Site icon HTIPS

MP Patwari Syllabus 2024 in Hindi

MP Patwari Syllabus

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम MP Patwari Syllabus की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं। यदि आपने MP Patwari का फॉर्म डाला हैं तो बिना सिलेबस पढ़े आप एग्जाम क्वालीफाई नहीं कर सकते इसलिए एग्जाम में क्वालीफाई होने के लिए आपको सिलेबस के पैटर्न के आधार पर ही एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए MP Patwari का Syllabus पढ़ते और समझते हैं।

MP Patwari Exam Pattern 2024

MP Patwari की परीक्षा ऑनलाइन होती हैं जिसमें कुल 200 प्रश्नों का प्रश्न पत्र आता हैं प्रत्येक प्रश्न कुल 200 अंकों का होता हैं और परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होती हैं।

MP पटवारी का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा के प्रश्न हाई स्कूल के स्तर के आएंगे।

MP Patwari ऑनलाइन परीक्षा का पेपर दो भाग में आएगा।

भाग (1) में : सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य गणित विषय शामिल हैं।

भाग (2) में : सामान्य ज्ञान (GK) और योग्यता (Aptitude), सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तर्क (रीजनिंग) क्षमता और सामान्य प्रबंधन (मैनेजमेंट) शामिल हैं।

MP Patwari Syllabus 2023 in Hindi

SubjectMarks
Part Aसामान्य ज्ञान (General Knowledge/Science)25
Part Aसामान्य अंग्रेजी (General English)25
Part Aहिन्दी (General Hindi)25
Part Aसामान्य गणित (General Maths)25
Part Bकंप्यूटर ज्ञान (General Computer Knowledge)25
Part Bसामान्य ज्ञान और योग्यता (General Knowledge and Aptitude)25
Part Bसामान्य तर्क क्षमता (General Reasoning Ability)25
Part Bसामान्य प्रबंधन (General Management)25
Total 200
  1. परीक्षा के पेपर में 200 प्रश्न होते हैं।
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  3. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  4. परीक्षा को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

MP पटवारी लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, हिन्दी, सामान्य गणित, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान और योग्यता, सामान्य तर्क क्षमता, सामान्य प्रबंधन जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं।

पटवारी की परीक्षा में 200 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑबजेक्टिव होंगे। यदि आप हिंदी माध्यम से हैं और हिंदी भाषा में परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो MP Patwari Syllabus 2023 in Hindi में देखें। विस्तृत विषयवार पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है।

MP Patwari Syllabus 2023 : Topic Wise

MP PEB पटवारी लिखित परीक्षा के सभी विषयों का सिलेबस निचे दिया गया है। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।

MP Patwari Syllabus in Hindi

सामान्य ज्ञान (General Knowledge / Science)

सामान्य अंग्रेजी (General English)

हिन्दी (General Hindi)

सामान्य गणित (General Maths)

आपके लिए उपहार : Math की Free eBook Download करे

MP Patwari Computer Syllabus 2023

  1. कंप्यूटर की मूल बातें (बीओसी)
  2. ऑपरेटिंग सिस्टम
  3. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
  4. Ram/ROM
  5. Microsoft Office
  6. इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  7. Microsoft Excel

सामान्य ज्ञान और योग्यता (General Knowledge and Aptitude)

सामान्य तर्क क्षमता (General Reasoning Ability)

सामान्य प्रबंधन (General Management)

MP Patwari Syllabus : FAQ’s

Q.1 एमपी पटवारी में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

Ans : एमपी पटवारी सिलेबस में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी सामान्य हिंदी और सामान्य गणित शामिल हैं। पार्ट B में सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान और योग्यता, सामान्य तर्क क्षमता और सामान्य प्रबंधन सब्जेक्ट को मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती सेलेबस के लिए शामिल किया गया है।

Q.2 एमपी पटवारी में कितने पेपर होते हैं?

Ans : एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा में एक पेपर होता हैं।

Q.3 एमपी पटवारी का पेपर कितने नंबर का होता है?

Ans : एमपी पटवारी का पेपर 200 नंबर का होता है।

Q.4 एमपी पटवारी के पेपर का समय कितना होता है?

Ans : एमपी पटवारी के पेपर का समय 3 घण्टे का होता है।

Q.5 क्या एमपी पटवारी में माइनस मार्किंग होती है?

Ans : इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।

उम्मीद हैं आपको MP Patwari Syllabus की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Exit mobile version