Guruji Channel पर लगभग 59 लाख+ Subcriber और 54 करोड़+ Views है।

Technical Guruji Channel की लोकप्रियता देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि यह Channel 2 लाख रुपये से अधिक हर महीने कमाते होंगे।

My Smart Support :

यह Channel 26 जुलाई 2012 में Dharmendra Kumar के द्वारा बनाया गया था।

इस channel पर Youtube पर सफल होने के तरीके बताए जाते है, Products के review और unboxing भी कि जाती है।

आज के समय मे My Smart Support Youtube Channel पर 7 लाख+ Subscriber और 57 लाख+ Views है।

इस Youtube Channel से Dharmendra Kumar हर महीने लगभग 2 लाख रुपये से अधिक रुपये कमा लेते हैं।

TsMadaan :

TSMadaan Channel लोगो को तरीके से English सिखाता है। इसकी शुरुआत 30 अगस्त 2018 Awal के द्वारा हुई है।

आसान तरीके से English सीखने के कारण यह ब्लॉग भी बहुत प्रसिद्ध है। इस Channel पर बबहुत आसान तरीके से Engilsh सीखने के लिए गुणवत्ता भरे Videos Upload किये जाते है।

आज के समय मे Tsmadaan Youtuube Channel पर 42 लाख+ Subcriber और 41 करोड़+ Views है।

इस चैनल की महीने की कमाई भी लगभग 2 लाख से अधिक है। इस Channel पर Earning के बारे में Fix जानकरी अभी तक शेयर नही की गई है।

Technical Dost :

Technical Dost, Channel की शुरुआत 11 जून 2016 में Hitesh कुमार जी के द्वारा की गई है।

Technical dost नाम से समझ सकते है इस Channel पर Technical चीजो के बारे में जानकरी प्रदान की जाती हैं।

इनके Channel की एक खाश बात यह है कि ये Technical चीजो को Funny तरीके से बताते हैं।

यही वजह है कि Technical Dost लोगो को बहुत पसंद है और उतने कम समय में Technical Dost Channel पर 7 लाख+ Subscriber और 4 करोड़ से अधिक Views है।

Technical Dost Channel की मदद से Hitesh Kumar लगभग 1 लाख रुपये हर महीने कम लेते होंगे।

इन Youtube Channels के अलावा भी कई ऐसे Youtuber है जो हर महीनों लाखो रुपये कमाते हैं।

इन सभी Channel की कमाई के बारे में जानकर आप समझ सकते है कि Youtube से कितने पैसे कमाए जा सकते है।

4. YouTuber बनने के लिए जरूर सामग्री

हम सभी जानते है कोई भी काम शुरू करने के लिए कुछ न कुछ उपकरण की जरूरत जरूर होती है और Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न चीजो की जरूरत होती है।

Video Recorder Device :

Videos बनाने के लिए आपको कैमरे के जरूरत होती है क्योंकि उसके बिना आप Videos नही बना सकते हैं।

तो यदि आपके पास एक अच्छा कैमरा है तो बहुत अच्छी बात है।

परन्तु यदि आपके पास कैमरा नही है और ना ही आप कैमरा खरीद सकते है तो आप Smartphone के कैमरे का उपयोग करके भी Videos बना सकते हैं।

आप कैमरा खरीदना चाहते है तो Canon EOS 24.1 DSLR खरीद सकते है।

Voice Recorder Device :

Videos बनाने के लिए दूसरी उपयोगी सामग्री Voice Recorder device (Microphone) है क्योकि आ

वाज भी Record करनी होती है जिसके लिए आपको एक माइक (Microphone) की जरूरत होती हैं।

यदि आप मोबाइल से आवाज Record करना चाहते है तो यह आप कर सकते है लेकिन मोबाइल से record की गई आवाज में Noise होती है।

Videos में Noise लोगो को पंसद नही आएगी क्योकि यह लोगो को Disturb करती है और ऐसे में आपके Videos लोग कम पसन्द करेंगे।

इसलिए आपको अपने Budget के अनुसार एक अच्छा माइक जरूर खरीद लेना चाहिए।

हम अपने Videos के लिए Boya By M1 Mic का उपयोग करते है जो बहुत सस्ता भी आता है।

लाइट (Optional) :

Videos की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए आपको Video बनाने वाली जगह पर लाइट को अच्छे से maintain करना होता है।

जिससे Videos में कम या अधिक लाइट की वजह से videos की गुणवत्ता खराब न हो।

इसके लिए आपको Videos बनाने वाली जगह पर एक अच्छी लाइट का उपयोग करना चाहिए।

आप बिना लाइट के भी वीडियो बना सकते है लेकिन यदि आप कमरे के अंदर वीडियो बनाते है तो बिना लाइट में बनाये गए वीडियो की गुणवत्ता अच्छी नही होती है।

इसलिए यदि आप Videos को Professional बनाना चाहते हैं तो एक अच्छी light को खरीदना चाहिए।

जो आपके Videos को बेहतर बनाएगी और लोग आपके Videos को अधिक पसंद करेंगे।

कम पैसे में Lights खरीदने के लिए आप Portable LED Ring खरीद सकते है।

Tripod (Optional) :

जब आप Videos बनाते है तो Videos बनाने के लिए कैमरे को एक जगह fix करने के लिए Camera स्टैंड की जरूरत पड़ती है।

यदि आप Videos बनाने के लिए Mobile का उपयोग करना चाहते हैं तो आप Mobile को Fix करने के लिए Mobile भी स्टैंड खरीद सकते हैं।

अच्छे Videos को बनाने के लिए लाइट को अच्छे से Fix करने के लिए आप चाहे तो लाइट स्टैंड भी ख़रीद सकते हैं।

Tripod में आप Adustable Alloy Tripod खरीद सकते है जिसकी कीमत 400 रूपये से भी कम है

Video Editing Device :

Videos बना लेने के बाद उसको अच्छा बनाने के लिए आपको Videos को edit करना बहुत जरूरी होता है।

जिसके लिए आपको एक Computer की जरूरत होती है जिससे आप Videos को बहुत अच्छा बना पाएंगे।

यदि आपके पास Computer नही है तो आप Mobile के द्वारा भी Videos को Edit कर सकते हैं।

Youtube पर ऐसे भी Youtubers है जो Mobile से Videos Edit करके काफी प्रसिद्ध है और लाखों रुपये हर महीने कमाते हैं।

Editing Software (महत्वपुर्ण) :

वीडियो बना लेने के बाद आपको वीडियो को Edit करने के लिए Software की जरूरत होती है।

Technology के बढ़ जाने की वजह से Videos Edit करना बहुत आसान हो गया है और Internet पर Mobile या Computer से Videos Edit करने के लिए बहुत अच्छे free और paid software उपलब्ध है।

Software: Promo Video Editor, Premiere Pro, Filmora, Sony vegas, Cyberlink Power Director इत्यादि।

Internet Connection (महत्वपूर्ण) :

Videos को edit करने के बाद Youtube Channel पर Upload करने की जरूरत होती है जिसके लिए Internet Connection की जरूरत होती है।

JIO के आ जाने के बाद Internet Connection आज के समय मे सभी के Mobile में है इसलिए इसकी चिंता करने की जरूरत नही हैं।

यदि फिर भी आपके पास Internet Connection नही है तो आप किसी पास के Cyber Cafe पर जाकर यह कार्य कर सकते हैं।

हमारे हिसाब से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका Blogging है जिसकी जानकारी समझने के लिए Blogging कैसे शुरू करे पोस्ट को पढ़े।

उम्मीद हैं आपको YouTube से पैसे कैसे कमाए की जानकारी पसंद आयी होगी यदि आपको YouTube से पैसे कैसे कमाए की यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Exit mobile version