Site icon HTIPS

वनरक्षक परीक्षा सिलेबस

Vanrakshak Exam Syllabus

आप वन रक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और वन रक्षक सिलेबस पढ़ना चाहते हैं तो आप एकदम सही पेज पर आये हैं।

इस पोस्ट में आपको परीक्षा के लिए जरूरी वन रक्षक परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस मिल जाएगा।

मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से वन रक्षक के लिए नए पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं इक्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और नीचे दिए गए सिलेबस को पढ़कर आसानी से तैयारी कर सकते है।

वन रक्षक परीक्षा सिलेबस

वन रक्षक परीक्षा में 5 विषय से प्रश्नो को पूछा जाता हैं।

  1. सामान्य गणित
  2. सामान्य विज्ञान
  3. सामान्य ज्ञान
  4. सामान्य हिंदी
  5. सामान्य अंग्रेजी

प्रत्येक विषय से 20 नंबर के 20 प्रश्न आते हैं और कुल 100 नम्बर के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न पूछे जाते है।

100 प्रश्न को हल करने के लिए 2  घंटे मतलब 120 मिनट का समय होता है मतलब आपको एक प्रश्न हल करने के लिए लगभग एक मिनट बीस सेकंड का समय मिलता है।

जिसमे आप अपनी तैयारी और ज्ञान के हिसाब से प्रश्नो के हल करने के लिए समय का निर्धारण कर सकते है।

जैसे गणित के प्रश्नो को हल करने के लिए अधिक समय की जरूरत होती है जबकि दूसरे विषय हिंदी या सामान्य ज्ञान आदि विषयो के प्रश्नो के एक मिनट से कम में हल किया जा सकता है।

तो किस विषय के प्रश्नो की कितना समय देना है वह आपको पहले से निर्धारित करना आवश्यक होता है क्योकि परीक्षाओ में प्रश्न तो आसान पूछे जाते है लेकिन समय के आभाव की वजह से हम गलती करके आते है।

तो चलिए अब हम वन रक्षक परीक्षा के सिलेबस को पढ़ते है।

1. सरल गणित

वन रक्षक परीक्षा में पूछे जाना वाला पहला महत्वपूर्ण विषय गणित है यह बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है क्योकि अधिक आवेदक इसी विषय में पीछे रह जाते है इसलिए आप इसकी तैयारी सबसे पहले शुरू करे और जल्दी से इसको अच्छे से तैयार करके दूसरे टॉपिक पर ध्यान लगाए।

गणित में नीचे दिए गए निम्न टॉपिक पूछे जाते है।

अंक गणित :

व्यवहारिक गणित :

बीज गणित :

ज्यामिति :

त्रिकोणमिति :

क्षेत्रमिति :

सांख्यिकी :

2. सामान्य विज्ञान

वनरक्षक परीक्षा में पूछा जाने वाला दूसरा महत्वपूर्ण

3. सामान्य ज्ञान

4. सामान्य हिंदी

5. सामान्य अंग्रेजी

Physical Efficiency Test (PET)

ऑनलाइन पतिक्षा पास करने के बाद आपकी दौड़ होगी जो उम्मीदवार दौड़ पास करेंगे वो ही आगे फिजिकल के लिए जा पाएगें।

Physical Standard Test

एग्जाम पास करने के बाद आपका फिजिकल टेस्ट होगा उसमें आपकी हाइट नापी जाएगी हाइट परफेक्ट होने पर ही आपको आगे के टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा।

दोस्तों आशा करती हूं कि आपको वन रक्षक सिलेबस की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इस सिलेबस को पढ़कर वन रक्षक परीक्षा की पढ़ाई करेंगे।

यदि पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर व्हाट्सप्प पर शेयर जरूर कीजिए।

वन रक्षक परीक्षा के सिलेबस या परीक्षा को लेके कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में पूछे।

Exit mobile version